हिमाचल में अब एंट्री के लिए E-Pass की अनिवार्यता %E
हिमाचल में अब एंट्री के लिए E-Pass की अनिवार्यता खत्म!
E-Pass is now mandatory for entry in Himachal :-
हिमाचल अब होटल और रेस्त्रां रात दस बजे तक खुले रहेंगे. बाजार खुलने का समय भी बढ़ाया गया है. अब सुबह 9 से रात आठ बजे तक बाजार खुले रहेंगे. कारोबारियों ने इससे राहत महसूस की है.
‘
हिमाचल प्रदेश में एक जुलाई से अब सूबे में बेरोक-टोक के एंट्री (Entry) मिलेगी. सरकार ने ई-पास की अनिवार्यता को खत्म कर दिया है. सरकार के इस फैसले से टूरिज्म सेक्टर (Tourism Sector) को काफी राहत मिलेगी. क्योंकि गर्मियां पीक पर हैं और ऐसे में सैलानियों का जमावड़ा हिमाचल में लगने वाला है. वहीं, दूसरे राज्यों के लिए भी सरकार ने बसें चलाने की अनुमति दे दी है. दिल्ली से हिमाचल (Himachal Pradesh) के लिए अब वॉल्वो बसें भी चलेंगी.
कैबिनेट मीटिंग में फैसला
हिमाचल प्रदेश की कैबिनेट मीटिंग मंगलवार शाम को हुई है. इसमें कई अहम फैसले लिए गए. संकट के दौर से गुजर रहे इस सेक्टर को सरकार ने राहत प्रदान की है. सरकार ने अब बाहरी राज्यों से आने वाले टूरिस्ट के लिए कोविड ई-पास की अनिवार्यता को खत्म कर दिया है. एक जुलाई से यह फैसला लिया गया है. इससे पहले, बाहरी लोगों को हिमाचल में बिना पास के एंट्री नहीं मिल रही थी.
क्या फिर से आएगी तीसरी लहर?
हिमाचल में शिमला, मनाली सहित तमाम टूरिस्ट प्लेस में सैलानियों की भीड़ उमड़ रही है. यहां पर नियमों की धज्जियां उड़ रही हैं. टूरिस्ट बिना मास्क के घूम रहे हैं. ऐसे में कोरोना फैलने का खतरा बढ़ा है. लापरवाही हिमाचल पर भारी पड़ सकती है. हालांकि, सरकार ने कहा है कि टूरिस्ट स्पॉट पर लोग नियमों का पालन जरूर करें.
होटल भी 10 बजे तक खुलेंगे
हिमाचल अब होटल और रेस्त्रां रात दस बजे तक खुले रहेंगे. बाजार खुलने का समय भी बढ़ाया गया है. अब सुबह 9 से रात आठ बजे तक बाजार खुले रहेंगे. कारोबारियों ने इससे राहत महसूस की है.
आईडिया फॉर न्यूज़ के लिए शिमला शिवानी नेगी देहरादून से अमित सिंगीह नेगी की रिपोर्ट
E-Pass is now mandatory for entry in Himachal :-
Himachal now hotels and restaurants will remain open till 10 pm. Market opening hours have also been extended. Now the markets will remain open from 9 am to 8 pm. Traders have felt relief from this. ‘ In Himachal Pradesh from July 1, now entry will be available in the state without any restrictions. The government has done away with the requirement of e-pass. This decision of the government will give a lot of relief to the tourism sector. Because the summer is on the peak and in such a situation the gathering of tourists is going to take place in Himachal. At the same time, the government has given permission to run buses for other states also. Now Volvo buses will also run from Delhi to Himachal Pradesh. decision in cabinet meeting The cabinet meeting of Himachal Pradesh was held on Tuesday evening. Many important decisions were taken in this. The government has provided relief to this sector going through a crisis. The government has now abolished the requirement of Kovid e-pass for tourists coming from outside states. This decision has been taken from July 1. Earlier, outsiders were not getting entry in Himachal without a pass. Will the third wave come again? In Himachal, there is a crowd of tourists in all the tourist places including Shimla, Manali. The rules are being flouted here. Tourists are roaming without masks. In such a situation, the risk of spreading corona has increased. Negligence can be heavy on Himachal. However, the government has said that people must follow the rules at the tourist spot. Hotels will also open till 10 pm Himachal now hotels and restaurants will remain open till 10 pm. Market opening hours have also been extended. Now the markets will remain open from 9 am to 8 pm. Traders have felt relief from this.
Amit Singh Negi reports from Shimla Shivani Negi Dehradun for Idea for News