कोविड -19 कम्युनिटी संवाद कार्यक्रम आयोजित में राज्य ही नहीं बल्कि देश के कई हिस्सों से जुड़े लोग!

कोविड -19 कम्युनिटी संवाद कार्यक्रम आयोजित में राज्य ही नहीं बल्कि देश के कई हिस्सों से जुड़े लोग!
Kovid-19 community dialogue program organized not only in the state but people from many parts of the country :-

 

अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, एम्स ऋषिकेश के निदेशक पद्मश्री प्रोफेसर रवि कांत जी की देखरेख में गठित कोविड -19 कम्युनिटी टास्क फोर्स की ओर से आयोजित कम्युनिटी संवाद कार्यक्रम में राज्य ही नहीं बल्कि देश के विभिन्न हिस्सों के नागरिकों को कोविड संक्रमण, बचाव एवं उपचार को लेकर जागरुक किया गया।
बताया गया कि इसके तहत उन्नत भारत अभियान-क्षेत्रीय समन्वय संस्थान, आईआईटी रुड़की द्वारा कोविड से बचाव व उपचार संबंधी प्रामाणिक जानकारी प्रदान करने के उद्देश्य से “कम्युनिटी संवाद फॉर कोविड-19 पैनडेमिक” कार्यक्रम ऑनलाइन मोड में आयोजित किया गया। जिसमें आईआईटी रुड़की के उप निदेशक प्रो. एम. परीदा ने बताया कि वर्तमान समय में कोविड19 बीमारी गांवों में भी तेजी से अपने पैर पसार रही है,
उन्होंने कहा कि सही जानकारी होने से इस रोग से प्रभावित व्यक्ति चिकित्सक द्वारा बताए गए उपायों को अपनाकर बीमारी से आसानी से निजात पा सकते हैं।
एम्स की कम्युनिटी टास्क फोर्स के नोडल ऑफिसर डा. संतोष कुमार जी ने बताया कि कोविड-19 से संबंधित लक्षण जैसे- हल्का अथवा तेज बुखार आना, सिरदर्द, बदन दर्द, मितली अथवा उल्टी आना, गले में खराश, सूखी खांसी आदि में से किसी एक अथवा कई लक्षण एकसाथ दिखाई देने पर तत्काल संबंधित व्यक्ति को सबसे पहले अपने परिवार से खुद को आइसोलेट यानी अलग कर लेना चाहिए,जिससे बीमारी का संक्रमण परिवार के अन्य सदस्यों को नहीं फैल सके।

इस दौरान प्रतिभागियों को ब्लैक फंगस के नाम से चर्चा में आई म्युकरमायोसिस बीमारी के लक्षणों व उससे बचाव के उपायों पर भी विस्तृत चर्चा व जागरुक किया गया। साथ ही संवाद कार्यक्रम में शामिल हुए प्रतिभागियों ने कई तरह के प्रश्न पूछे, जिनका डॉ. संतोष कुमार द्वारा समाधान दिया गया।

कार्यक्रम में उन्नत भारत अभियान के क्षेत्रीय समन्वय संस्थान आईआईटी रुड़की के अंतर्गत आने वाले पश्चिमी उत्तर प्रदेश तथा उत्तराखंड के प्रतिभागी संस्थानों के समन्वयक, ग्राम प्रधान, सरपंच, ग्रामीण, किसान, आईआईटी फैकल्टी, स्टूडेंट्स व मीडिया प्रतिनिधियों समेत काफी संख्या में लोग जुड़े।

आइडिया फॉर न्यूज़ के लिए ऋषिकेश से अमित सिंह नेगी की रिपोर्ट।

The community dialogue program organized by the Kovid-19 Community Task Force, organized under the supervision of Padmashree Professor Ravi Kant Ji, Director of All India Institute of Medical Sciences, AIIMS Rishikesh, will help not only the state but also the citizens of different parts of the country to treat Kovid infection, prevention and treatment Was awakened. It was told that under this “Community Dialogue for Kovid-19Pandemic” program was organized by Advanced India Campaign-Regional Coordination Institute, IIT Roorkee, with an aim to provide authentic information related to prevention and treatment of Kovid. In which IIT Roorkee Deputy Director Prof. M. Parida said that at present, Kovid disease is spreading rapidly even in 19 villages, He said that with the right information, people affected by this disease can easily get rid of the disease by adopting the measures given by the doctor. Dr. Santosh Kumar, nodal officer of AIIMS Community Task Force said that symptoms related to Kovid-19 like- mild or high fever, headache, body ache, nausea or vomiting, sore throat, dry cough etc. If one or several symptoms appear simultaneously, the person concerned should first isolate himself from his family, so that the infection of the disease cannot spread to other members of the family. During this period, the participants were also discussed and made aware of the symptoms of Mucarmeiosis disease which came under discussion in the name of Black Fungus and the measures to prevent it. Also, participants who participated in the dialogue program asked a variety of questions, which were given a solution by Dr. Santosh Kumar. In the program, a large number of people, including Gram Pradhan, Sarpanch, villagers, farmers, IIT faculty, students and media representatives were involved in coordinating the participating institutions of Western Uttar Pradesh and Uttarakhand under IIT Roorkee, the Regional Coordination Institute of Advanced India Campaign.

Amit Singh Negi reports from Rishikesh for Idea for News.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *