पंजाब: पठानकोट में किसानों ने घेरा भाजपा प्रदेश अध्यक्ष का घर, दी चेतावनी!

पंजाब: पठानकोट में किसानों ने घेरा भाजपा प्रदेश अध्यक्ष का घर, दी चेतावनी!
Punjab: Farmers surrounded BJP state president’s house in Pathankot, warned :-

पंजाब के विभिन्न किसान संगठनों की ओर से शनिवार को तीनों कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन किया गया। पठानकोट में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अश्विनी शर्मा के घर का घेराव किया गया। जिसमें जम्हूरी किसान सभा, संयुक्त किसान मोर्चा के इलावा आंगनबाड़ी वर्कर समेत अन्य कई संगठन इस रोष प्रदर्शन में शामिल हुए।

 

किसान नेता गुरदयाल सिंह सैनी समेत अन्य ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष हर बार मीडिया को संबोधित करते समय कहते हैं कि भाजपा के कार्यकर्ता गांव-गांव जाकर किसानों से मिल रहे हैं। कहीं कोई नाराजगी दिखाई नहीं दी। उन्होंने कहा कि अगर पंजाब के किसानों में रोष नहीं है तो दिल्ली पर पिछले लंबे समय से धरना देने वाले लोग कौन हैं? इसके अलावा पंजाब भर के टोल प्लाजा पर धरना दे रहे लोग किसान नहीं हैं तो कौन है?

 

उन्होंने कहा कि अश्विनी शर्मा पंजाब की जनता को गुमराह कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि जब तक तीनों काले कृषि कानून रद्द नहीं किए जाते, किसानों के धरने, प्रदर्शन और रैलियां खत्म नहीं होंगे। उन्होंने भाजपा के नेताओं को चेतावनी देते हुए कहा कि वह छुप-छुपकर मीटिंग करना बंद करें। अगर हिम्मत है तो मीटिंग करने से 1 दिन पहले मीडिया को सूचित किया जाए। ताकि, किसानों को उनके आयोजनों का पता चल सके। उन्होंने कहा कि उन्हें जहां भी पता चलेगा कि भारतीय जनता पार्टी के लोग मीटिंग करने पहुंच रहे हैं या कोई भी कार्यक्रम आयोजित करने जा रहे हैं, वहां पर किसान जत्थेबंदियां पहुंचकर प्रदर्शन करेंगी और किसी भी तरह का कार्यक्रम भाजपा के तत्वावधान में नहीं करने दिया जाएगा।

आइडिया फॉर न्यूज़ के लिए चंडीगढ़ से सुमित कम्बोज देहरादून से ब्यूरो रिपोर्टं।
On Saturday, various farmers’ organizations of Punjab demonstrated against the three agricultural laws. In Pathankot, the house of BJP state president Ashwini Sharma was gheraoed. In which apart from Jamhoori Kisan Sabha, United Kisan Morcha, many other organizations including Anganwadi workers participated in this protest.

 

Farmer leader Gurdial Singh Saini and others said that every time the state president of the Bharatiya Janata Party (BJP) while addressing the media, says that BJP workers are going from village to village and meeting the farmers. There was no displeasure anywhere. He said that if there is no anger among the farmers of Punjab, then who are the people who have been protesting in Delhi for the last long? Apart from this, if the people who are protesting at toll plazas across Punjab are not farmers, then who are?

 

He said that Ashwini Sharma is misleading the people of Punjab. He said that till the three black agriculture laws are not repealed, farmers’ dharnas, demonstrations and rallies will not end. He warned the BJP leaders that they should stop holding meetings secretly. If you have guts then media should be informed 1 day before the meeting. So that, farmers can know about their events. He said that wherever he would come to know that the people of the Bharatiya Janata Party are reaching for a meeting or are going to organize any program, the farmers will reach there and protest and no program will be allowed to be held under the aegis of the BJP. .

For Idea for News, Sumit Kamboj from Chandigarh Bureau reports from Dehradun.