पेट्रोल की बोतल हाथ में ले 7वीं मंजिल पर शिक्षा बोर्ड की बिल्डिंग पर चढ़े, महिला टीचर ने सल्फास निगली !
पेट्रोल की बोतल हाथ में ले 7वीं मंजिल पर शिक्षा बोर्ड की बिल्डिंग पर चढ़े, महिला टीचर ने सल्फास निगली !
Taking a bottle of petrol, climbed the education board building on the 7th floor, the female teacher swallowed sulfas :-
पेट्रोल की बोतल हाथ में ले 7वीं मंजिल पर:पंजाब में अस्थायी अध्यापक यूनियन के सदस्य मोहाली पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड की बिल्डिंग पर चढ़े, महिला टीचर ने सल्फास निगली
पंजाब में पिछले कई सालों से स्कूलों में पढ़ाने वाले अस्थायी टीचर्स यूनियन की ओर से आज अपनी मांगों को लेकर मोहाली में जबरदस्त रोष प्रदर्शन किया जा रहा है। टीचर यूनियन के पांच सदस्य मोहाली पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड की 7वीं मंजिल पर हाथ में पेट्रोल की बोतलें लेकर चढ़ गए है।
मलोट की टीचर ने निगली सल्फास,हालत स्थिर
पेट्रोल की बोतलें लेकर अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे अस्थायी टीचरों की ओर से प्रदशर्न जारी है। इसी बीच रोष प्रदर्शन में पहुंची मलोट की टीचर राजबीर कौर ने सल्फास निगल लिया जिससे उसके हालत खराब होने लगी। इसी बीच पुलिस व रोष प्रदर्शन कर रहे टीचरों की ओर से उसे मोहाली फोर्टिस अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
टीचर्स यूनियन का कहना है कि आज सरकार से आरपार की लड़ाई है।
उनका कहना है कि वे पिछले 15 से 18 साल से काम कर रहे है लेकिन उन्हें वेतन केवल 6000 मिल रहा है और कई मांगों को माना नहीं जा रहा है।
आज मोहाली के गुरुद्वारा श्री अंब साहिब के पास सुबह से पंजाब भर के अस्थायी अध्यापक आने शुरू हो गए थे। उसके बाद वे शिक्षा बोर्ड बिल्डिंग के पास विरोध करने के लिए पहुंच गए। इसी बीच यूनियन के कुछ टीचर अपनी हाथों में पेट्रोल की बोतलें लेकर डीपीआई बिल्डिंग पर चढ़ गए और दरवाजा बंद कर लिया।
बिल्डिंग पर चढ़े अध्यापक ऊपर से नारेबाजी कर रहे है तो नीचे खड़े अन्य टीचर उनका पूरा साथ दे रहे है। टीचरों का कहना है कि पिछले काफी समय से सरकार उन्हें स्थायी करने के लिए आश्वासन दे रही है लेकिन कोई काम नहीं किया जा रहा है। शिक्षा विभाग की ओर से उनकी मांगों को सुना नहीं जा रहा है।
छत पर चढ़े यह शिक्षक
सतिंदर सिंह कंग तरनतारन, कुलबीर सिंह अबोहर,कुलविंदर सिंह संगरूर,बेअंत सिंह पटियाला एवं समर सिंह मानसा है। इनमें से समर सिंह मानसा ने पिछली अकाली सरकार के समय विरोध प्रदर्शन के दौरान खुद को आग के हवाले कर लिया था, पर वह बच गया था। आज फिर रोष प्रदर्शन में सबसे आगे होकर नारेबाजी कर रहा है।
आइडिया फॉर न्यूज़ के लिए चंडीगढ़ से सुमित कम्बोज देहरादून से ब्यूरो रिपोर्ट।
Taking a bottle of petrol, climbed the education board building on the 7th floor, the female teacher swallowed sulfas :-
Taking petrol bottle in hand on 7th floor: Members of temporary teachers union in Punjab climbed on Mohali Punjab School Education Board building, female teacher swallowed sulfas
On behalf of the Temporary Teachers’ Union, which has been teaching in schools in Punjab for the last several years, today there is a tremendous protest in Mohali regarding their demands. Five members of the teachers union climbed the 7th floor of the Mohali Punjab School Education Board with bottles of petrol in their hands.
Malout’s teacher swallowed sulfas, condition stable
Demonstrations are continuing on behalf of temporary teachers who are protesting for their demands with petrol bottles. In the meantime, Malout’s teacher Rajbir Kaur, who arrived in a rage, swallowed sulphas, due to which her condition started deteriorating. Meanwhile, he has been admitted to the Mohali Fortis Hospital on behalf of the police and the protesting teachers.
Teachers’ Union says that today there is a battle with the government.
They say that they are working from last 15 to 18 years but they are getting salary only 6000 and many demands are not being accepted.
Today, temporary teachers from all over Punjab started coming near Gurdwara Sri Amb Sahib in Mohali from morning. After that they reached near the education board building to protest. Meanwhile, some union teachers with petrol bottles in their hands climbed onto the DPI building and closed the door.
Teachers climbing on the building are shouting slogans from above, while other teachers standing below are giving their full support. Teachers say that the government has been giving assurances to make them permanent for a long time, but no work is being done. Their demands are not being heard by the education department.
this teacher on the roof
Satinder Singh Kang Tarn Taran, Kulbir Singh Abohar, Kulwinder Singh Sangrur, Beant Singh Patiala and Samar Singh Mansa. Of these, Samar Singh Mansa had set himself on fire during the protests during the previous Akali government, but survived. Today again anger is raising slogans by being at the forefront of the demonstration.
Bureau report for Idea for News Sumit Kamboj from Chandigarh from Dehradun.