24 घंटे में कोरोना के 12 हजार 481 नए मामले, 347 लोगों ने गंवाई जान!

24 घंटे में कोरोना के 12 हजार 481 नए मामले, 347 लोगों ने गंवाई जान!
n 24 hours, 12 thousand 481 new cases of corona, 347 people lost their lives!

 

नई दिल्ली: दिल्ली (Delhi) में पिछले 24 घंटे में कोरोना (Coronavirus) के 12 हजार 481 नए मामले सामने आए हैं. इस दौरान शहर में 347 लोगों ने कोरोना से अपनी जान भी गंवा दी है.
12 अप्रैल के बाद सबसे कम संख्या

दिल्ली स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक पिछले 24 घंटे में 12 हजार 481 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए. दिल्ली (Delhi) में 12 अप्रैल के बाद नए मरीजों की यह सबसे कम संख्या है. पिछले 24 घंटे में ही 13 हजार 583 लोगों ने कोरोना वायरस (Coronavirus) को मात दी और ठीक होकर अपने घरों को लौटे. शहर में इस वक्त कोरोना मरीजों का रिकवरी रेट 92.3% पर पहुंच गया है.
शहर में घट रही है संक्रमण दर

स्वास्थ्य अधिकारियों के मुताबिक दिल्ली में कोरोना (Coronavirus) संक्रमण की दर धीरे-धीरे घट रही है. पिछले 24 घंटों में यह दर घटकर 17.76% पर पहुंच गई है. जबकि अप्रैल में यह 36 प्रतिशत तक पहुंच गई थी. दिल्ली में 14 अप्रैल के बाद यह सबसे कम संक्रमण दर है. पिछले 15 दिनों में दिल्ली में पॉजिटिविटी रेट आधा हो गया है.
अब तक 20 हजार की जान गई

दिल्ली (Delhi) में अब कोरोना के कुल संक्रमितों की संख्या 13 लाख 48 हजार 699 है. इनमें से 12 लाख 44 हजार 880 लोग कोरोना को हराकर ठीक हो चुके हैं. वहीं शहर में इस वक्त कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 83 हजार 809 है. दिल्ली में अब तक कुल 20 हजार 10 लोगों की कोरोना से जान जा चुकी है. दिल्ली में कोरोना (Coronavirus) मृत्यु दर भी घटकर 1.48 प्रतिशत पर पहुंच गई है. जिसे राहत की खबर माना जा रहा है.

ये भी पढ़ें- Arvind Kejriwal ने पीएम मोदी को लिखी चिट्ठी, Corona Vaccine को लेकर दिया ये बड़ा सुझाव
इतने लोगों के हो चुके हैं टेस्ट

दिल्ली (Delhi) में पिछले 24 घंटों में कुल 70 हजार 276 लोगों का कोरोना (Coronavirus) टेस्ट किया गया है. जिसमें करीब 6.21% एक्टिव मरीज पाए गए. शहर में अब तक हुए कुल टेस्ट की संख्या 1 करोड़ 79 लाख 49 हजार 571 हो चुकी है.

कॉपी पेस्ट के साथ आभार।

आइडिया फॉर न्यूज़ के लिए दिल्ली से अमित सिंह नेगी की रिपोर्ट।
New Delhi: In the last 24 hours, 12 thousand 481 new cases of Coronavirus have been reported in Delhi. During this time, 347 people in the city have also lost their lives from Corona.
Lowest number after 12 April

According to Delhi Health Department, 12 thousand 481 people were found corona infected in the last 24 hours. This is the lowest number of new patients in Delhi (Delhi) after April 12. In the last 24 hours only 13 thousand 583 people have defeated Coronavirus and recovered and returned to their homes. The recovery rate of Corona patients has reached 92.3% in the city at this time.
Transition rate in city is decreasing

According to health officials, the rate of coronavirus infection in Delhi is gradually decreasing. In the last 24 hours, this rate has come down to 17.76%. Whereas in April it reached 36 percent. This is the lowest infection rate in Delhi after April 14. The positivity rate in Delhi has been halved in the last 15 days.
20 thousand lives lost till now

The total number of infected corona in Delhi now is 13 lakh 48 thousand 699. Out of these 12 lakh 44 thousand 880 people have recovered after defeating Corona. At the same time, the number of active patients of Corona in the city is 83 thousand 809. So far, a total of 20 thousand 10 people have died in Delhi from Corona. Coronavirus death rate in Delhi has also come down to 1.48 percent. Which is considered news of relief.

Also read- Arvind Kejriwal wrote a letter to PM Modi, this big suggestion for Corona Vaccine
Tests have been done for so many people

In the last 24 hours in Delhi, a total of 70 thousand 276 people have been tested coronavirus. In which about 6.21% active patients were found. The total number of Tests conducted in the city so far has been 1 crore 79 lakh 49 thousand 571.

Gratitude with copy paste.

Amit Singh Negi reports from Delhi for Idea for News.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *