क्यों उत्तराखंड के मुख्यमत्री पुष्कर सिंह धामी का 6 साल पुराना ट्वीट हो रहा है वायरल ?

क्यों उत्तराखंड के मुख्यमत्री पुष्कर सिंह धामी का 6 साल पुराना ट्वीट हो रहा है वायरल ?
Why Uttarakhand CM Pushkar Singh Dhami’s 6 year old tweet is going viral ? :-

पुष्कर सिंह धामी के शपथ ग्रहण से पहले उनका 2015 का एक पुराना ट्वीट सामने आया है, जिसे लेकर ट्विटर यूजर्स ने उनपर निशाना साधा है.

पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को उत्तराखंड के 11वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ (Uttarakhand CM Pushkar Singh Dhami) ले ली. उधमसिंह नगर जिले के खटीमा से दो बार भाजपा विधायक रहे पुष्कर सिंह धामी का 2015 का एक पुराना ट्वीट सामने आया है. उनके इस ट्वीट से सोशल मीडिया पर विवाद खड़ा हो गया. दरअसल भाजपा नेता ने 2015 में भारत के स्वतंत्रता दिवस से एक दिन पहले भारत का एक नक्शा जारी किया था, जिस पर उस समय किसी का ध्यान नहीं गया होगा, लेकिन अब जब वह उत्तराखंड की कमान संभालने जा रहे हैं, ऐसे में धामी का ये ट्वीट चर्चाओं में आ गया है.

ट्विटर यूजर्स ने नक्शे को कई मायनों में गलत बताते हुए धामी पर निशाना साधा है. कई सोशल मीडिया यूज़र्स ने तुरंत इस ओर इशारा किया है कि यह तस्वीर भारत को सटीक रूप से नहीं दर्शाती है और न ही इसमें विदेशी सीमाओं का ध्यान रखा गया है. धामी ने उस ट्वीट में ‘अखंड भारत’ का नक्शा जारी किया है जिसमें पड़ोसी देश शामिल हैं, लेकिन भारत का संस्करण गलत है क्योंकि ट्विटर यूजर्स के मुताबिक इस नक्शे में लद्दाख और पाकिस्तान के कब्जे वाला कश्मीर (पीओके) नहीं है. भगवा मानचित्र के केंद्र में भारत माता की छवि है, जिस पर कैप्शन है “अखंड भारत – प्रत्येक राष्ट्रभक्त की इच्छा.’

दूसरी ओर, कई सोशल मीडिया यूजर्स ने मानचित्र और धामी के ट्वीट का बचाव करते हुए कहा कि अखंड भारत भौगोलिक से कहीं अधिक एक सांस्कृतिक धारणा है.

 

पूर्व आईएएस अधिकारी और प्रसार भारती के पूर्व सीईओ जवाहर सरकार ने भी छह साल पुराने ट्वीट के स्क्रीनशॉट को ट्वीट करते हुए लिखा, ‘क्या भाजपा को इस व्यक्ति को उत्तराखंड जैसे छोटे राज्य का मुख्यमंत्री चुनने के बजाय भारत के विदेश मंत्री के रूप में नहीं चुनना चाहिए? उसके बाद, हम सभी तीसरे विश्व युद्ध की ओर बढ़ सकते हैं.’

आइडिया फॉर न्यूज़ के लिए देहरादून से अमित सिंह नेगी के साथ ब्यूरो रिपोर्ट।

Why Uttarakhand CM Pushkar Singh Dhami’s 6 year old tweet is going viral? :-

Before the swearing-in of Pushkar Singh Dhami, an old tweet of his 2015 has surfaced, for which Twitter users have targeted him.

Pushkar Singh Dhami took oath as the 11th Chief Minister of Uttarakhand on Sunday (Uttarakhand CM Pushkar Singh Dhami). An old tweet of 2015 by Pushkar Singh Dhami, a two-time BJP MLA from Khatima in Udham Singh Nagar district, has surfaced. His tweet created a controversy on social media. In fact, a day before the Independence Day of India in 2015, the BJP leader had released a map of India, which would have gone unnoticed at that time, but now that he is going to take over the command of Uttarakhand, Dhami’s The tweet has come into the limelight.

Twitter users have targeted Dhami, calling the map wrong in many ways. Several social media users have immediately pointed out that the picture does not accurately depict India nor does it take into account foreign borders. Dhami has released a map of ‘Akhand Bharat’ in that tweet which includes neighboring countries, but India’s version is wrong as according to Twitter users, Ladakh and Pakistan-occupied Kashmir (PoK) are not in this map. At the center of the saffron map is the image of Mother India, with the caption “Akhand Bharat – the wish of every patriot.”

On the other hand, several social media users defended the map and Dhami’s tweet, saying that Akhand Bharat is more a cultural notion than a geographical one.

 

Jawahar Sarkar, a former IAS officer and former CEO of Prasar Bharati, also tweeted a screenshot of the six-year-old tweet, writing, ‘Shouldn’t the BJP choose this person as the External Affairs Minister of India instead of choosing the Chief Minister of a small state like Uttarakhand? needed? After that, we can all move towards the third world war.

Bureau report with Amit Singh Negi from Dehradun for Idea for News.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *