चौटाला के जेल के छुटने तक दाढ़ी ना कटवाने की ली थी प्रतिज्ञा, अब साढे 8 साल बाद कटवाई!
चौटाला के जेल के छुटने तक दाढ़ी ना कटवाने की ली थी प्रतिज्ञा, अब साढे 8 साल बाद कटवाई!
He had taken a pledge not to cut his beard till Chautala’s release from jail, now it has been cut after 8 and a half years :-
गांव भरोखां निवासी ओम प्रकाश नाई ने बताया कि जब हरियाणा के पूर्व सीएम ओम प्रकाश चौटाला को 10 साल की सजा हुई थी, उसी दिन से मायूस होकर उन्होंने दाढ़ी नहीं कटवाने की प्रतिज्ञा की थी, लेकिन पिछले दिनों जब कोर्ट ने ओम प्रकाश चौटाला को रिहा किया है और कार्यकर्ताओं में ख़ुशी की लहर है.
हरियाणा के सिरसा जिले में एक शख्स ने साढ़े आठ साल बाद अपनी दाढ़ी कटवाई है. दरअसल, गांव भरोखा में एक इनैलो कार्यकर्ता ने कसम खाई थी कि जब तक इनेलो नेता ओपी चौटाला जेल से रिहा नहीं होंगे, तब तक वे शेव नहीं करेंगे.
अब इस शख्स ने अपनी दाढ़ी साढ़े आठ साल बाद कटवाई है. दरअसल, 13 जनवरी 2013 को जेबीटी घोटाले मामले में दिल्ली की कोर्ट ने हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री और इनैलो सुप्रीमो ओम प्रकाश चौटाला को 10 साल की सजा सुनाई थी, जिसके बाद गांव भरोखां निवासी ओम प्रकाश नाई ने अपनी दाढ़ी नहीं कटवाने की प्रतिज्ञा ली थी. ओम प्रकाश नाई ने ओम प्रकाश चौटाला की रिहाई के बाद ही दाढ़ी कटवाने का प्रण लिया था. अब जब पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला को जेल से रिहा करने की बात सामने आयी है उसके बाद बाद ओम प्रकाश नाई ने आज अपनी दाढ़ी कटवाई है.
गांव में हुआ कार्यक्रम
गांव भरोखां में आज एक कार्यकर्म आयोजित किया गया. इस कार्यक्रम में इनेलो महिला प्रदेश महासचिव सुनैना चौटाला सहित पार्टी के कई नेता मौजूद थे. सुनैना चौटाला ने इस अवसर पर ओम प्रकाश नाई को 5100 रुपए देकर सम्मानित भी किया. उन्होंने कहा कि इनेलो पार्टी के ऐसे बहुत मजबूत कार्यकर्ता है, जिनपर पार्टी को गर्व है. ओम प्रकाश नाई ने कार्यकर्ताओं की मेहनत के बलबूते पर जल्द हरियाणा में पार्टी के मजबूत होने का दावा किया है.
क्या कहा ओम प्रकाश ने
मीडिया से बातचीत करते हुए गांव भरोखां निवासी ओम प्रकाश नाई ने बताया कि जब हरियाणा के पूर्व सीएम ओम प्रकाश चौटाला को 10 साल की सजा हुई थी, उसी दिन से मायूस होकर उन्होंने दाढ़ी नहीं कटवाने की प्रतिज्ञा की थी, लेकिन पिछले दिनों जब कोर्ट ने ओम प्रकाश चौटाला को रिहा किया है और कार्यकर्ताओं में ख़ुशी की लहर है.
इनेलो की महिला प्रदेश महासचिव सुनैना चौटाला ने कहा कि इनेलो पार्टी में ऐसे बहुत मजबूत कार्यकर्ता है जिनकी बदौलत पार्टी को मजबूती मिलती है. उन्होंने कहा कि गांव भरोखां निवासी ओम प्रकाश नाई ने इनेलो सुप्रीमो ओम प्रकाश चौटाला के जेल जाने के बाद अपनी दाढ़ी नहीं कटवाने को लेकर प्रतिज्ञा ली थी
आइडिया फॉर न्यूज़ के लिए चंडीगढ़ से सुमित कम्बोज देहरादून से अमित सिंह नेगी की रिपोर्ट
He had taken a pledge not to cut his beard till Chautala’s release from jail, now it has been cut after 8 and a half years :-
Om Prakash Nai, a resident of village Bharokhan, told that when former Haryana CM Om Prakash Chautala was sentenced to 10 years, he had vowed not to cut his beard in despair, but in the past, when the court released Om Prakash Chautala. And there is a wave of happiness among the workers.
In Sirsa district of Haryana, a man has cut his beard after eight and a half years. In fact, an INLD worker in village Bharokha had vowed that he would not shave until INLD leader OP Chautala was released from jail.
Now this person has cut his beard after eight and a half years. In fact, on January 13, 2013, in the JBT scam case, the Delhi court sentenced former Haryana Chief Minister and INLD supremo Om Prakash Chautala to 10 years imprisonment, after which Om Prakash Nai, a resident of village Bharokhan took a pledge not to cut his beard. Om Prakash Nai took a vow to cut his beard only after the release of Om Prakash Chautala. Now that the talk of releasing former Chief Minister Om Prakash Chautala from jail has come to the fore, after that Om Prakash Nai has cut his beard today.
village event
A function was organized in village Bharokhan today. Many party leaders including INLD Mahila State General Secretary Sunaina Chautala were present in this program. Sunaina Chautala also honored Om Prakash Nai by giving 5100 rupees on this occasion. He said that INLD is such a strong worker of the party, on whom the party is proud. Om Prakash Nai has claimed that the party will soon be strong in Haryana on the basis of the hard work of the workers.
What did Om Prakash say
While talking to the media, Om Prakash Nai, a resident of village Bharokhan, told that when the former Haryana CM Om Prakash Chautala was sentenced to 10 years, he had vowed not to cut his beard from the same day, but in the last days when the court had Om Prakash Chautala has been released and there is a wave of happiness among the workers.
INLD’s women’s state general secretary Sunaina Chautala said that there are very strong workers in the INLD party, due to which the party gets strength. He said that Om Prakash Nai, a resident of village Bharokhan, had taken a pledge not to cut his beard after INLD supremo Om Prakash Chautala went to jail.
Sumit Kamboj from Chandigarh reports Amit Singh Negi from Dehradun for Idea for News