दिलबाग सिंह ने दिए संकेत, कश्मीर में बढ़ेंगी मुठभेड़ की घटनाएं; ड्रोन से हमले में जैश और लश्कर का हाथ!

दिलबाग सिंह ने दिए संकेत, कश्मीर में बढ़ेंगी मुठभेड़ की घटनाएं; ड्रोन से हमले में जैश और लश्कर का हाथ!
Dilbagh Singh gave indications, incidents of encounter will increase in Kashmir; Jaish and Lashkar’s hand in drone attack :-

डीजीपी दिलबाग सिंह ने कहा कि ड्रोन जैसे खतरों से निबटने के लिए सुरक्षा इंतजामों को और भी मजबूत करने के प्रयास किए जा रहे हैं.

जम्मू-कश्मीर के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) दिलबाग सिंह ने शुक्रवार को कहा कि केंद्र शासित प्रदेश में ड्रोन के जरिए हथियार, विस्फोटक तथा मादक पदार्थ गिराने के पीछे पाकिस्तान के आतंकवादी संगठन लश्कर ए तैयबा और जैश ए मोहम्मद का हाथ है.
डीजीपी ने कहा कि आतंकवाद के सफाए के लिए आतंकवाद निरोधी अभियानों की गति और भी तेज की जाएगी, वहीं दूसरी ओर ड्रोन जैसे खतरों से निबटने के लिए सुरक्षा इंतजामों को और भी मजबूत करने के प्रयास किए जा रहे हैं. जम्मू में उच्च सुरक्षा वाले हवाई अड्डा परिसर में स्थित वायुसेना स्टेशन पर हाल में हुए ड्रोन हमले की पृष्ठभूमि में उन्होंने यह कहा. कठुआ जिले में 27वें बेसिक रिक्रूटमेंट ट्रेनिंग कोर्स (बीआरटीसी) की ‘पासिंग आउट परेड’ के बाद संवाददाताओं से बातचीत में सिंह ने कहा कि रविवार को तड़के जम्मू में वायुसेना स्टेशन पर दो ड्रोन हमलों के पीछे लश्कर का हाथ होने का संदेह है.

 

भारतीय टैंकों की रफ्तार को नहीं रोक पाएंगे मुश्किल रास्ते, सेना को मिले नए ब्रिजिंग सिस्टम

उन्होंने कहा, ‘जांच (वायुसेना स्टेशन पर विस्फोटक से लदे दो ड्रोन गिरने के मामले में) चल रही है. हम अभी किसी निष्कर्ष पर नहीं पहुंचे हैं जहां पर यह कह सकें कि वास्तव में इसके पीछे कौन है, लेकिन लश्कर भारतीय क्षेत्र में पहले भी हथियार, मादक पदार्थ गिराने और विभिन्न स्थानों पर विस्फोटक (इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोजिव डिवाइस या आईईडी) लगाने के लिए ड्रोन का इस्तेमाल करता रहा है.

इस्लामाबाद में भारतीय उच्चायोग के अंदर देखा गया ड्रोन, भारत ने दर्ज कराया विरोध

जम्मू में साढ़े पांच किलो आईईडी के साथ एक आतंकवादी के पकड़े जाने के बारे में डीजीपी ने कहा कि एक ऐसे मॉड्यूल का खुलासा हुआ है जो भीड़भाड़े वाले स्थान पर उसी दिन आईईडी विस्फोट करने की साजिश रच रहा था जिस दिन वायुसेना स्टेशन पर दो ड्रोन से हमला हुआ था. डीजीपी ने कहा, ‘उस तरफ (पाकिस्तान की ओर से) से लश्कर के आतंकवादी ने आईईडी भेजा.

MP: रीवा के गांव को बताया ‘मिनी पाकिस्तान,’ सऊदी अरब से लौटकर शख्स ने देश के खिलाफ की ये हरकत

उन्होंने आतंकवादियों की साजिश को नाकाम करने के लिए जम्मू पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों की सराहना की. सिंह ने कहा कि जम्मू में हमले से पहले, लश्कर द्वारा ड्रोन की मदद से हथियार गिराने की एक दर्जन से अधिक घटनाएं हो चुकी थीं. उन्होंने कहा कि जो आईईडी मिला है उसमें आरडीएक्स का इस्तेमाल हुआ था. सिंह ने कहा, ‘इसे कुछ इस तरह बनाया गया कि इसे ड्रोन के जरिए ले जाया जा सके और गिराया जा सके.’
भारत-पाकिस्तान के बीच समझौते के बाद सुधरे जम्मू-कश्मीर के हालात, नहीं हुई कोई घुसपैठः सेना प्रमुख

डीजीपी ने कहा कि आतंकवाद के कारण जम्मू-कश्मीर बेहिसाब मौत और तबाही देख चुका है. उन्होंने कहा, ‘युवाओं के लिए मेरा संदेश है कि आतंकवादियों ने बेगुनाहों का बहुत खून बहा लिया और अब समय आ गया है कि आतंकवाद को हर मोर्चे पर अस्वीकार किया जाए

घाटी में आतंकवादियों द्वारा स्थानीय युवाओं की भर्ती करने से जुड़े सवाल पर सिंह ने कहा कि भर्तियां अब भी जारी हैं, लेकिन पहले के मुकाबले इनमें बहुत कमी आई है. उन्होंने बताया, ‘हम युवाओं को सकारात्मक गतिविधियों में शामिल कर रहे हैं

