गुरुग्राम में लगा देश का पहला ‘ग्रेन ATM’, अब मशीन से मिलेगा राशन !

गुरुग्राम में लगा देश का पहला ‘ग्रेन ATM’, अब मशीन से मिलेगा राशन !
Country’s first ‘Grain ATM’ installed in Gurugram, now ration will be available from the machine :-

हरियाणा सरकार अब प्रदेश के उपभोक्ताओं के लिए ‘ग्रेन एटीएम’ स्थापित करने की योजना पर काम कर रही है. हरियाणा के गुरुग्राम जिले में पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर देश का पहला ग्रेन एटीएम स्थापित कर दिया गया है.

गुरुग्राम. सरकारी राशन डिपो के आगे अनाज लेने के लिए उपभोक्ताओं को अब लंबी लाईनों में नहीं लगना होगा. उन्हें राशन कम मिलने की शिकायत भी नहीं होगी. ऐसा इसलिए क्योंकि हरियाणा सरकार अब प्रदेश के उपभोक्ताओं के लिए ‘ग्रेन एटीएम’ (Grain ATM) स्थापित करने की योजना पर काम कर रही है. हरियाणा के गुरुग्राम जिले में पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर देश का पहला ग्रेन एटीएम स्थापित कर दिया गया है.

खाद्य एवं आपार्ति का प्रभार रखने वाले प्रदेश के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला का कहना है कि ग्रेन एटीएम लगने से सरकारी दुकानों से राशन लेने वालों के समय और पूरा माप न मिलने को लेकर तमाम शिकायतें दूर हो जाएंगी. उन्होंने कहा कि इस मशीन को लगाने का मकसद “राइट क्वांटिटी टू राइट बेनिफिशरी” है. उन्होंने कहा कि इससे न केवल उपभोक्ताओं को फायदा मिलेगा, बल्कि सरकारी डिपो पर अनाज घटने का झंझट भी खत्म होगा. सार्वजनिक अनाज वितरण प्रणाली में पहले से अधिक पारदर्शिता आएगी. डिप्टी सीएम ने कहा कि ये मशीनें न केवल सरकारी डिपो संचालकों को अनाज वितरण में सहायक साबित होंगीं, बल्कि इससे डिपो संचालकों का समय भी बचेगा. उन्होंने कहा कि गुरुग्राम जिले के फर्रुखनगर में यह पायलट प्रोजेक्ट सफल होने के बाद इन अन्न आपूर्ति मशीनों को प्रदेशभर में सरकारी डिपुओं पर लगाने की योजना है.

 

गुरुग्राम में लगा देश का पहला ‘ग्रेन ATM’, अब मशीन से मिलेगा राशन
हरियाणा: गुरुग्राम में लगा देश का पहला ‘ग्रेन एटीएम’, उपभोक्ताओं को अब मशीन से मिलेगा राशन.
हरियाणा सरकार अब प्रदेश के उपभोक्ताओं के लिए ‘ग्रेन एटीएम’ स्थापित करने की योजना पर काम कर रही है. हरियाणा के गुरुग्राम जिले में पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर देश का पहला ग्रेन एटीएम स्थापित कर दिया गया है.

गुरुग्राम. सरकारी राशन डिपो के आगे अनाज लेने के लिए उपभोक्ताओं को अब लंबी लाईनों में नहीं लगना होगा. उन्हें राशन कम मिलने की शिकायत भी नहीं होगी. ऐसा इसलिए क्योंकि हरियाणा सरकार अब प्रदेश के उपभोक्ताओं के लिए ‘ग्रेन एटीएम’ (Grain ATM) स्थापित करने की योजना पर काम कर रही है. हरियाणा के गुरुग्राम जिले में पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर देश का पहला ग्रेन एटीएम स्थापित कर दिया गया है.

खाद्य एवं आपार्ति का प्रभार रखने वाले प्रदेश के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला का कहना है कि ग्रेन एटीएम लगने से सरकारी दुकानों से राशन लेने वालों के समय और पूरा माप न मिलने को लेकर तमाम शिकायतें दूर हो जाएंगी. उन्होंने कहा कि इस मशीन को लगाने का मकसद “राइट क्वांटिटी टू राइट बेनिफिशरी” है. उन्होंने कहा कि इससे न केवल उपभोक्ताओं को फायदा मिलेगा, बल्कि सरकारी डिपो पर अनाज घटने का झंझट भी खत्म होगा. सार्वजनिक अनाज वितरण प्रणाली में पहले से अधिक पारदर्शिता आएगी. डिप्टी सीएम ने कहा कि ये मशीनें न केवल सरकारी डिपो संचालकों को अनाज वितरण में सहायक साबित होंगीं, बल्कि इससे डिपो संचालकों का समय भी बचेगा. उन्होंने कहा कि गुरुग्राम जिले के फर्रुखनगर में यह पायलट प्रोजेक्ट सफल होने के बाद इन अन्न आपूर्ति मशीनों को प्रदेशभर में सरकारी डिपुओं पर लगाने की योजना है.

ऐसे काम करती है ग्रेन एटीएम मशीन

यह एक स्वचालित मशीन है जो कि बैंक एटीएम की तर्ज पर कार्य करती है. यूनाइटेड नेशन के वर्ल्ड फूड प्रोग्राम के तहत स्थापित की जाने वाली इस मशीन को ऑटोमेटिड, मल्टी कमोडिटी, ग्रेन डिस्पेंसिंग मशीन कहा गया है. इस कार्यक्रम से जुड़े अधिकारी अंकित सूद का कहना है कि अनाज के मापतोल को लेकर इसमें त्रुटि न के बराबर है और एक बार में यह मशीन 70 किलोग्राम तक अनाज पांच से सात मिनट में निकाल सकती है.

तीन तरह के अनाज निकालेगी मशीन

मशीन में लगी टच स्क्रीन के साथ एक बायोमेट्रिक मशीन भी लगी हुई है, जहां पर लाभार्थी को आधार या राशन कार्ड का नंबर डालना होगा. बायोमेट्रिक से सुनिश्चित करने पर लाभार्थियों को सरकार द्वारा निर्धारित अनाज स्वत: मशीन के नीचे लगाए गए बैग में भर जाएगा. इस मशीन के माध्यम से तीन तरह के अनाज गेहूं, चावल और बाजरा का वितरण किया जा सकता है. फिलहाल फर्रुखनगर में स्थापित ग्रेन एटीएम मशीन से गेहूं का वितरण शुरू कर दिया गया है.

Idea for news ke liye chANDIGARH sumit kamboj dehradun se amit singh negi ke sath byuro report.

Country’s first ‘Grain ATM’ installed in Gurugram, now ration will be available from the machine :-
Haryana government is now working on a plan to set up ‘Grain ATM’ for the consumers of the state. The country’s first Grain ATM has been set up as a pilot project in Gurugram district of Haryana. Gurugram. Consumers will no longer have to stand in long lines to get food grains in front of government ration depots. They will not even complain about getting less ration. This is because the Haryana government is now working on a plan to set up ‘Grain ATM’ for the consumers of the state. The country’s first Grain ATM has been set up as a pilot project in Gurugram district of Haryana. State Deputy Chief Minister Dushyant Chautala, who is in charge of food and supplies, says that with the installation of grain ATMs, all the complaints regarding the time and complete measurement of those taking ration from government shops will be removed. He said that the purpose of installing this machine is “right quantity to right beneficiary”. He said that this will not only benefit the consumers, but will also end the hassle of shortage of food grains at government depots. There will be more transparency in the public grain distribution system than before. The Deputy CM said that these machines would not only prove helpful in distributing food grains to the government depot operators, but it would also save the time of the depot operators. He said that after the successful completion of this pilot project at Farrukhnagar in Gurugram district, there is a plan to install these food supply machines at government depots across the state. Country’s first ‘Grain ATM’ installed in Gurugram, now ration will be available from the machine Haryana: Country’s first ‘Grain ATM’ installed in Gurugram, consumers will now get ration from the machine. Haryana government is now working on a plan to set up ‘Grain ATM’ for the consumers of the state. The country’s first Grain ATM has been set up as a pilot project in Gurugram district of Haryana. Gurugram. Consumers will no longer have