PM ने CM योगी से फोन पर की बात प्रदेश में कोरोना वर्तमान स्थित की ली जानकारी !

PM ने CM योगी से फोन पर की बात प्रदेश में कोरोना वर्तमान स्थित की ली जानकारी !

PM spoke to CM Yogi over phone to get information about the current location of Corona in the state :-

लखनऊ: कोरोना महामारी की दूसरी लहर ने देश में भयानक रूप लेने के बाद स्थितियों पर अंकुश लगाने का प्रयास का किया जा रहा है. इसी को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित चार राज्यों के मुख्यमंत्रियों से फोन पर बातचीत कर प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण की वर्तमान स्थिति की जानकारी ली.

सीएम योगी आदित्यनाथ ने इसकी जानकारी ट्वीट कर दी. उन्होंने लिखा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज उत्तर प्रदेश में कोविड की स्थिति के साथ ही कोविड के प्रबंधन तथा वैक्सीनेशन के बारे में बातचीत की. उन्होंने कहा कि प्रदेश में कोरोना प्रबंधन प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन में सफलतापूर्वक आगे बढ़ रहा है.

उत्तर प्रदेश के अंदर कोरोना प्रबंधन, आदरणीय प्रधानमंत्री जी के मार्गदर्शन में सफलतापूर्वक आगे बढ़ रहा है।

उनके मार्गदर्शन से ही बेड की उपलब्धता, ऑक्सीजन की आपूर्ति, हर एक व्यक्ति को नि:शुल्क वैक्सीनेशन तथा जरूरतमंद को बेहतर उपचार प्राप्त हुआ है. वैक्सीनेशन वेस्टेज को कैसे रोका जाए इस पर भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपना मार्गदर्शन दिया है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसके साथ ही राजस्थान, छत्तीसगढ़ और पुदुचेरी के मुख्यमंत्रियों से भी उनके राज्यों में कोरोना वायरस संक्रमण की वर्तमान स्थिति की जानकारी ली. प्रधानमंत्री मोदी ने कोरोना संक्रमण के मामलों, रिकवरी रेट, आईसीयू बेडों की संख्या, कोविड अस्पतालों में इलाज के संसाधनों से लेकर ऑक्सीजन की उपलब्धता पर बात की. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना की दूसरी लहर से जनता को बचाने के लिए केंद्र और राज्यों के मिलजुलकर कार्य करने पर भी जोर दिया.

कॉपी पेस्ट के साथ आभार।

आइडिया फॉर न्यूज़ के लिए दिल्ली से अमित सिंह नेगी की रिपोर्ट।
Lucknow: An attempt is being made to curb the situation after the second wave of Corona epidemic took a terrible form in the country. For this, Prime Minister Narendra Modi, after talking to the Chief Ministers of four states, including Uttar Pradesh Chief Minister Yogi Adityanath, got information about the current situation of corona virus infection in the state.

CM Yogi Adityanath tweeted this information. He wrote that Prime Minister Narendra Modi today talked about the status of Kovid in Uttar Pradesh as well as the management and vaccination of Kovid. He said that the corona management in the state is progressing successfully under the guidance of the Prime Minister.

Corona management within Uttar Pradesh is progressing successfully under the guidance of the respected Prime Minister.

It is only under his guidance that the availability of beds, oxygen supply, free vaccination to every person and better treatment to the needy have been received. Prime Minister Narendra Modi has also given his guidance on how to stop vaccination waste.

Prime Minister Narendra Modi also took information from the Chief Ministers of Rajasthan, Chhattisgarh and Puducherry about the current status of Corona virus infection in their states. Prime Minister Modi spoke on cases of corona infection, recovery rate, number of ICU beds, treatment resources in Kovid hospitals and availability of oxygen. Prime Minister Narendra Modi also stressed the need for the Center and the states to work together to save the people from the second wave of Corona.

Gratitude with copy paste.

Amit Singh Negi reports from Delhi for Idea for News.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *