24 औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों का गुणवत्ता एवं प्रासंगिकता में सुधार -मुख्य सचिव !
24 औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों का गुणवत्ता एवं प्रासंगिकता में सुधार -मुख्य सचिव !
Improving quality and relevance of 24 Industrial Training Institutes – Chief Secretary!
मुख्य सचिव ओमप्रकाश की अध्यक्षता में शुक्रवार को सचिवालय में उत्तराखण्ड !
वर्कफोर्स डेवलपमेंट प्रोजेक्ट हेतु हाई पावर कमिटी की बैठक आयोजित की गई।
मुख्य सचिव ने कहा कि कौशल विकास एवं रोजगार विभाग का मुख्य उद्देश्य मात्र संस्थानों में एनरोलमेंट बढ़ाना नहीं होना चाहिए। उन्होंने कहा कि हमारा उद्देश्य गुणवत्तापूर्ण प्रशिक्षण के साथ छात्र को रोजगार उपलब्ध कराना मुख्य उद्देश्य होना चाहिए। इसके लिए ट्रेनिंग स्टाफ और एनवायरनमेंट पर फोकस करते हुए करिकुलम डिजाइन किया जाना चाहिए। अप्रेंटिस को अधिक से अधिक बढ़ाया जाना चाहिए। दुनिया की बेस्ट प्रशिक्षण संस्थानों का भ्रमण कर उनके बेस्ट कांसेप्ट को अपने राज्य में लागू करने के प्रयास किए जाने चाहिए। मुख्य सचिव ने कहा कि इंडस्ट्रीज से एक्सपर्ट और रिटायर्ड लोगों को विजिटिंग लेक्चरर के रूप में प्रयोग किया जाए ताकि प्रशिक्षण की गुणवत्ता बनाई जा सके। प्रदेश की आईटीआई में उपकरणों की व्यवस्था पर भी ध्यान दिया जाना चाहिए।
बैठक में निदेशक कौशल विकास श्री आर. राजेश कुमार ने बताया कि उत्तराखण्ड वर्कफोर्स डेवलपमेंट प्रोजेक्ट के अंतर्गत प्रदेश की 24 औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों का गुणवत्ता एवं प्रासंगिकता में सुधार हेतु कार्य किया जाना है। जिससे युवाओं को शॉर्ट टर्म ट्रेनिंग उपलब्ध करा कर बाजार के अनुरूप कुशल कर्मी तैयार किए जा सकें। उन्होंने कहा कि प्रोजेक्ट के अंतर्गत राज्य के 24 प्रशिक्षण संस्थानों को रखा गया है।
इस अवसर पर सचिव श्री वी. षणमुगम सहित कौशल विकास विभाग के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
आइडिया फॉर न्यूज़ के लिए देहरादून से अमित सिंह नेगी की रिपोर्ट।
mproving quality and relevance of 24 Industrial Training Institutes – Chief Secretary!
Under the chairmanship of Chief Secretary Omprakash, Uttarakhand in the Secretariat on Friday!
A meeting of the High Power Committee was organized for the Workforce Development Project.
The Chief Secretary said that the main objective of the Skill Development and Employment Department should not be merely to increase the enrollment in the institutions. He said that our aim should be to provide employment to the student along with quality training. For this, the curriculum should be designed focusing on the training staff and environment. The apprentice should be extended more and more. Efforts should be made to implement the best concepts of the best training institutes in the world by visiting their states. The Chief Secretary said that experts and retired people from industries should be used as visiting lecturers so that the quality of training could be created. Attention should also be paid to the arrangement of equipment in ITIs of the state.
In the meeting, Director Skill Development Shri R. Rajesh Kumar informed that under Uttarakhand Workforce Development Project, work is to be done to improve the quality and relevance of 24 industrial training institutes of the state. By providing short term training to the youth, skilled workers can be prepared according to the market. He said that 24 training institutes of the state have been kept under the project.
Senior officers of Skill Development Department were present on the occasion including Secretary Shri V. Shanmugam.
Amit Singh Negi reports from Dehradun for Idea for News.