टोकियो ओलिंपिक में जीता मैडल तो 5 दिन तक चंडीगढ़ में फ्री की सैर, जानें पूरा मामला !

टोकियो ओलिंपिक में जीता मैडल तो 5 दिन तक चंडीगढ़ में फ्री की सैर, जानें पूरा मामला !
Won the medal in Tokyo Olympics, then free tour in Chandigarh for 5 days, know the whole matter :-

शहर के एक ऑटो ड्राइवर की अनोखी पहल, कहा-ओलंपिक में मैडल जीत कर आए खिलाड़ी तो फ्री में पांच दिनों तक करवाऊंगा चंडीगढ़ की सैर.

 

टोक्यो में आयोजित हो रहे ओलंपिक खेलों की धूम पूरे विश्व में है. वहीं भारतीय खिलाड़ी भी अपना लोहा विदेशी धरती पर मनाव रहे हैं. पूरा देश अपने खिलाड़ियों से आस लगाए बैठा है. लोग बेताब हैं कि हमारे खिलाड़ी विजयी हों और फिर वे देश में आएं तो उनका भव्य स्वागत सत्कार किया जाए. सरकार ने भी जीत कर आने वाले खिलाड़ियों के लिए बड़े इनामों का ऐलान कर रखा है.
अब चंडीगढ़ के एक शख्स ने ओलंपिक में मैडल जीतने वाले खिलाड़ियों के लिए एक ऐसी घोषणा की है कि सभी आश्चर्य में हैं. यहां पर रहने वाले अनिल ने विजयी खिलाड़ियों को पांच दिनों तक फ्री में चंडीगढ़ की सैर करवाने का ऑफर दिया है.

खास होगी ये सैर
अनिल पेशे से ऑटो चालक हैं और वे अब जीतने वाले खिलाड़ियों को पांच दिनों तक फ्री में अपने ऑटो में चंडीगढ़ घुमाएंगे. उनका कहना है कि उनके पास खिलाड़ियों का उत्सावर्धन करने का यही तरीका है और वे अपना फर्ज निभा रहे हैं. उनका कहना है कि मेरा देश और खिलाड़ियों के प्रति एक फर्ज बनता है और मैं उससे पीछे नहीं हटना चाहता. हालांकि अनिल ये भी कहते हैं कि हो सकता है इतने बड़े खिलाड़ी ऑटो की सवारी न करें. फिर भी वे आग्रह करेंगे कि खिलाड़ी चंडीगढ़ आएं और उनके ऑटो की सवारी कर चंडीगढ़ की सैर करें.

खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाने के लिए
ऑटो चालक अनिल का कहना है कि हर किसी का सपना होता है कि उनका देश ओलंपिक जैसे खेलों में सोने का मैडल जीते. ऐसे में खिलाड़ियों से सभी की आस होती है. और कहीं न कहीं हमारा भरोसा भी उनसे जुड़ा होता है. अनिल ने कहा कि जो खिलाड़ी हमारे देश का नाम ऊंचा करने के लिए हर संभ्‍ज्ञव मेहनत कर रहे हैं उनका थोड़ा हौसला यदि वे भी बढ़ा सकें तो ये उनके लिए गर्व की बात होगी.

 

आईडिया फॉर न्यूज़ के लिए चंडीगढ़ से सुमित काम्बोज देहरादून से अमित सिंह नेगी के साथ ब्यूरो रिपोर्ट।

Won the medal in Tokyo Olympics, then free tour in Chandigarh for 5 days, know the whole matter :-

A unique initiative of an auto driver of the city, said – If the players who come after winning the medal in the Olympics, I will go to Chandigarh for five days for free.

 

The Olympic Games being held in Tokyo is being celebrated all over the world. At the same time, Indian players are also celebrating their iron on foreign soil. The whole country is waiting for its players. People are desperate that our players should be victorious and then if they come to the country, they should be given a grand welcome. The government has also announced big prizes for the players who come after winning.
Now a person from Chandigarh has made such an announcement for the players who won the medal in the Olympics that everyone is in surprise. Anil, who lives here, has offered the winning players a free tour of Chandigarh for five days.

This tour will be special
Anil is an auto driver by profession and he will now drive the winning players to Chandigarh in his auto for free for five days. He says that this is the only way to encourage the players and they are doing their duty. He says that I have a duty towards the country and the players and I do not want to back away from it. However, Anil also says that such big players may not ride autos. Still, he would insist that the players come to Chandigarh and take a ride on his auto and visit Chandigarh.

to encourage players
Auto driver Anil says that it is everyone’s dream that his country wins a gold medal in sports like Olympics. In such a situation, everyone has hope from the players. And somewhere our trust is also attached to them. Anil said that it would be a matter of pride for the players who are making every possible effort to raise the name of our country if they can encourage a little.

 

Bureau report for Idea for News with Sumit Kamboj from Chandigarh, Amit Singh Negi from Dehradun.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *