सैनिक कल्याण विभाग के अधिकारीयों की बैठक लेते सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी!

सैनिक कल्याण विभाग के अधिकारीयों की बैठक लेते सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी!
Sainik Welfare Minister Ganesh Joshi taking a meeting of officers of the Department of Sainik Welfare!
देहारदून 26 अगस्त, गुरुवार को सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी द्वारा विधानसभा स्थित अपने कार्यालय कक्ष में सैनिक कल्याण विभाग से सम्बंधित अधिकारीयों कि बैठक ली तथा विभाग से संबंधित जनहित के निर्णयों की प्रगति समीक्षा की।
कैबिनेट मंत्री ने विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि प्रदेश के समस्त सैनिक विश्राम गृह के पुनर्निर्माण व जीर्णोद्धार हेतु आगामी 15 दिन के अंदर प्रस्ताव तैयार किए जाएं l ताकि पूर्व में लिए गए निर्णय के अनुसार प्रदेश के समस्त सैनिक विश्राम गृह के पुनर्निर्माण व जीर्णोद्धार की कार्यवाही अभिलंब प्रारंभ की जा सके।
उन्होंने यह भी निर्देशित किया की प्रदेश के समस्त 9 छावनी क्षेत्रों में निवास करने वाले पूर्व सैनिकों एवं सैनिकों केतु ग्रह कर में छूट के प्रस्ताव को अमली रूप दिया जाने हेतु निरंतर फॉलोअप कर इस विषय में हो रही प्रगति से अवगत कराया जाए।
एनडीए और सीडीएस की परीक्षा क्वॉलिफाई करने वाले सैनिक आश्रितों को एसएसबी की कोचिंग/ तैयारी हेतु 50000 की धनराशि देने वाली योजना के क्रियान्वयन में आ रही दिक्कतों का त्वरित समाधान निकाला जाए. ताकि समस्त प्रतिभाशाली सैनिक आश्रितों को इस योजना का लाभ मिल सके l आय प्रमाण पत्र की अनिवार्यता के कारण एक निश्चित वार्षिक आय से ऊपर के सैनिक आश्रितों को इस योजना का लाभ दिलाने में दिक्कत आ रही हैं।
प्रतिभाशाली नौजवानों को सेना भर्ती में लाभ दिलाने हेतु सीमांत क्षेत्र पिथौरागढ़ में ब्रांच रिक्रूटिंग ऑफिस(बीआरओ) खोलने तथा उसका एक ब्रांच ऑफिस देहरादून में जाने हेतु प्रयास तेज करने के निर्देश दिए।
पूर्व सैनिक कल्याण निगम लिमिटेड (उपनल) के कार्यालय भवन के निर्माण हेतु, पूर्व के प्रस्ताव के अनुसार सैन्यधाम की भूमि में से निर्धारित भूखंड उपनल को लीज पर दिए जाने की प्रक्रिया में गति लाए जाने के निर्देश दिए। उनके द्वारा सेना भर्ती हेतु आने वाले युवाओं को संबंधित शहर में रिआयती दरों पर भोजन तथा रहने की सुविधा उपलब्ध कराए जाने संबंधी व्यवस्था किए जाने हेतु निर्देशित किया गया।
इस अवसर पर प्रमुख सचिव सैनिक कल्याण एल फ़नाई, एमडी उपनल ब्रिगेडियर पाहवा, कर्नल जेएस रावत उपस्थित रहे।

आइडिया फॉर न्यूज़ के लिए देहरदून से अमित सिंह नेगी की रिपोर्ट।
Sainik Welfare Minister Ganesh Joshi taking a meeting of officers of the Department of Sainik Welfare!
Dehradun: On Thursday, 26th August, Sainik Welfare Minister Ganesh Joshi took a meeting of officers related to Sainik Welfare Department in his office room located in the Vidhan Sabha and reviewed the progress of public interest decisions related to the department.
The cabinet minister directed the departmental officers that proposals should be prepared within the next 15 days for the reconstruction and renovation of all the Sainik Rest Houses in the state. can be started.
He also directed that the ex-servicemen and soldiers residing in all the 9 cantonment areas of the state should be made aware of the progress being made in this subject by doing continuous follow-up to implement the proposal of Ketu planet tax exemption.
The problems being faced in the implementation of the scheme to provide Rs 50000 for the coaching / preparation of SSB to the soldiers who have qualified the NDA and CDS examinations should be resolved quickly. So that all the talented military dependents can get the benefit of this scheme.
Instructions were given to intensify efforts to open a Branch Recruiting Office (BRO) in Pithoragarh, the frontier area and to move one of its branch offices to Dehradun, to benefit talented youth in army recruitment.
For the construction of the office building of Ex-Servicemen Kalyan Nigam Limited (Upnal), as per the earlier proposal, instructions were given to expedite the process of leasing out the prescribed plots from the land of Sainikdham to Upanal. He was directed to make arrangements for providing food and accommodation facilities at concessional rates to the youth coming for army recruitment in the respective city.
Principal Secretary Sainik Kalyan L Fanai, MD Upnal Brigadier Pahwa, Col JS Rawat were present on the occasion.

Amit Singh Negi reports from Dehradun for Idea for News.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *