फेसबुक ट्विटर पर भारत में लगेगा ताला? सरकार की डेडलाइन आज हो रही खत्म!
फेसबुक ट्विटर पर भारत में लगेगा ताला? सरकार की डेडलाइन आज हो रही खत्म!
Facebook ,Twitter will lock in India The deadline of the government is ending today :-
नई दिल्ली: आज के दौर में ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम, यू ट्यूब जैसी तमाम सोशल साइट्स भारत के करोड़ों लोगों की जिंदगी का हिस्सा बन गई हैं. लेकिन मंगलवार से ये सभी सोशल मीडिया साइट्स बंद हो जाएंगी. देश में इस बात की चर्चा भी जोरों पर है. तो आखिर ये चर्चा क्यों हो रही है?
निरंकुश हो रहा सोशल मीडिया?
देश में कई वर्ग आरोप लगा रहे हैं कि सोशल मीडिया निरंकुश हो रही है. इसके बाद सरकार ने सेाशल मीडिया कंपनियों को शिकायत और निगरानी के लिए भारत में अफसरों की नियुक्त करने के निर्देश दिए थे. लेकिन भारतीय सोशल मीडिया कंपनी कू को छोड़कर किसी भी सोशल मीडिया कंपनी ने इन निर्देशों का पालन नहीं किया
सरकार की ओर से 25 फरवरी को 2021 को दिए गए निर्देशों की डेडलाइन आज ख़त्म हो रही है. इसके बाद ये माना जा रहा है कि सरकार इन सोशल मीडिया कंपनियों पर कार्रवाई कर सकती है.
सरकार ने दिए थे निर्देश
ट्विटर और फेसबुक जैसी कंपनियों को सरकार ने गाइडलाइन बनाने के लिए 3 महीने का वक्त दिया था, जिसकी मियाद आज खत्म हो रही है. अब तक भारतीय कंपनी कू को छोड़कर किसी भी कंपनी ने सरकार को जवाब नहीं दिया है.
केंद्र ने इस साल की 25 फरवरी को फेसबुक, इंस्टाग्राम और ट्विटर जैसी सोशल मीडिया कंपनियों के लिए ज्यादा कड़े नियमों की घोषणा की थी, जिसके तहत उन्हें रिपोर्ट की गई सामग्री को 36 घंटे में हटाना पड़ेगा और भारत में काम करने वाले किसी अधिकारी के साथ एक शिकायत निवारण सिस्टम बनाना होगा.
आइडिया फॉर न्यूज़ के लिए दिल्ली से अमित सिंह नेगी की रिपोर्ट।
New Delhi: In today’s era, all social sites like Twitter, Facebook, Instagram, YouTube have become a part of the lives of crores of people of India. But from Tuesday, all these social media sites will be closed. Discussion of this matter is also in full swing in the country. So why is this discussion happening?
Social media is becoming unfettered?
Many sections in the country are alleging that social media is becoming autocratic. After this, the government had instructed the special media companies to appoint officers in India for complaints and monitoring. But no social media company followed these instructions except Indian social media company Ku
The deadline of instructions given by the government on February 25, 2021, is ending today. After this, it is believed that the government can take action on these social media companies.
Government gave instructions
Companies like Twitter and Facebook were given 3 months time by the government to make guidelines, whose duration is ending today. So far, no company has responded to the government except the Indian company Koo.
The Center on February 25 of this year announced more stringent rules for social media companies such as Facebook, Instagram and Twitter, under which they would have to remove the reported content in 36 hours and with an official working in India A grievance redressal system has to be created.
Amit Singh Negi reports from Delhi for Idea for News.