पुलिस कमिश्नर, लखनऊ डी.के.ठाकुर की टीम को मिली ऐंक और सफलता*
*लखनऊ:-*
*पुलिस कमिश्नर, लखनऊ डी.के.ठाकुर की टीम को मिली ऐंक और सफलता*
*पुलिस कमिश्नरेट, लखनऊ की शातिर इनामिया अपराधी से मुठभेड़*
*10 हजार रुपये का शातिर इनामिया लुटेरा पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार*
थाना कृष्णानगर क्षेत्र के पंडितपुर जंगल के पास मुठभेड़ में शातिर अपराधी गिरफ्तार-
लगभग 34 वर्षीय शातिर अपराधी लाखन पुत्र रामस्वरुप निवासी ब्राह्मणपुरवा थाना सीतापुर जनपद सीतापुर मुठभेड़ में घायल-
अवैध असलहा 315 बोर ,1 अदद जिंदा कारतूस, 01अदद खोखा कारतूस बरामद-
*अभियुक्त लाखन उपरोक्त थाना इंटौजा से 10 हजार का इनामिया अपराधी है, साथ ही लूट व गैंगेस्टर का वांछित अभियुक्त है-*
मुठभेड़ में पकड़े गए अपराधी के विरुद्ध विभिन्न थानों में कुल 17 आपराधिक मुकदमे पंजीकृत हैं-
आइडिया फ़ॉर न्यूज़ के लिए लखनऊ से अमित सिंह नेगी की रिपोर्ट।