शिमला -टूरिस्ट को राहत, BRO ने बहाल किया लेह-मनाली हाईवे !
शिमला -टूरिस्ट को राहत, BRO ने बहाल किया लेह-मनाली हाईवे !
Shimla – Relief to tourists, BRO restored Leh-Manali highway :-
इस मार्ग पर सफर करना अब भी खतरनाक है. क्योंकि कई जगह लैंडस्लाइड का खतरा है और नालों में पानी बढ़ने से भी मुश्किल होती है. दारचा के आगे कोई भी मोबाईल नेटवर्क काम नहीं करता है. इससे पहले, जियो, एयरटेल और बीएसएनएल के जरिये बात की जा सकती है.
शिमला हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश के चलते बंद लेह मनाली हाईवे को बहाल कर दिया गया है. यहां पर अब वाहनों की आवाजाही सुचारू चल रही है. इससे पहले, सोमवार को यह मार्ग बंद हो गया था.
लेह-मनाली हाईवे पर जगह-जगह लैंडस्लाइड और नालों में पानी बढ़ने से ट्रैफिक रुक गया था. इस मार्ग पर बढ़ी संख्या में वाहन और टूरिस्ट फंस गए थे.
लाहौल स्पीति पुलिस और बीआरओ के अनुसार, मनाली-लेह NH-003 यातायात के लिए सुरक्षित है और इसलिए अब दारचा से लेह से वाहन की आवाजाही की अनुमति है.
भारी बारिश, भूस्खलन और बढ़ते जल स्तर के कारण उदयपुर से किलार SH-26 तक की सड़क अभी भी जंगल कैंप नाला और मडग्रान नाले के पास अवरुद्ध है.
आइडिया फॉर न्यूज़ के लिए शिमला शिवानी नेगी देहरादून से अमित सिंह नेगी के साथ ब्यूरो रिपोर्ट
Shimla – Relief to tourists, BRO restored Leh-Manali highway :-
Traveling on this route is still dangerous. Because there is a danger of landslides in many places and increasing water in the drains is also difficult. No mobile network works in front of Darcha. Earlier, talk could be done through Jio, Airtel and BSNL.
Shimla: The Leh-Manali Highway, which was closed due to heavy rains in Himachal Pradesh, has been restored. Now the movement of vehicles is going smoothly here. Earlier, this route was closed on Monday.
Traffic on the Leh-Manali highway came to a halt due to landslides and increasing water in the drains. A large number of vehicles and tourists were stuck on this route.
According to Lahaul-Spiti Police and BRO, Manali-Leh NH-003 is safe for traffic and hence vehicle movement is now allowed from Darcha to Leh.
The road from Udaipur to Killar SH-26 is still blocked near Jungle Camp Nala and Madgran Nallah due to heavy rains, landslides and rising water level.
Bureau report with Amit Singh Negi from Shimla Shivani Negi Dehradun for Idea for News