केंद्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 17% से बढ़कर होगा 32%, सितंबर की सैलरी में आएंगे बकाया तीन DA!

केंद्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 17% से बढ़कर होगा 32%, सितंबर की सैलरी में आएंगे बकाया तीन DA!
Dearness allowance of central employees will increase from 17% to 32%, three DAs will come in the salary of September :-

7th Pay Commission: करीब 1.2 करोड़ केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स का इंतजार खत्म हो गया है. केंद्र सरकार महंगाई भत्तों की बहाली करने पर राजी हो गई है. सितंबर से कर्मचारियों को इसका फायदा मिलने लगेगा.

 

7th Pay Commission: लाखों केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स के लिए महंगाई भत्ता (DA) और महंगाई राहत (DR) की बहाली को सरकार की मंजूरी मिल गई है. लेकिन इसके लिए केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स को दो महीने का इंतजार करना पड़ेगा. एक बात तो तय है कि केंद्रीय कर्मचारियों को सितंबर की सैलरी में मोटा इजाफा होगा.
सितंबर से बढ़ा हुआ DA, DR मिलना शुरू होगा

JCM के नेशनल काउंसिल के मुताबिक केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते और पेंशनर्स की महंगाई राहत की बहाली में थोड़ा वक्त लगेगा. कैबिनेट सेक्रेटरी की अगुवाई में वित्त मंत्रालय और DoPT (डिपार्टमेंट ऑफ पर्सनल एंड ट्रेनिंग) के साथ हुई बैठक में ये तय किया गया कि DA, DR की बहाली सितंबर 2021 से की जाएगी.

बढ़कर कितना हो जाए DA

अब देखना ये है कि सितंबर से बहाली के बाद केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स को DA, DR की किस दर पर मिलता है. JCM सचिव शिव गोपाल मिश्रा ने इस बारे में बताया है. उन्होंने कहा कि जनवरी 2021 और जुलाई 2021 के दोनों महंगाई भत्तों (DA) का ऐलान सितंबर 2021 में किया जाएगा. इसलिए केंद्रीय कर्मचारियों ओर पेंशनर्स को दो महीने का इंतजार करना होगा.
32 परसेंट हो सकता है DA

हालांकि उन्होंने कहा कि सातवें वेतन आयोग के DA कैलकुलेशन के मुताबिक जनवरी 2021 से बकाया DA कम से कम 4 परसेंट हो सकता है. इसके बाद जुलाई 2021 का DA 3 या 4 परसेंट हो सकता है. इसलिए जब DA, DR की बहाली हो जाएगी. तो मौजूदा DA 17 परसेंट से उछलकर 31 परसेंट या फिर 32 परसेंट हो जाएगा. जनवरी 2020 में DA 4 परसेंट बढ़ा था जबकि जून में महंगाई भत्ता 3 परसेंट बढ़ा था.
ऐसे होगा DA का कैलकुलेशन

जनवरी 2020 4 परसेंट
जून 2020 3 परसेंट
जनवरी 2021 4 परसेंट (अनुमानित)
जून 2021 3 या 4 परसेंट (अनुमानित)
सितंबर में बहालनी के बाद कुल DA = 17% + 4% + 3% + 4% + 3 OR 4%
= 31% या 32%

तीन महीने का DA भी सितंबर की सैलरी में आएगा

जहां तक महंगाई भत्ते की तीनों किस्तों (जनवरी 2020, जून 2020 और जनवरी 2021) की बात है तो ये भी सितंबर से दी जा सकती हैं. सरकार जुलाई 2021 और अगस्त 2021 के एरियर भी सितंबर की सैलरी में देगी. इसका मतलब है कि केंद्रीय कर्मचारियों की सितंबर की सैलरी में बंपर इजाफा होगा. यानी दिवाली से पहले ही कर्मचारियों के बैंक अकाउंट में मोटी रकम आ जाएगी.

आईडिया फॉर न्यूज़ के लिए दिल्ली से हेमंत पंवार देहरादून से अमित सिंह नेगी की रिपोर्ट

Dearness allowance of central employees will increase from 17% to 32%, three DAs will come in the salary of September :-
7th Pay Commission: The wait of about 1.2 crore central employees and pensioners is over. The central government has agreed to restore dearness allowances. From September, employees will start getting its benefits. 7th Pay Commission: The government has approved the restoration of Dearness Allowance (DA) and Dearness Relief (DR) for lakhs of central employees and pensioners. But for this central employees and pensioners will have to wait for two months. One thing is certain that the central employees will get a big increase in the salary of September. DA, DR will start getting increased from September According to the National Council of JCM, restoration of dearness allowance of central employees and dearness relief to pensioners will take some time. In a meeting with the Ministry of Finance and DoPT (Department of Personnel and Training) led by the Cabinet Secretary, it was decided that the DA, DR will be reinstated from September 2021. How much should DA increase? Now it is to be seen at what rate of DA, DR do the central employees and pensioners get after resumption from September. JCM Secretary Shiv Gopal Mishra has told about this. He said that both the Dearness Allowances (DA) for January 2021 and July 2021 will be announced in September 2021. Therefore, central employees and pensioners will have to wait for two months. DA can be 32% However, he said that according to the DA calculation of the 7th Pay Commission, the outstanding DA from January 2021 can be at least 4 percent. After this, the DA of July 2021 can be 3 or 4 percent. So when DA, DR will be restored. So the current DA will jump from 17 percent to 31 percent or 32 percent. DA was increased by 4 percent in January 2020 while dearness allowance was increased by 3 percent in June. This is how DA will be calculated January 2020 4 percent June 2020 3 percent January 2021 4 percent (estimated) June 2021 3 or 4 percent (estimated) Total DA after reinstatement in September = 17% + 4% + 3% + 4% + 3 OR 4% = 31% or 32% Three months DA will also come in September salary As far as the three installments of Dearness Allowance (January 2020, June 2020 and January 2021) are concerned, these can also be given from September. The government will also give the arrears of July 2021 and August 2021 in the salary of September. This means that there will be a bumper increase in the September salary of central employees. That is, before Diwali, a huge amount will come in the bank account of the employees.
Hemant Panwar from Delhi reports Amit Singh Negi from Dehradun for Idea for News

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *