धुर विरोधी सुखपाल खैरा को कांग्रेस में कैप्टन ने करवाया शामिल खेला कार्ड !
धुर विरोधी सुखपाल खैरा को कांग्रेस में कैप्टन ने करवाया शामिल खेला कार्ड !
The captain got the arch opponent Sukhpal Khaira included in the Congress, played the card :-
पंजाब में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले गुरुवार को बड़ा उलटफेर हुआ। दिल्ली में हाईकमान के सामने पेशी से पहले सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने अपने धुर विरोधी और पंजाब एकता पार्टी के प्रधान सुखपाल खैरा को कांग्रेस पार्टी में शामिल करवा दिया। इसे कैप्टन का बड़ा राजनीतिक दांव माना जा रहा है। खैरा के साथ मौड़ से आप के विधायक जगदेव सिंह कमालू और भदौड़ के आप विधायक पिरमल सिंह धौला ने भी कांग्रेस का दामन थाम लिया। इसकी पुष्टि पंजाब कांग्रेस द्वारा अपने फेसबुक पेज के जरिए की गई है
कैप्टन ने कहा कि तीनों सीनियर नेताओं को पार्टी में शामिल करने के लिए कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रधान सोनिया गांधी की ओर से इजाजत मिल गई है। एआईसीसी के महासचिव और पंजाब इंचार्ज हरीश रावत और प्रदेश कांग्रेस प्रधान सुनील जाखड़ तीन सदस्यीय कमेटी से दिल्ली में विचार-विमर्श में व्यस्त हैं। उन्हें आस है कि उनसे आशीर्वाद कुछ दिनों में मिल जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी पक्की राय है कि सुखपाल खैरा और उनके साथियों के शामिल होने से कांग्रेस पार्टी और मजबूत होगी। गुरुवार को चंडीगढ़ में साधारण शिरकत समारोह के दौरान पटियाला से सांसद परनीत कौर भी मौजूद रहीं। उन्होंने कहा कि पार्टी में शामिल हुए विधायक पार्टी को और मजबूत करेंगे।
खैरा बोले, अपने हलके के कामों के लिए आए थे
कैप्टन अमरिंदर सिंह से मुलाकात और उनके साथ फोटो खिंचवाकर लौटते समय सुखपाल खैरा से जब पत्रकारों ने इस मुलाकात के बारे में जानना चाहा तो खैरा ने केवल इतना ही कहा कि वह अपने हलके का कुछ काम करवाने के लिए मुख्यमंत्री से मिलने आए थे, जिसके लिए उन्होंने मुख्यमंत्री से पहले से समय भी लिया हुआ था। बाकी दो आप विधायकों के बारे में पूछे जाने पर खैरा ने कहा कि वह दोनों विधायक भी अपने-अपने हलकों के कामों के सिलसिले में ही मुख्यमंत्री से मिलने पहुंचे थे। यह पूछे जाने पर कि क्या वे कांग्रेस में शामिल हो रहे हैं, खैरा कोई भी जवाब दिए बिना चले गए।
कैप्टन अमरिंदर सिंह पंजाब कांग्रेस में उठी कलह को रोकने के लिए पार्टी हाईकमान की तरफ से बनी कमेटी से मिलने दिल्ली रवाना हो गए। इससे पहले उन्होंने तीन विधायकों को कांग्रेस में शामिल करवाया।
आइडिया फॉर न्यूज़ के लिए चंडीगढ़ से सुमित कम्बोज देहरादून से अमित सिंह नेगी की रिपोर्ट।
Ahead of next year’s assembly elections in Punjab, there was a big upset on Thursday. Before appearing in front of the high command in Delhi, CM Captain Amarinder Singh got his arch rival and Punjab Ekta Party chief Sukhpal Khaira inducted into the Congress party. This is being considered as a big political bet of Captain. Along with Khaira, AAP MLA Jagdev Singh Kamalu from Maur and AAP MLA from Bhadaur Pirmal Singh Dhaula also joined the Congress. This has been confirmed by Punjab Congress through its Facebook page.
Captain said that permission has been received from Congress national president Sonia Gandhi to include the three senior leaders in the party. AICC general secretary and Punjab in-charge Harish Rawat and state Congress chief Sunil Jakhar are busy in discussions with the three-member committee in Delhi. He hopes that his blessings will come in a few days. The Chief Minister said that he was of the firm opinion that the Congress party would be further strengthened with the involvement of Sukhpal Khaira and his associates. Patiala MP Preneet Kaur was also present during the simple attending function in Chandigarh on Thursday. He said that the MLAs who joined the party would further strengthen the party.
Khaira said, had come for his light work
While returning after meeting Capt Amarinder Singh and getting photographed with him, when reporters wanted to know about this meeting with Sukhpal Khaira, Khaira only said that he had come to meet the Chief Minister to get some of his light work done, for which He had already taken time from the Chief Minister. When asked about the remaining two AAP MLAs, Khaira said that both of them had also come to meet the Chief Minister only in connection with the work of their respective circles. When asked whether he was joining the Congress, Khaira left without replying.
Captain Amarinder Singh left for Delhi to meet the committee formed by the party high command to stop the discord in the Punjab Congress. Earlier, he got three MLAs included in the Congress.
Sumit Kamboj from Chandigarh reports Amit Singh Negi from Dehradun for Idea for News.