NIA ने शुरू की जम्मू ड्रोन हमले की जांच, मोबाइल-इंटरनेट गतिविधियों की स्कैनिंग

मुठभेड़ की घटनाएं बढ़ेंगी
सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच घाटी में मुठभेड़ की घटनाएं बढ़ने के सवाल पर डीजीपी ने कहा, ‘और मुठभेड़ होंगी.’ उन्होंने कहा, ‘कुछ लोग हैं जो शांति के दुश्मन हैं और निर्दोष लोगों के लिए खतरा हैं. वे आतंकवादी गतिविधियों में लिप्त हैं और जम्मू-कश्मीर के बाहर के (आतंकवादी) समूहों से जुड़े हुए हैं।

LoC पर भारत और पाकिस्तान के बीच संघर्षविराम कायम

उन्होंने बताया कि नियंत्रण रेखा और अंतरराष्ट्रीय सीमा पर भारत और पाकिस्तान के बीच संघर्षविराम कायम है. उन्होंने कहा, ‘भारत और पाकिस्तान के बीच फरवरी में समझौते के बाद से संघर्षविराम उल्लंघन की कोई घटना सामने नहीं आई है. हालांकि सीमा पार से ड्रोन के जरिए हथियार गिराने की घटनाएं हो रही हैं

 

डीजीपी से पूछा गया कि वायुसेना स्टेशन ड्रोन का इस्तेमाल हुआ वह पाकिस्तान से आया था

आईडिया फॉर न्यूज़ के लिए चंडीगढ़ से सुमित कम्बोज देहरादून से अमित सिंह नेगी की रिपोर्ट।

Dilbagh Singh gave indications, incidents of encounter will increase in Kashmir; Jaish and Lashkar’s hand in drone attack :-
DGP Dilbag Singh said that efforts are being made to further strengthen the security arrangements to deal with threats like drones. Jammu and Kashmir Director General of Police (DGP) Dilbag Singh said on Friday that Pakistan-based terrorist organizations Lashkar-e-Taiba and Jaish-e-Mohammed were behind the dropping of weapons, explosives and narcotics through drones in the Union Territory. The DGP said that the speed of counter-terrorist operations will be further accelerated to wipe out terrorism, while on the other hand, efforts are being made to strengthen the security arrangements to deal with threats like drones. He said this in the backdrop of the recent drone attack on the Air Force station located in the high-security airport complex in Jammu. Talking to reporters after the ‘passing out parade’ of the 27th Basic Recruitment Training Course (BRTC) in Kathua district, Singh said Lashkar’s hand is suspected to be behind two drone strikes at the Air Force station in Jammu in the early hours of Sunday. Difficult roads will not be able to stop the speed of Indian tanks, new bridging system given to the army “Investigation (in the case of two explosive-laden drones falling at the Air Force station) is on,” he said. We are yet to come to any conclusion where we can say who exactly is behind this, but LeT has used drones in the past to drop weapons, narcotics and to plant explosives (Improvised Explosive Devices or IEDs) at various places in Indian territory. been using. Drone seen inside Indian High Commission in Islamabad, India lodged a protest Regarding the capture of a terrorist with 5.5 kg IED in Jammu, the DGP said that a module has been unearthed which was planning to explode the IED in a crowded place on the same day that two drones were used at the Air Force Station. There was an attack. The DGP said, ‘From that side (Pakistan side) Lashkar terrorist sent IED. MP: The village of Rewa was told ‘Mini Pakistan’, after returning from Saudi Arabia, the person did this act against the country He appreciated the Jammu Police and security agencies for foiling the conspiracy of terrorists. Singh said that before the attack in Jammu, there had been more than a dozen incidents of LeT dropping weapons with the help of drones. He said that RDX was used in the IED found. “It was made in such a way that it can be carried and dropped by drones,” Singh said. Situation in Jammu and Kashmir improved after India-Pakistan agreement, no infiltration: Army Chief The DGP said that Jammu and Kashmir has seen unaccounted death and devastation due to terrorism. “My message to the youth is that terrorists have shed a lot of innocent blood and now is the time to reject terrorism on all fronts,” he said. On the question related to the recruitment of local youth by terrorists in the Valley, Singh said that the recruitments are still going on, but there has been a lot less than before. He said, “We are involving youth in positive activities. NIA begins probe into Jammu drone attack, scanning mobile-internet activities Encounter incidents will increase On the question of increasing incidents of encounters between security forces and terrorists in the Valley, the DGP said, “There will be more encounters.” He said, “There are some people who are enemies of peace and are a threat to innocent people. They are involved in terrorist activities and are associated with (terrorist) groups from outside Jammu and Kashmir. ceasefire between India and Pakistan on the LoC He said that the ceasefire between India and Pakistan along the Line of Control and International Border is maintained. “No incident of ceasefire violation has been reported between India and Pakistan since the agreement in February,” he said. However, incidents of weapon drop through drones are happening from across the border. DGP was asked if the Air Force station drone was used, he came from Pakistan
Sumit Kamboj from Chandigarh reports Amit Singh Negi from Dehradun for Idea for News.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *