कोविशील्ड की एक डोज ही काफी, दूसरे की नहीं जरूरत मिक्सिंग डोज़ पर भी चल रही स्टडी !
कोविशील्ड की एक डोज ही काफी, दूसरे की नहीं जरूरत मिक्सिंग डोज़ पर भी चल रही स्टडी !
Only one dose of Kovishield is enough, no need of other study on mixing dose is also going on :-
कोविड वैक्सीन ट्रैकर प्लेटफॉर्म से डेटा एकत्र करने के बाद कोविशील्ड को सिंगल डोज वैक्सीन बनाने पर विचार किया जा रहा है. अगर ऐसा हुआ तो दो की जगह कोविशील्ड की एक ही वैक्सीन लगेगी।
दिल्ली: कोरोना वैक्सीन की कमी की खबरों के बीच ‘सिंगल शॉट वैक्सीनेशन’ पर भी विचार किया जा सकता है. कोवीड 19 वैक्सीन बनाने वाली कंपनी सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (SII) की वैक्सीन कोविशील्ड भविष्य में सिंगल शॉट वैक्सीन बनाई जा सकती है. फिलहाल देश में कोविशील्ड और कोवैक्सीन दोनों की दो डोज दी जा रही हैं. इसके अलावा ‘वैक्सीन मिक्सिंग’ पर भी एक स्टडी की जा रही है.
कोविशील्ड का सिंगल शॉट ही काफी?
बदा दें, जॉनसन एंड जॉनसन , स्पूतनिक लाइट और कोविशील्ड वैक्सीन (Covishield) एक ही प्रक्रिया और फॉर्मूले से बने हैं. जॉनसन एंड जॉनसन और स्पूतनिक लाइट सिंगल डोज की ही वैक्सीन हैं. ऐसे में यह आकलन किया जा रहा है कि एक ही तरह के प्रोसेस से तैयार की गई कोविशील्ड वैक्सीन का भी सिंगल शॉट प्रभावी रह सकता है या नहीं? यानी अभी जो कोविशील्ड की दो डोज दी जा रही हैं उसके स्थान पर केवल एक शॉट ही दिया जाए, ये भी संभव हो सकता है. इस स्टडी के सकारात्मक परिणाम मिले तो निश्चित ही टीकों की किल्लत से राहत मिलेगी.
मिक्सिंग डोज पर भी विचार
इसके अलावा वैक्सीन की ‘मिक्सिंग डोज’ मिक्सिंग डोज पर भी स्टडी की जा रही है. मीडिया रिपोर्ट्स में सूत्रों के हवाले से कहा गया कि दो अलग-अलग टीकों को मिलाकर ‘मिक्सिंग डोज’ पर की जा रही स्टडी एक महीने में शुरू हो जाएगी और दो से ढाई महीने में पूरी हो जाएगी. केंद्र सरकार एक नए एप पर रिकॉर्ड किए गए वैक्सीन डेटा का आकलन करेगा, जिससे टीकाकरण के बाद साइड इफेक्ट की घटनाओं के बारे में पता लगाना आसान होगा. इस एप को कोविन से जोड़ा जाएगा. हाल ही में, 20 लोगों को गलती से दो अलग-अलग टीकों के इंजेक्शन लगाने के बाद, कोई भी साइड इफेक्ट नहीं देखने को मिले, इसके बाद ही मिक्सिंग डोज पर विचार किया जा रहा है.
आइडिया फॉर न्यूज़ के लिए दिल्ली से अमित सिंह नेगी की रिपोर्ट।
After collecting data from the Kovid Vaccine Tracker platform, the idea is to make Kovidshield a single dose vaccine. If this happens, two will be replaced by the same vaccine from Kovishield.
Delhi: ‘Single shot vaccination’ can also be considered amid reports of lack of corona vaccine. Kovishield, the vaccine of the Serum Institute of India (SII), the company that manufactures the Kovid 19 vaccine, could be made a single-shot vaccine in the future. Currently, two doses of both Kovishield and Kovaxin are being given in the country. Apart from this, a study is also being done on ‘Vaccine Mixing’.
A single shot by Kovishield is enough?
Enlarge, Johnson & Johnson, Sputnik Light and Covishield Vaccine (Covishield) are made from the same process and formula. Johnson & Johnson and Sputnik Light are vaccines for single dose. In such a situation, it is being assessed whether even a single shot of a covisiled vaccine made from the same process can remain effective. That is, only one shot is given in place of the two doses of Kovishield that are being given, this can also be possible. If you get positive results of this study, then you will definitely get relief from the shortage of vaccines.
Thoughts on mixing dose
Apart from this, the ‘mixing dose’ of the vaccine is also being studied on the mixing dose. In media reports, sources were quoted as saying that the study on the ‘mixing dose’ by mixing two different vaccines will begin in a month and will be completed in two to two and a half months. The central government will assess the vaccine data recorded on a new app, which will make it easier to find out the incidence of side effects after vaccination. This app will be linked to Kovin. Recently, after 20 people accidentally injected two different vaccines, no side effects were observed, only then the mixing dose is being considered.
Amit Singh Negi reports from Delhi for Idea for News.