चंडीगढ़ के कांग्रेस नेता प्रदीप छाबड़ा ने पार्टी छोड़ी, अध्‍यक्ष से था टकराव !

चंडीगढ़ के कांग्रेस नेता प्रदीप छाबड़ा ने पार्टी छोड़ी, अध्‍यक्ष से था टकराव !
Chandigarh’s Congress leader Pradeep Chhabra left the party, there was a conflict with the President :-

चंडीगढ़ कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रदीप छाबड़ा ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देने की शुक्रवार को घोषणा की. उनका पार्टी की चंडीगढ़ इकाई के मौजूदा अध्यक्ष के साथ टकराव रहा है. कांग्रेस की चंडीगढ़ इकाई ने उन्हें कथित पार्टी विरोधी गतिविधियों के लिए नोटिस भेजा था.

चंडीगढ़ कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रदीप छाबड़ा ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देने की शुक्रवार को घोषणा की. उनका पार्टी की चंडीगढ़ इकाई के मौजूदा अध्यक्ष के साथ टकराव रहा है. कांग्रेस की चंडीगढ़ इकाई ने उन्हें कथित पार्टी विरोधी गतिविधियों के लिए नोटिस भेजा था, जिसके एक दिन बाद छाबड़ा ने इस्तीफे की घोषणा की. छाबड़ा ने ट्वीट किया, ‘‘आज मैं भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देता हूं.’’ वो फरवरी 2021 तक चंडीगढ़ इकाई के अध्‍यक्ष थे.

प्रदीप छाबड़ा ने यह भी कहा, ‘‘एक ईमानदार व्यक्ति कभी भी क्रोध और झूठ को बर्दाश्त नहीं करेगा. यह जानना कि कब छोड़ना है यह समझदारी है, ऐसा करना साहस है, सिर ऊंचा उठाकर चले जाना गरिमा है.’’ कांग्रेस ने इस साल फरवरी में छाबड़ा को हटाकर सुभाष चावला को पार्टी की चंडीगढ़ इकाई का प्रमुख बनाया था. पिछले कुछ हफ्तों में छाबड़ा यह आरोप लगाते हुए चावला पर निशाना साध रहे थे कि उन्हें नजरअंदाज किया जा रहा है और पार्टी की बैठकों में नहीं बुलाया जा रहा है.

कांग्रेस सूत्रों ने बताया कि हालांकि, मंगलवार को छाबड़ा को पार्टी की एक बैठक के लिए निमंत्रण भेजा गया लेकिन उन्होंने निजी कारणों का हवाला देते हुए उसमें शामिल हो पाने में असमर्थता जतायी थी.

आइडिया फॉर न्यूज़ के लिए चंडीगढ़ सुमित काम्बोज देहरादून से अमित सिंह नेगी की रिपोर्ट
Chandigarh’s Congress leader Pradeep Chhabra left the party, there was a conflict with the President :-

Chandigarh: Senior Congress leader Pradeep Chhabra on Friday announced his resignation from the primary membership of the party. He has been at loggerheads with the current president of the party’s Chandigarh unit. The Chandigarh unit of Congress had sent him a notice for his alleged anti-party activities.

Chandigarh: Senior Congress leader Pradeep Chhabra on Friday announced his resignation from the primary membership of the party. He has been at loggerheads with the current president of the party’s Chandigarh unit. A day after the Chandigarh unit of the Congress sent him a notice for alleged anti-party activities, Chhabra announced his resignation. Chhabra tweeted, “Today I resign from the primary membership of the Indian National Congress.” He was the president of the Chandigarh unit till February 2021.

Pradeep Chhabra also said, “An honest person will never tolerate anger and lies. Knowing when to leave is wisdom, it is courage to do so, it is dignity to walk away with one’s head held high.” In the past few weeks, Chhabra has been targeting Chawla alleging that he is being ignored and not invited to party meetings.

Congress sources said that though an invitation was sent to Chhabra for a party meeting on Tuesday, he expressed his inability to attend it citing personal reasons.

Amit Singh Negi reports from Chandigarh Sumit Kamboj Dehradun for Idea for News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *