हरेला पर्व के अवसर पर काबीना मंत्री श्री गणेश जोशी ने रुद्राक्ष की पौध का रोपण किया।
हरेला पर्व के अवसर पर काबीना मंत्री श्री गणेश जोशी ने रुद्राक्ष की पौध का रोपण किया।
उत्तरकाशी के इंद्रावती नदी के रिचार्च जोन मानपुर गांव में रुद्राक्ष की पौध का रोपण किया। वहीं जिलाधिकारी श्री मयूर दीक्षित ने माल्टा की पौध लगाई। यमुनोत्री विधायक केदार सिंह रावत ने रुद्राक्ष व डीएफओ पुनीत तोमर ने माल्टा की पौध रोपित की। उत्तराखंड की संस्कृति का प्रतीक हरेला पर्व के शुभ अवसर पर काबीना मंत्री श्री गणेश जोशी ने प्रदेश वासियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी। वृक्षारोपण कार्यक्रम में जहां ग्रामीण महिलाओं द्वारा बढ़चढ़कर प्रतिभाग किया गया वहीं आईटीबीपी, वन,मंगल दल फाउंडेशन, महिला मंगल दल व पीआरडी जवानों द्वारा इंद्रावती के सभी आठ रिचार्च जोन में बृहद रूप से वृक्षारोपण किया गया।
हरेला पर्व के अवसर पर इंद्रावती नदी के सम्पूर्ण रिचार्च जोन पर विभिन्न प्रजाति के बांज, देवदार, सिरस, रीठा, तेजपात,कचनार, दाड़िम, हिंसाल, जंगली गुलाब,नींबू, माल्टा,रुद्राक्ष, अनार, नेपियर, टिंगोंड़ आदि के 1लाख 16 हजार पौध लगाई गई है।
केबिनेट मंत्री श्री जोशी ने अपने सम्बोधन में सभी जनपदवासियों को हरेला पर्व की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि राज्य सरकार ने पर्यावरण संरक्षण व संवर्धन को लेकर हरेला पर्व के अवसर पर प्रदेश में 1 करोड़ विभिन्न प्रजाति के छायादार,फलदार की पौध लगाने का संकल्प लिया है । इसी के तहत आज जनपद उत्तरकाशी में एक लाख से अधिक पौध रोपित की गई है। ग्राम प्रधान मानपुर की मांग पर स्वास्थ्य केंद्र भवन निर्माण के लिए धनराशि आवंटित करने व गांव को लिफ्ट पयेजल योजना से जोड़ने का भरोसा दिया।
इस अवसर पर ब्लाक प्रमुख डुंडा शैलेंद्र कोहली,भटवाड़ी विनीता रावत, जिलाध्यक्ष भाजपा रमेश चौहान, जिला महामंत्री हरीश डंगवाल, लोकेंद्र विष्ट, सुरेश चौहान, विजय बहादुर,जिला पंचायत सदस्य चंदन पंवार,बालशेखर नौटियाल, ग्राम प्रधान मानपुर धर्मेंद्र भंडारी, सीडीओ गौरव कुमार,एसडीएम देवेंद्र नेगी, सीवीओ डॉ प्रलंयकरनाथ, सीएचओ डॉ रजनीश सिंह प्रबंधक एक्सिस बैंक कुलबीर परमार आईएलएसपी के कपिल उपाध्याय सहित आईटीबीपी, वन,पीआरडी जवानों व ग्रामीण द्वारा बढ़चढ़कर प्रतिभाग किया गया।
जिला सूचना अधिकारी
उत्तरकाशी
Idea for news ke liye dehradun se amit singh negi ki report.
On the occasion of Harela festival, Cabinet Minister Shri Ganesh Joshi planted a sapling of Rudraksh. Planted Rudraksh saplings in Manpur village of Indravati river in Uttarkashi. On the other hand, District Magistrate Shri Mayur Dixit planted a sapling of Malta. Yamunotri MLA Kedar Singh Rawat planted saplings of Malta by Rudraksh and DFO Puneet Tomar. On the auspicious occasion of Harela festival, a symbol of Uttarakhand’s culture, Cabinet Minister Shri Ganesh Joshi congratulated and greeted the people of the state. While rural women actively participated in the plantation program, ITBP, Forest, Mangal Dal Foundation, Mahila Mangal Dal and PRD jawans did a massive tree plantation in all the eight research zones of Indravati. On the occasion of Harela festival, 1 lakh 16 thousand of different species of oak, deodar, cirrus, reetha, tejpat, kachnar, dadim, hynal, wild rose, lemon, malta, rudraksh, pomegranate, napier, tingond etc. are spread over the entire recharge zone of Indravati river. The sapling has been planted. In his address, Cabinet Minister Shri Joshi while congratulating all the residents of the district on the occasion of Harela festival, said that the state government has resolved to plant 1 crore different species of shady, fruit trees in the state on the occasion of Harela festival for environmental protection and promotion. . Under this, more than one lakh saplings have been planted in Uttarkashi district today. On the demand of village head Manpur, he assured to allocate funds for the construction of health center building and to connect the village with the lift water scheme. On this occasion, Block Head Dunda Shailendra Kohli, Bhatwadi Vinita Rawat, District President BJP Ramesh Chauhan, District General Secretary Harish Dangwal, Lokendra Visht, Suresh Chauhan, Vijay Bahadur, District Panchayat member Chandan Panwar, Balshekhar Nautiyal, Village Head Manpur Dharmendra Bhandari, CDO Gaurav Kumar , SDM Devendra Negi, CVO Dr Pralaykarnath, CHO Dr Rajneesh Singh Manager Axis Bank Kulbir Parmar along with Kapil Upadhyay of ILSP, ITBP, Forest, PRD jawans and villagers participated enthusiastically.
Idea for news ke liye dehradun se amit singh negi ki report.