भाजपा की देश में संकल्प रैली!
भाजपा युवा मोर्चा के पदाधिकारियो ने गंगोलीहाट विधानसभा की विजय संकल्प बाइक रैली बेरीनाग प भाजपा मंडल अध्यक्ष धीरज बिष्ट ने हरी झंडी दिखाकर रवाना की और कि जिस तरह
भाजपा की देश में संकल्प रैली!https://ideafornews.in/wp-admin/post-new.php
से युवाओं में जोश देखने को मिल रहा है उससे 2019 में केन्द्र में दुबारा से भाजपा की जीत की निश्चित है। रैली के संयोजक भाजपा नेता नन्दन बाफिला ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के द्वारा पिछले चार वर्ष में किये गये कार्यो को देखकर सभी वर्ग में लोगों में उत्साह है रैली में विधानसभा के सभी बूथों से सैकडों की संख्या में युवा पहुंचे थे।
बाइट 1- मनीष पंत भाजपा नेता
बाइट 2- नन्दन बाफिला संयोजक बाइक रैली
आइडिया फॉर न्यूज़ के लिए देहरादून उत्तराखंड से अमित सिंह नेगी की रिपोर्ट