प्रदेश में कोविड-19 का बढ़ता R- नॉट काउंट चिंता का विषय – एम्स ऋषिकेश !
प्रदेश में कोविड-19 का बढ़ता R- नॉट काउंट चिंता का विषय – एम्स ऋषिकेश !
Rising R-not count of Kovid-19 in the state is a matter of concern – AIIMS Rishikesh :-
ऋषिकेश एम्स निदेशक पद्मश्री प्रोफेसर रवि कांत जी ने जताई चिंता
अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, एम्स ऋषिकेश के निदेशक पद्मश्री प्रोफेसर रवि कांत जी ने देश में आम नागरिकों की लापरवाही के चलते बढ़ते आर. नॉट काउंट को लेकर गंभीर चिंता व्यक्त की है। उन्होंने चेताया कि लोगों ने सरकार द्वारा कोविड से बचाव को लेकर जारी गाइडलाइंस का शब्दश: पालन नहीं किया और गैरजिम्मेदाराना हरकतें जारी रखीं तो देश कभी को कोरोना वायरस से मुक्त नहीं हो सकता।
निदेशक एम्स पद्मश्री प्रोफेसर रवि कांत जी ने चेताया कि यदि हम लोगों का रवैया इसी तरह का रहा, तो कोरोना की तीसरी लहर आते देर नहीं लगेगी, जो अपने साथ बड़ी तबाही ला सकती है, जिससे हम सबको जन-धन की बड़ी हानि उठानी पड़ सकती है।
लिहाजा उनका सुझाव है कि आने वाली विभीषिका को रोकने के लिए हम सभी को कोरोना से बचाव के नियमों का पालन करना होगा, यह नियम हैं अच्छे से मास्क पहनना, सामाजिक दूरी बनाए रखना, बार-बार हाथ को साबुन से धोना या सेनिटाइजर का उपयोग करना और अपना क्रम आने पर कोरोना का टीका आवश्य लेना।
क्या है R- नॉट काउंट ?- R-नॉट काउंट यह दर्शाता है कि एक कोरोना संक्रमित व्यक्ति कितने व्यक्तियों को कोरोना फैला रहा है और इससे यह भी पता चलता है, कि कोरोना वायरस समाज में कितनी तेजी से फैल रहे हैं। लिहाजा कोरोना के फैलाव को नियंत्रित रखने एवं इस महामारी का अंत करने के लिए यह संख्या एक से कम होनी चाहिए।
क्या हैं R-नॉट काउंट को कम कर के लिए दो महत्वपूर्ण कारक –
1. ऐसे व्यक्तियों की संख्या में वृद्धि जिनके शरीर में कोरोना के प्रति रोग प्रतिरोधी क्षमता (एंटीबॉडी) विकसित हो चुकी है। प्रतिरोधक क्षमता (एंटीबॉडी) कोरोना संक्रमण सही होने या टीकाकरण से विकसित होती है।
आइडिया फॉर न्यूज़ के लिए देहरादून के ऋषिकेश से अमित सिंह नेगी ब्यूरो रिपोर्ट।
Rising R-not count of Kovid-19 in the state is a matter of concern – AIIMS Rishikesh :-
Rishikesh AIIMS Director Padmashree Professor Ravi Kant expressed concern Director of All India Institute of Medical Sciences, AIIMS Rishikesh, Padma Shri Professor Ravi Kant ji has praised the increasing R.K. Serious concern has been expressed about the not count. He warned that if people did not follow the guidelines issued by the government regarding prevention from Kovid and continue to act irresponsibly, then the country can never be free from corona virus. Director AIIMS Padmashree Professor Ravi Kant ji warned that if the attitude of our people remains like this, then the third wave of corona will not take long to come, which can bring great destruction with it, due to which we all have to suffer a great loss of public and money. can. Therefore, he suggests that to prevent the coming catastrophe, we all have to follow the rules of prevention from corona, these rules are wearing masks, maintaining social distance, washing hands frequently with soap or using sanitizer. Do and take the corona vaccine when your order comes. What is R-Not Count?- R-Not Count shows how many people a corona infected person is spreading corona to and it also shows how fast the corona virus is spreading in the society. Therefore, to control the spread of corona and put an end to this epidemic, this number should be less than one. What are the two important factors for reducing the R-notch count – 1. Increase in the number of people whose body has developed immunity against corona. Immunity (antibodies) are developed by correcting corona infection or by vaccination.
Amit Singh Negi bureau report from Rishikesh, Dehradun for Idea for News.