दिल्ली में खत्म होगी Oxygen की किल्लत, ‘Concentrator Bank’ की शुरुआत, 2 घंटे में घर पर मिलेगी मदद!

दिल्ली में खत्म होगी Oxygen की किल्लत, ‘Concentrator Bank’ की शुरुआत, 2 घंटे में घर पर मिलेगी मदद!

Oxygen shortage to end in Delhi, ‘Concentrator Bank’ will start, help will be at home in 2 hours!

 

नई दिल्ली: दिल्ली में कोरोना मरीजों के लिए आक्सीजन क्राइसिस के बीच केजरीवाल सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. ऑक्सीजन की किल्लत दूर करने के लिए राजधानी में आज से ‘ऑक्सीजन कंसंट्रेटर बैंक’ (Oxygen Concentrator Bank) शुरू हेने जा रही है. मुख्यमंत्री ने कहा, हमने हर जिले में ‘ऑक्सीजन कंसंट्रेटर बैंक’ बनाए हैं, प्रत्येक बैंक में 200 ऑक्सीजन सांद्रक होंगे. सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने कहा है कि दिल्ली सरकार जरूरतमंदों के घर तक कंसंट्रेटर पहुंचाएगी.
दो घंटे में पहुंचेगी टीम

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा, Covid-19 के जिन मरीजों को ऑक्सीजन की जरूरत होगी, हमारी टीम उनके पास दो घंटे में पहुंचेगी. होम आइसोलेशन में रह रहे जिन मरीजों को ऑक्सीजन कंसंट्रेटर दिया जाएगा उनके संपर्क में डॉक्टर लगातार रहेंगे. ठीक होने के बाद ऑक्सीजन कंसंट्रेटर ये लोग वापस कर देंगे, फिर उसको सैनिटाइज कर दूसरी मरीजों के लिए उपयोग किया जाएगा. 1031 पर कॉल करके होम आइसोलेशन के दौरान ऑक्सीजन कंसंट्रेटर की डिमांड कर सकते हैं.

कॉपी पेस्ट कॉपी पेस्ट के साथ आभार।

आईडिया फॉर न्यूज़ के लिए दिल्ली से अमित सिंह नेगी की रिपोर्ट।
New Delhi: In the midst of oxygen crisis for Corona patients in Delhi, the Kejriwal government has taken a big decision. Oxygen Concentrator Bank is going to start in the capital from today to remove oxygen shortage. The Chief Minister said, we have created ‘Oxygen Concentrator Banks’ in every district, each bank will have 200 oxygen concentrators. CM Arvind Kejriwal has said that the Delhi government will deliver the contractor to the homes of the needy.
The team will arrive in two hours

Chief Minister Arvind Kejriwal said, our team will reach the patients of Covid-19 who need oxygen in two hours. The doctors will be constantly in contact with the patients who are being given home oxygen oxygen. After recovering, these people will return the oxygen concentrator, then it will be sanitized and used for other patients. You can demand oxygen concentrator during home isolation by calling 1031.

Gratitude with copy paste copy paste.

Amit Singh Negi reports from Delhi for Idea for News.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *