एनडीए प्रवेश परीक्षा के लिए शिवाँश जोशी को मुख्यमन्त्री ने दी बधाई !
एनडीए प्रवेश परीक्षा के लिए शिवाँश जोशी को मुख्यमन्त्री ने दी बधाई !
एनडीए प्रवेश परीक्षा में देशभर में टाॅप करने पर मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने रामनगर (उत्तराखण्ड) के शिवाँश जोशी एवं उसके परिवार को बधाई एवं शुभकामनाएँ दी हैं। उन्होंने शिवाँश जोशी के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि शिवाँश ने अपनी लगन और दृढ़ इच्छाशक्ति से यह सफलता हासिल की है। इससे अन्य युवाओं को भी प्रेरणा मिलेगी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखण्ड के लोगों में देशप्रेम का असीमित जज्बा है। उत्तराखण्ड ने ऐसे बहुत से वीर सपूत दिये हैं जो देश की सुरक्षा से जुड़ी अहम जिम्मेदारियाँ निभा रहे हैं।
देहरादून से आइडिया फॉर न्यूज़ के लिए अमित सिंह नेगी की रिपोर्ट /