आईडीपीएल ऑक्सीजन प्लांट सेना के इंजीनियरों किया तैयार विधान सभा अध्यक्ष ने की हौसला अफजाई !

आईडीपीएल ऑक्सीजन प्लांट सेना के इंजीनियरों किया तैयार विधान सभा अध्यक्ष ने की हौसला अफजाई !
IDPL Oxygen Plant Army’s engineers prepared the Speaker of the Legislative Assembly :-

 

ऋषिकेश 7 जून। वर्षो से बंद पड़े आईडीपीएल के ऑक्सीजन प्लांट को सेना के इंजीनियरों द्वारा कड़ी मेहनत के बाद शुरू किए जाने पर उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने इंजीनियरों की टीम का फूल मालाओं से सम्मान किया। इस मौके पर श्री अग्रवाल ने कहा कि आईडीपीएल ऑक्सीजन प्लांट को शुरू करने का श्रेय केवल सेना के जवानों को ही जाता है।
विधानसभा अध्यक्ष ने आईडीपीएल स्थित ऑक्सीजन प्लांट पहुंच कर सेना के इंजीनियरों की हौसला अफजाई की।इस अवसर पर उन्होंने जवानों का माल्यार्पण कर उन्हें सैल्यूट किया साथ ही प्रतीक चिन्ह भेंट करते हुए कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए सैनिटाइजर, मास्क एवं आयुर्वेदिक कोरोनिल किट भी वितरित की।विधानसभा अध्यक्ष को अपने बीच पाकर एवं सम्मानित होने पर सेना के इंजीनियरों में गजब का उत्साह देखने को मिला।
इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि देहरादून की “गोल्डन की ईगल्स” टीम के इंजीनियरों ने असंभव काम को संभव कर दिखाया है।उन्होंने कहा कि ऑक्सीजन प्लांट को पुनर्जीवित करने के शुरुआती दौर में सेना के इंजीनियरों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा, लेकिन अपने दृढ़ संकल्प से सेना के जवानों ने ऑक्सीजन प्लांट को दुरस्त कर दिखाया है।उन्होंने कहा कि जिस प्रकार सेना के जवान सरहद पर देश की रक्षा करते हैं उसी प्रकार से कोरोना जैसी महामारी के बीच जब देश को सेना की जरूरत पड़ी तो उन्होंने इस प्रकार के आंतरिक विषयों पर भी अपना पूरा सहयोग दिया है।
विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि सेना के 13 इंजीनियरों की टीम लगातार दिन-रात कार्य में जुटी रही, जिसका सफल परिणाम आज जनता के सामने है।उन्होंने कहा कि देश के वीर जवानों का हर क्षेत्र में जज्बे को देखकर दुश्मन भी आज उन से डरता है।इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने आईडीपीएल प्रशासन द्वारा सेना की टीम को किए गए सहयोग के लिए उनका भी आभार व्यक्त किया।
मौके पर मौजूद सेना के कमांडिंग ऑफिसर अभिषेक पठानिया ने कहा कि विधानसभा अध्यक्ष जी द्वारा ऑक्सीजन प्लांट को शुरू करने के प्रयासों को ही सेना ने आगे बढ़ाते हुए टास्क को पूरा किया है।
इस अवसर पर सेना के कैप्टन अर्जुन सिंह राणा ने धन्यवाद व्यक्त करते हुए कहा कि विधानसभा अध्यक्ष का इस मुहिम में लगातार सहयोग मिलता रहा एवं वह हमारी टीम को इस कार्य के लिए प्रेरित करते रहे हैं।
इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने सेना के कमांडिंग ऑफिसर अभिषेक पठानिया, कैप्टन अर्जुन सिंह राणा, सूबेदार सुधाकरन, सूबेदार सुरेश बापू, प्रभु जी, धर्मवीर, के. सिद्धांत, राजकुमार कुटुम, अम्बरीश सिंह, काकडी विजय, एच चवांग, बजरंग सिंह, आलोक यादव को सम्मानित किया।
इस मौके पर आईडीपीएल के डीजीएम गंगा प्रसाद अग्रहरि सहित कर्मचारी एवं वीरभद्र के मंडल अध्यक्ष अरविंद चौधरी, महिला मोर्चा मंडल अध्यक्ष रजनी बिष्ट, महिला मोर्चा मंडल उपाध्यक्ष निर्मला उनियाल, युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष विजय जुगरान, पूर्व मंडल अध्यक्ष रमेश शर्मा, सुनील यादव, अंकित नामदेव, पुनीता भंडारी, हर्षित चौधरी, महावीर चमोली सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

आईडिया फॉर न्यूज़ के लिए ऋषिकेश से अमित सिंह नेगी की रिपोर्ट.

Rishikesh June 7. Uttarakhand Assembly Speaker Premchand Agrawal honored the team of engineers with flower garlands when the Oxygen Plant of IDPL, which was closed for years, was started after hard work by the engineers of the Army. On this occasion, Mr. Agarwal said that the credit for starting the IDPL Oxygen Plant goes only to the soldiers of the Army. The Speaker of the Assembly congratulated the engineers of the army by reaching the oxygen plant at IDPL. On this occasion, he saluted the soldiers by garlanding them and also distributed sanitizers, masks and Ayurvedic coronal kits to prevent corona infection while presenting the insignia. There was tremendous enthusiasm among the army engineers after receiving and being honored by the Speaker of the Assembly. Speaking on the occasion, the Speaker said that the engineers of “Golden Key Eagles” team of Dehradun have made the impossible task possible. But with their determination, the soldiers of the army have shown the oxygen plant to be repaired. He has also given his full cooperation on various types of internal matters. The Speaker said that the team of 13 army engineers was working continuously day and night, the successful result of which is in front of the public today. On this occasion, the Speaker of the Assembly also expressed his gratitude to the IDPL administration for the cooperation extended to the army team. Army Commanding Officer Abhishek Pathania, who was present on the spot, said that the army has completed the task by taking forward the efforts of the Speaker to start the oxygen plant. On this occasion, Captain Arjun Singh Rana of the Army expressed his thanks and said that the Speaker of the Assembly continued to get support in this campaign and he has been motivating our team for this work. On this occasion, the Speaker of the Assembly, the Commanding Officer of the Army, Abhishek Pathania, Captain Arjun Singh Rana, Subedar Sudhakaran, Subedar Suresh Bapu, Prabhu ji, Dharamveer, K. Siddhant, Rajkumar Kutum, Ambareesh Singh, Kakdi Vijay, H Chawang, Bajrang Singh, Alok Yadav were honored. On this occasion, IDPL’s DGM Ganga Prasad Agrahari along with employees and Virbhadra’s Mandal President Arvind Chaudhary, Mahila Morcha Mandal President Rajni Bisht, Mahila Morcha Mandal Vice President Nirmala Uniyal, Yuva Morcha Mandal President Vijay Jugran, former Circle President Ramesh Sharma, Sunil Yadav, Ankit Namdev, Punita Bhandari, Harshit Chaudhary, Mahavir Chamoli and others were present.
Amit Singh Negi reports from Rishikesh for Idea for News.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *