‘तुर्की में ये 100 सालों की सबसे बड़ी आपदा’, महाविनाश पर बोले राष्ट्रपति एर्दोगन!
‘तुर्की में ये 100 सालों की सबसे बड़ी आपदा’, महाविनाश पर बोले राष्ट्रपति एर्दोगन!
तुर्की सोमवार को भूकंप के झटकों से दहला रहा. यहां बीते 24 घंटों में भ.
तुर्की एक के बाद एक आए भूकंप के झटकों से दहल चुका है. सोमवार शाम को तुर्की में भूकंप का तीसरा झटका आया, जिसकी रिक्टर स्केल पर तीव्रता 6.0 रही. तुर्की .
तुर्की डिजास्टर एंड इमरजेंसी मैनेजमेंट एजेंसी ने बताया कि तुर्की के 7 प्रांतों में हजारों लोगों के मारे जाने की खबर है. जबकि कई लोग गंभीर रूप से जख्मी…
– सीरिया के अलेप्पो और हमा शहरों में इमारतों को सबसे ज्यादा नुकसान पहुंचा है. वहीं तुर्की के दियारबाकिर में इमारतों के गिरने की खबर है.
आइडिया फॉर न्यूज़ के लिए दिल्ली से ब्यूरो रिपोर्ट।