भाजपा की केंद्र सरकार ने 16 भगोड़ो को देश लाया गया!

भाजपा की केंद्र सरकार ने 16 भगोड़ो को देश लाया गया!

भगोड़े अपराधियों को भारत लाने के लिए केंद्र सरकार के प्रयास लगातार जारी रहे और चार वर्षों में 16 भगोड़े अपराधियों को भारत लाया गया है/  वहीं 2018 में पांच भगोड़ों को प्रत्यर्पण कर देश लाया गया/ इन पांच भगोड़ो में तीन भारतीय एक रोमानियन और एक ब्रिटिश क्रिश्चियन मिशेल है बता दें कि अगस्ता वेस्टलैंड Agusta Westland Case वीवीआइपी हेलीकॉप्टर सौदा मामले में कथित बिचौलिया क्रिश्चियन मिशेल भी इसी वर्ष भारत लाया गया था/
2015 में सर्वाधिक 6 भगोडो को वापस लाया गया
विदेश राज्य मंत्री वीके सिंह ने लोकसभा में एक सवाल का जवाब देते हुए यह जानकारी साझा की/ उन्होंने बीते चार सालों में 2015 वह वर्ष था जिसमें सबसे ज्यादा छह भगोड़ों को वापस भारत लाया गया/ इन छह लोगों में प्रतिबंधित संगठन यूनाइटेड लिबरेशन फ्रंट ऑफ असम ULFA के जनरल सेकेट्री अनूप चेतिया को बांग्लादेश से लाना शामिल है/ उन्होंने बताया कि 2016 में चार भगोड़ों को वापस लाया गया  जबकि 2017 में जॉब स्कैम रैकेट में शामिल सुल्तान अबूबकर कादिर को सिंगापुर से प्रत्यर्पित कर भारत लाया गया/
आइडिया फॉर न्यूज़ के लिए देहरादून से अमित सिंह नेगी की रिपोर्ट /  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *