ब्लॉक स्तरीय ऑनलाइन ओपीडी की व्यवस्था करे सरकार -मोर्चा !

ब्लॉक स्तरीय ऑनलाइन ओपीडी की व्यवस्था करे सरकार -मोर्चा !
Government should arrange block-level online OPD :-

 

ब्लॉक स्तरीय ऑनलाइन ओपीडी की व्यवस्था करे सरकार -मोर्चा #प्रदेश के सुदूर इलाकों में नहीं मिल पाता चिकित्सकीय लाभ ! #नगरीय क्षेत्र के अस्पतालों से भी छटेगी भीड़ | #ऑनलाइन ओपीडी से संक्रमण की संभावनाएं भी होंगी कम | #मरीजों को मिलेगी आर्थिक रूप से राहत | विकासनगर -जन संघर्ष मोर्चा अध्यक्ष एवं जीएमवीएन के पूर्व उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह नेगी ने मा. मुख्यमंत्री को पत्र प्रेषित कर इस कोरोना महामारी में जनता को राहत प्रदान करने की दिशा में ब्लॉक स्तर पर चिकित्सकों की डयूटी लगाकर ऑनलाइन ओपीडी की व्यवस्था करने हेतु मांग की | नेगी ने कहा कि सुदूरवर्ती इलाकों एवं नगरी क्षेत्र के चिकित्सालयों में चिकित्सकों की कमी, मरीजों की भीड़भाड़ एवं कोविड कर्फ्यू आदि तमाम असुविधाओं से निजात पाने हेतु एक-दो घंटे की ऑनलाइन ओपीडी से काफी राहत मरीजों को मिल सकती है तथा इससे अनावश्यक भीड़-भाड़ व संक्रमण से भी काफी निजात मिलेगी तथा इसके साथ-साथ आमजन को फौरी तौर पर एवं आर्थिक रूप से भी काफी राहत मिल पाएगी |
ऑनलाइन ओपीडी के तहत सरकार को ब्लॉक स्तर पर आमजन/ मरीजों को चिकित्सकों के मोबाइल नंबर व नाम उपलब्ध कराकर सेवा मुहैया करवाकर उसका व्यापक प्रचार-प्रसार कराना चाहिए |
नेगी ने कहा कि प्राय: देखने में आया है कि मरीज चिकित्सकीय सुविधा के अभाव में स्वयं के विवेक अथवा नीम हकीमों/ अप्रशिक्षित डॉक्टरों से अनाप-शनाप दवा ले रहे हैं, जोकि काफी नुकसानदेह/जानलेवा साबित होने के साथ ही कोरोना वायरस के संक्रमण का कारण भी हो सकता है।

आईडिया फॉर न्यूज़ के लिए देहरादून से अमित सिंह नेगी की रिपोर्ट।
Government should arrange block level online OPD – Front # Medical benefits are not available in remote areas of the state! #Chhattisgarh will be crowded with hospitals in the urban area. # Online OPD will also reduce the chances of infection. # Patients will get financial relief Vikasnagar-Jan Sangharsh Morcha President and former Vice President of GMVN Raghunath Singh Negi In order to provide relief to the people in this corona epidemic, by sending a letter to the Chief Minister, he demanded a system of online OPD by putting duty of doctors at the block level. Negi said that a one-two-hour online OPD can provide relief to patients from remote areas and urban area hospitals, to overcome all the inconveniences such as lack of doctors, congestion of patients and Kovid curfew, and unnecessary congestion. And there will be a lot of relief from infection and along with this, the common man will get a lot of relief both immediately and financially.
Under the online OPD, the government should provide mass publicity to the general public / patients at the block level by making them available by providing the doctors’ mobile numbers and names.
Negi said that it has often been seen that in the absence of medical facility, patients are taking medicines from their own discretion or quacks / untrained doctors, which prove to be very harmful / fatal as well as corona virus infection. The reason may also be.

Amit Singh Negi reports from Dehradun for Idea for News.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *