मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मुख्यमंत्री आवास में हंस फाउंडेशन द्वारा राज्य को उपलब्ध कराई गई 30 एम्बुलेंस का फ्लैग ऑफ किया !

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मुख्यमंत्री आवास में हंस फाउंडेशन द्वारा राज्य को उपलब्ध कराई गई 30 एम्बुलेंस का फ्लैग ऑफ किया !
Chief Minister Pushkar Singh Dhami flagged off 30 ambulances provided to the state by Hans Foundation at the Chief Minister’s residence.

हंस फाउंडेशन के संस्थापक भोले जी महाराज का जन्मोत्सव पर हंस फाउंडेशन द्वारा उत्तराखण्ड के दूरगामी क्षेत्रों तक स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने के लिए उत्तराखंड को 30 एम्बुलेंस, 20 ट्रूनेट जांच मशीनें और 500 ऑक्सीजन सिलेंडर प्रदान किए गए है।
मुख्यमंत्री श्री पुष्कर धामी ने श्री भोले जी महाराज को जन्मदिवस की बधाई देते हुए कहा कि यह उत्तराखण्ड वासियों के लिए सौभाग्य की बात हैं कि श्री भोले जी महाराज जी एवं माता मंगला जी जैसे व्यक्तित्व हमारे साथ खड़े है। जो हर संकट के समय में राज्य के हित में कार्य कर रहे है और उनका आशीर्वाद एवं सहयोग हमेशा राज्य की जनता को मिलता है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार आम जनमानस तक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं सुलभ कराने हेतु कृत-संकल्प है। हमारे इस संकल्प के साथ हंस फाउंडेशन भी निरंतर स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान कर रहा है। इसके लिए उन्होंने भोले जी महाराज एवं माता मंगला का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि हंस फाउण्डेशन द्वारा प्रदेश के विकास में विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग दिया जा रहा है।
इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री श्री गणेश जोशी, डाॅ धन सिंह रावत, हंस फाउण्डेशन से श्री विकास वर्मा उपस्थित थे।
आइडिया फॉर न्यूज़ के लिए देहरादून से अमित सिंह नेगी की रिपोर्ट।
Chief Minister Pushkar Singh Dhami flagged off 30 ambulances provided to the state by Hans Foundation at the Chief Minister’s residence.

On the birth anniversary of Bhole Ji Maharaj, founder of Hans Foundation, 30 ambulances, 20 TrueNat testing machines and 500 oxygen cylinders have been provided to Uttarakhand by Hans Foundation to provide health services to far-reaching areas of Uttarakhand.
While congratulating Shri Bhole Ji Maharaj on his birthday, Chief Minister Shri Pushkar Dhami said that it is a matter of good fortune for the people of Uttarakhand that personalities like Shri Bhole Ji Maharaj Ji and Mata Mangala Ji are standing with us. Those who are working in the interest of the state in the time of every crisis and the people of the state always get their blessings and cooperation.
The Chief Minister said that the State Government is determined to make medical and health services accessible to the common man. With this resolve of ours, Hans Foundation is also providing health services continuously. For this he expressed his gratitude to Bhole ji Maharaj and Mata Mangala. He said that the Hans Foundation is giving cooperation in various fields for the development of the state.
Cabinet Minister Shri Ganesh Joshi, Dr. Dhan Singh Rawat, Shri Vikas Verma from Hans Foundation were present on this occasion.
Amit Singh Negi reports from Dehradun for Idea for News.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *