अब हिमाचल-चीन सीमा तक पहुंचना हुआ और भी आसान, किन्नौर में 3 पुलों का लोकार्पण!

अब हिमाचल-चीन सीमा तक पहुंचना हुआ और भी आसान, किन्नौर में 3 पुलों का लोकार्पण!
Now it is easier to reach Himachal-China border, 3 bridges inaugurated in Kinnaur :-

पूह-कौरिक सड़क पर 2.16 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित 30 मीटर लम्बा टाइटन पुल सीमावर्ती क्षेत्र में निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित करेगा. यह सड़क भारत और चीन सीमा पर तैनात सैनिकों के लिए जीवन रेखा का काम करती है.

केन्द्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह लद्दाख दौरे पर हैं. रक्षा मंत्री ने सोमवार को पूर्वी लद्दाख के कुन्गयाम से देश के 8 राज्यों में सीमा सड़क संगठन द्वारा निर्मित 63 पुलों का वर्चुअल माध्यम से लोकार्पण किया, इनमें 3 पुल हिमाचल में स्थित हैं. वर्चुअल कार्यक्रम में हिमाचल के मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर भी मौजूद रहे. इस मौके पर राजनाथ सिंह ने देश के सीमावर्ती क्षेत्रों को सड़क सुविधा से जोड़ने में सीमा सड़क संगठन की भूमिका की सराहना की. साथ ही कहा कि देश की सुरक्षा के लिए बेहतर सड़क सम्पर्क सुविधा महत्त्वपूर्ण है.

सीएम जयराम ने जताया आभार

सीएम जय राम ठाकुर ने सीमावर्ती राज्यों में पुलों को समर्पित करने के लिए केन्द्रीय रक्षा मंत्री का आभार जताया. सीएम ने कहा कि हिमाचल प्रदेश के लिए समर्पित तीनों पुल महत्वपूर्ण हैं, क्योंकि वे राज्य के दुर्गम क्षेत्रों को सम्पर्क सुविधा प्रदान करते हैं, जहां सेना और अर्धसैनिक बल तैनात हैं. उन्होंने कहा कि पवारी-पूह सड़क पर 4.27 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित 40 मीटर लम्बा पांगी पुल सालभर सम्पर्क सुविधा प्रदान करेगा और सैनिकों का मनोबल बढ़ाने में सहायक सिद्ध होगा.जय राम ठाकुर ने कहा कि किरण खड्ड पर 5.55 करोड़ रुपये की लागत से पुल का निर्माण किया गया है. यह पुल सम्पर्क सुविधा सुनिश्चित करने के साथ-साथ सैनिकों के लिए विभिन्न सामग्री की निर्बाध आपूर्ति करने में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाएगा. उन्होंने कहा कि यह पुल क्षेत्र में कृषि गतिविधियों को बढ़ावा देने के साथ सामाजिक व आर्थिक विकास में भी सहायक सिद्ध होगा.

किन्नौर में बने हैं पुल

मुख्यमंत्री ने कहा कि पूह-कौरिक सड़क पर 2.16 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित 30 मीटर लम्बा टाइटन पुल सीमावर्ती क्षेत्र में निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित करेगा. यह सड़क भारत और चीन सीमा पर तैनात सैनिकों के लिए जीवन रेखा का काम करती है. इस मौके पर सीमा सड़क संगठन के महानिदेशक ले. जनरल राजीव चौधरी ने सभी का स्वागत किया और सीमा सड़क संगठन की विभिन्न परियोजनाओं की विस्तृत जानकारी भी दी. ले. गवर्नर आर.के.माथुर केन्द्रीय रक्षा मंत्री के साथ मौजूद रहे जबकि उत्तराखण्ड, अरूणाचल प्रदेश, सिक्किम और नागालैंड के मुख्यमंत्रियों ने वर्चुअल माध्यम से कार्यक्रम में हिस्सा लिया.

आईडिया फॉर न्यूज़ के लिए शिमला से शिवानी नेगी देहरादून से अमित सिंह नेगी की रिपोर्ट।

Now it is easier to reach Himachal-China border, 3 bridges inaugurated in Kinnaur :-

The 30-metre long Titan bridge on the Pooh-Kourik road constructed at a cost of Rs 2.16 crore will ensure uninterrupted supply to the border area. This road acts as a lifeline for the soldiers stationed on the India and China border.

Union Defense Minister Rajnath Singh is on Ladakh tour. On Monday, the Defense Minister inaugurated 63 bridges built by the Border Roads Organization in 8 states of the country from Kungyam in Eastern Ladakh, out of which 3 bridges are located in Himachal. Himachal Chief Minister Jai Ram Thakur was also present in the virtual program. On this occasion, Rajnath Singh appreciated the role of Border Roads Organization in connecting the border areas of the country with road facilities. Also said that better road connectivity is important for the security of the country.

CM Jairam expressed gratitude

CM Jai Ram Thakur thanked the Union Defense Minister for dedicating the bridges in the border states. The CM said that the three dedicated bridges are important for Himachal Pradesh as they provide connectivity to the inaccessible areas of the state where army and paramilitary forces are deployed. He said that the 40 meter long Pangi bridge constructed at a cost of Rs 4.27 crore on Pawari-Pooh road would provide connectivity throughout the year and would help in boosting the morale of the soldiers.Jai Ram Thakur said that Kiran Khad at a cost of Rs.5.55 crore. The bridge has been built. This bridge will play an important role in ensuring connectivity as well as in uninterrupted supply of various material to the soldiers. He said that this bridge will prove to be helpful in social and economic development along with promoting agricultural activities in the region.

Bridges are built in Kinnaur

The Chief Minister said that the 30 meter long Titan bridge constructed at a cost of Rs 2.16 crore on Pooh-Kourik road would ensure uninterrupted supply to the border area. This road acts as a lifeline for the soldiers stationed on the India and China border. On this occasion, Director General of Border Roads Organisation, Lt. General Rajeev Chaudhary welcomed everyone and also gave detailed information about various projects of Border Roads Organization. Take it Governor RK Mathur was present with the Union Defense Minister while Chief Ministers of Uttarakhand, Arunachal Pradesh, Sikkim and Nagaland participated in the program through virtual medium.

Shivani Negi from Shimla reports Amit Singh Negi from Dehradun for Idea for News.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *