पुल हादसे में मृत परिवारों को सरकार देगी 2-2 लाख-गणेश जोशी!
पुल हादसे में मृत परिवारों को सरकार देगी 2-2 लाख, घायलों को मिलेगें 50-50 हजार : विधायक गणेश जोशी
मसूरी विधायक गणेश जोशी ने वीरपुर पुल गिरने से डाकरा निवासी मृत व्यक्ति के अंतिम संस्कार में उपस्थित होकर परिवार को हरसम्भव मदद करने का आश्वासन दिया। इससे पहले विधायक जोशी ने अन्य जैंतनवाला निवासी मृत व्यक्ति के परिवारजनों से मिलकर शोक प्रकट किया और सरकार से हरसम्भव मदद का भरोसा दिलाया।
विधायक जोशी ने शोकाकुल परिवारों को भरोसा दिलाते हुए कहा कि मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत के निर्देशों के बाद सरकार द्वारा प्रत्येक मृत व्यक्ति के आश्रित को दो-दो लाख एवं घायलों को पचास-पचास हजार की धनराशि दिये जाने की घोषणा की है। विधायक जोशी ने घायलों व्यक्तियों के परिवारजनों से मुलाकात कर उनका कुशलक्षेम पूछा और सरकार की ओर से मदद किये जाने का आश्वासन दिया। विधायक जोशी ने कहा कि सरकार जनता के साथ है और उनके हर सुख-दुख में साथ देने को तैयार है।
विधायक जोशी ने बताया कि वह सोमवार (31 दिसम्बर) को प्रातः 11 बजे जिला प्रशासन, सेना, कैंट बोर्ड एवं लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों संग वीरपुर पुल का निरीक्षण करेंगे और वैली पुल अथवा नये पुल बनाये जाने की रणनीति पर चर्चा करेगें।
आइडिया फॉर न्यूज़ के लिए देहरादून से अमित सिंह नेगी की रिपोर्ट /