500 से ज्यादा अपराधियों के खिलाफ पुलिस ने गुंडा एक्ट-Police against more than 500 criminals Gunda Act!
500 से ज्यादा अपराधियों के खिलाफ पुलिस ने गुंडा एक्ट-Police against more than 500 criminals Gunda Act!
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव से पहले एसपी फतेहपुर सतपाल अंतिल की बड़ी कार्यवाही
फ़तेहपुर – पुलिस ने त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव से पहले बड़ी कार्यवाई की है। जिले में 500 से ज्यादा अपराधियों के खिलाफ पुलिस ने गुंडा एक्ट की कार्यवाई की है। साथ ही 30 हजार से ज्यादा असामाजिक तत्वों के खिलाफ निरोधात्मक कार्यवाई कर 8200 अराजक तत्वों को अब तक पाबंद किया जा चुका है। इसके अलावा जिले में 75 ऐसे टॉप टेन अपराधी हैं, जिनकी हिस्ट्रीशीट खोली गई है। एसपी सतपाल अंतिल ने बताया कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए हर पोलिंग बूथ पर एक पुलिस कर्मी को इंचार्ज बनाया गया है। जिसके देखरेख व निगरानी में अब तक चिन्हित कर 500 से ज्यादा अपराधियों पर गुंडा एक्ट की कार्यवाई की गई है, इसके साथ ही 75 टॉप टेन अपराधियों की हिस्ट्रीशीट खोली गई। 30 हजार से ज्यादा ऐसे असामाजिक तत्व है, जिन्हें चिन्हित कर उनके खिलाफ निरोधात्मक कार्यवाई कर 8200 अराजकतत्वों को पाबंद किया गया है। एसपी के मुताबिक गुंडा एक्ट के तहत जिन अपराधियों पर अब तक एक्शन लिया गया है, उनके खिलाफ जल्द ही बड़े पैमाने पर जिला बदर की भी कार्यवाई की जाएगी।
आइडिया फॉर न्यूज़ के लिए लखनऊ से अमित सिंह नेगी रिपोर्ट।
Major proceedings of SP Fatehpur Satpal Antil before three-tier panchayat elections
Fatehpur – Police has taken major action before the three-tier panchayat elections. The police have taken the action of the Gunda Act against more than 500 criminals in the district. Besides, 8200 non-violent elements have been banned so far by taking preventive action against more than 30 thousand anti-social elements. Apart from this, there are 75 such top ten criminals in the district whose history sheets have been opened. SP Satpal Antil said that a policeman has been appointed in-charge at every polling booth to conduct the three-tier panchayat elections successfully. Under whose supervision and surveillance, so far, more than 500 criminals have been identified and the Gunda Act has been taken, along with this, a history sheet of 75 top ten criminals has been opened. There are more than 30 thousand such anti-social elements, which have been identified and banned 8200 non-violent elements by taking preventive action against them. According to the SP, the district Badar will also be taken up on a large scale soon against the criminals on whom action has been taken under the Gunda Act.
Amit Singh Negi reports from Lucknow for Idea for News.