नीति आयोग की एसडीजी इंडिया सूचकांक 2020-21 में बेहतर कानून व्यवस्था को लेकर उत्तराखण्ड शीर्ष पर!

नीति आयोग की एसडीजी इंडिया सूचकांक 2020-21 में बेहतर कानून व्यवस्था को लेकर उत्तराखण्ड शीर्ष पर!
Uttarakhand on top for better law and order in NITI Aayog’s SDG India Index 2020-21 :-

 

नीति आयोग ने सतत विकास लक्ष्यों के लिए सूचकांक (एसडीजी) इंडिया सूचकांक 2020-21 की रिपोर्ट जारी कर दी है। एसडीजी रिपोर्ट के शीर्षक 16- में कानून एवं शान्ति व्यवस्था, न्याय एवं सुदृढ़ संस्थानों के विकास को महत्व दिया गया है। इसका आंकलन 08 बिन्दुओं के मापदण्ड के आधार पर किया गया है। यह उत्तराखण्ड पुलिस व राज्य के लिए अत्यंत गर्व का विषय है कि इन सभी बिन्दुओं पर बेहतरीन कार्य करते हुए उत्तराखण्ड ने 86 अंकों के साथ इस श्रेणी में शीर्ष स्थान पर अपनी जगह बनाई है। गुजरात दूसरे और मिजोरम तीसरे स्थान पर हैं।

नीति आयोग एसडीजी इंडिया इंडेक्स में राज्यों और केंद्र शासित क्षेत्रों की सामाजिक, आर्थिक और पर्यावरण के क्षेत्र में प्रगति को मापता है और इसी के आधार उनका आंकलन करता है। उत्तराखंड को सभी श्रेणियों को सम्मिलित करते हुऐ देश में संयुक्त रूप से तीसरा स्थान मिला है। इस सम्मान से न केवल उत्तराखंड पुलिस, अपितु उत्तराखंड शासन के सभी विभागों का मनोबल बढ़ा है।

श्री अशोक कुमार, पुलिस महानिदेशक, उत्तराखण्ड ने इस सम्मान के लिए नीति आयोग के प्रति आभार व्यक्त किया है। इस उपलब्धि को प्राप्त करने का श्रेय उत्तराखंड शासन से मिल रहे निरंतर समर्थन और उत्तराखंड पुलिस के हर अधिकारी और कर्मचारी के अथक परिश्रम को जाता है। हमारा सतत प्रयास रहेगा कि आने वाले वर्षों में हम लगातार देश के सर्वेश्रेष्ठ राज्यों में अपना स्थान बनाए रखें।

आइडिया फॉर न्यूज़ के लिए देहरादून से अमित सिंह नेगी की रिपोर्ट।

NITI Aayog has released the report of the Index for Sustainable Development Goals (SDG) India Index 2020-21. In Title 16 of the SDG report, importance has been given to the development of law and peace order, justice and strong institutions. It has been assessed on the basis of 08 point criterion. It is a matter of great pride for the Uttarakhand Police and the state that Uttarakhand has made its place at the top position in this category with 86 marks, doing excellent work on all these points. Gujarat is second and Mizoram third.

NITI Aayog measures and measures the progress of states and union territories in the social, economic and environmental fields in the SDG India Index. Uttarakhand has got joint third place in the country including all the categories. This honor has boosted the morale of not only the Uttarakhand Police, but all the departments of the Uttarakhand Government.

Shri Ashok Kumar, Director General of Police, Uttarakhand has expressed his gratitude to NITI Aayog for this honour. The credit for achieving this achievement goes to the continuous support from the Uttarakhand Government and the tireless hard work of every officer and employee of Uttarakhand Police. It will be our constant endeavor that in the years to come, we will continue to maintain our position among the best states of the country.

Amit Singh Negi reports from Dehradun for Idea for News.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *