कोचिंग इंस्टिट्यूट संचालकों को आर्थिक मदद की मांग !

कोचिंग इंस्टिट्यूट संचालकों को आर्थिक मदद की मांग !
Demand for financial help to coaching institute operators :-

अनिकेत भरतरी जी की अध्यक्षता में उत्तराखण्ड कोचिंग एसोसिएशन की एक मीटिंग का आयोजन किया गया,जिसमें कोरोना महामारी के चलते सभी कोचिंग इंस्टिट्यूट संचालकों को जिस तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है,इस पर विचार विमर्श किया गया और सरकार से निम्न निवेदन किये गए है :-
1:- सभी कोचिंग संचालोक को 50% विद्यार्थियों संख्या के साथ खोल जाए
2:-कोरोना महामारी के चलते जिन भी कोचिंग इंस्टीट्यूट का किराया है वह माफ कर दिया जाए
3:- या फिर कोचिंग इंस्टिट्यूट संचालकों को आर्थिक सहायता प्रदान कराई जाए सरकार के द्वारा।
इस मीटिंग में अनिकेत भरतरी जी, अनिल खत्री जी सौरव कुमार जी, रचित चांदना जी, अखिलेश टांगरी जी आदि मौजूद रहे।

आइडिया फॉर न्यूज़ के लिए देहरादून से आर्यन आहूजा के साथ ब्यरो रिपोर्टं।

A meeting of Uttarakhand Coaching Association was organized under the chairmanship of Aniket Bharatari, in which the problems being faced by all the coaching institute operators due to corona pandemic were discussed and the following requests were made to the government. Has gone:-
1:- All Coaching Operators should be opened with 50% students strength
2: – Due to the corona epidemic, the rent of any coaching institute should be waived.
3:- Or else the coaching institute operators should be provided financial assistance by the government.
Aniket Bharatari ji, Anil Khatri ji Saurav Kumar ji, Rachit Chandna ji, Akhilesh Tangri ji etc were present in this meeting.

Detail reports with Aryan Ahuja from Dehradun for Idea for News.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *