100 करोड़ के कार्यों के समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर-मुख्यमंत्री !

100 करोड़ के कार्यों के समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर-मुख्यमंत्री !
Signing of MoU for works worth 100 crores – Chief Minister!

 

देहरादून। मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत व केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री श्री धर्मेंद्र प्रधान की मौजूदगी में आज श्री केदारनाथ उत्थान ट्रस्ट व तेल एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय की पब्लिक सेक्टर कंपनियों के मध्य श्री बद्रीनाथ धाम को स्मार्ट स्प्रीचवल टाउन के रूप में विकसित करने को लेकर लगभग 100 करोड़ के कार्यों के समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर हुए। समझौता पत्र पर पेट्रोलियम मंत्रालय की ओर से सचिव श्री तन्नू कपूर व उत्तराखंड की ओर से पर्यटन सचिव श्री दिलीप जावलकर ने हस्ताक्षर किए।

सचिवालय में वर्चुअल रूप से आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री श्री तीरथ सिंह रावत ने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की प्रेरणा व मार्गदर्शन में वर्ष 2013 में आई आपदा के बाद पुनर्निर्माण के कार्य शुरू हुए थे जो कि अब अपने अंतिम चरणों में हैं।

इसी के साथ यहां पर व्यास गुफा, गणेश गुफा व चरण पादुका आदि का भी पुनर्विकास किया जाना है। मुख्यमंत्री ने कहा कि बदरीनाथ धाम के विकास में तेल कंपनियों का योगदान सराहनीय है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार का फोकस क्षेत्र में होमस्टे को बढ़ावा देने पर है ताकि श्रद्धालुओं को यहां आने पर सस्ती सुविधाएं उपलब्ध हो सकें।

इस अवसर पर केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री श्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि उत्तराखण्ड के चार धामों का विशेष महत्त्व है। बदरीनाथ धाम के कायाकल्प को लेकर तेल कंपनियां प्रतिबद्ध हैं। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में बदरीनाथ व केदारनाथ धामों की भांति ही उत्तरकाशी में गंगोत्री व यमनोत्री धामों के लिए भी कुछ कार्य कराए जाएंगे।

प्रदेश के पर्यटन मंत्री श्री सतपाल महाराज ने कहा कि श्री बदरीनाथ धाम का धार्मिक के साथ ही आर्थिक महत्व भी है। यहां से हजारों लोगों को रोजगार भी मिलता है। उन्होंने कहा कि पुनर्निर्माण कार्यो के दौरान हमें इस बात का भी ध्यान रखना है कि यहां पर पर्यावरण को नुकसान न पहुँचे।

इस अवसर पर मुख्य सचिव श्री ओमप्रकाश भी उपस्थित थे।
इस अवसर पर पेट्रोलियम मंत्रालय की ओर से एक वीडियो भी दिखाया गया जिसमें यहां होने वाले विभिन्न कार्यों के बारे में बताया गया।

आईडिया फॉर न्यूज़ के लिए देहरादून से अमित सिंह नेगी की रिपोर्ट।
Dehradun. In the presence of Chief Minister Tirath Singh Rawat and Union Petroleum Minister Shri Dharmendra Pradhan, works worth nearly 100 crores for developing Mr. Badrinath Dham as Smart Spreechval Town between Shri Kedarnath Utthan Trust and Public Sector Companies of Ministry of Oil and Natural Gas. Memorandum of Understanding was signed. The MoU was signed by Secretary Shri Tannu Kapoor on behalf of Petroleum Ministry and Tourism Secretary Mr. Dilip Javalkar on behalf of Uttarakhand.

Addressing the virtual event organized in the Secretariat, Chief Minister Mr. Tirath Singh Rawat said that under the inspiration and guidance of Hon’ble Prime Minister Shri Narendra Modi, the reconstruction work started in 2013 after the disaster which is now in its final stages. Huh.

Along with this, Vyas Cave, Ganesh Cave and Charan Paduka etc. are also to be redeveloped here. The Chief Minister said that the contribution of oil companies in the development of Badrinath Dham is commendable. He said that the focus of the state government is on promoting homestays in the area so that the pilgrims can get affordable facilities when they come here.

On this occasion, Union Petroleum Minister Shri Dharmendra Pradhan said that the four dhams of Uttarakhand have special significance. Oil companies are committed to the rejuvenation of Badrinath Dham. He said that in the coming time, like Badrinath and Kedarnath shrines, some works will also be done for Gangotri and Yamanotri shrines in Uttarkashi.

State Tourism Minister Shri Satpal Maharaj said that Shri Badrinath Dham has religious as well as economic importance. Thousands of people also get employment from here. He said that during the reconstruction work, we also have to take care that the environment is not harmed here.

Chief Secretary Shri Omprakash was also present on the occasion.
On this occasion, a video was also shown by the Ministry of Petroleum, which explained the various works to be done here.

Amit Singh Negi reports from Dehradun for Idea for News.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *