कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों से टेंशन में केंद्र सरकार /Central Government in tension due to increasing cases of Corona virus!
कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों से टेंशन में केंद्र सरकार /Central Government in tension due to increasing cases of Corona virus!
कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों से टेंशन में केंद्र सरकार, हालात संभालने के लिए कैबिनेट सेक्रेटरी ने की मीटिंग!
नई दिल्ली: देश में दोबारा तेजी से बढ़ रहे कोरोना के मामलों को देखते हुए केंद्र सरकार चौकस हो गई है. हालात पर चर्चा करने के लिए कैबिनेट सेक्रेटरी ने शुक्रवार को सभी राज्यों के मुख्य सचिवों के साथ वर्चुअल बैठक की. बैठक में कोरोना महामारी को रोकने और वैक्सीनेशन तेज करने के तरीकों पर चर्चा की गई.
करीब 2 घंटे तक चली बैठक
करीब 2 घंटे से ज्यादा चली बैठक में केंद्र सरकार ने सभी राज्यों से कहा कि वह कोविड-19 प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन सुनिश्चित करवाएं. कैबिनेट सेक्रेटरी ने कहा कि कोरोना प्रोटोकॉल का पालन किए बिना इस महामारी को रोकना असंभव है.
ट्रिपल ‘T’ पर काम करें सरकारें
कैबिनेट सेक्रेटरी ने कहा कि सभी राज्य सरकारें अपने-अपने प्रदेशों में ट्रेस, ट्रैक और ट्रीटमेंट के फॉर्म्यूले पर काम करे. उन्होंने कहा कि मास्क नहीं पहनने और सामाजिक दूरी का पालन न करने वालों के खिलाफ राज्य सरकारें सख्त कार्रवाई करें.
मुख्य सचिवों को सजग रहने की जरूरत
उन्होंने राज्यों के मुख्य सचिवों से कहा कि तेजी से बढ़ते कोरोना संक्रमण (Coronavirus) को रोकने के लिए वह जो भी उपाय अपनाना चाहते हैं, वह अपना सकते हैं. कैबिनेट सेक्रेटरी ने यह भी कहा कि कुछ राज्यों में कोरोना के डबल वैरिएंट केस देखने को मिल रहे हैं. ऐसे में राज्यों के मुख्य सचिवों को ज्यादा सजग रहने की जरूरत है.
ये भी पढ़ें- Coronavirus की चपेट में आए रॉबर्ट वाड्रा, ने खुद को किया होम आइसोलेट; रद्द कीं चुनावी सभाएं
ग्राउंड पर काम तेज करने की अपील
कैबिनेट सेक्रेटरी ने कोरोना को लेकर राज्य सरकारों से एहतियात बरतने और ग्राउंड पर रोकथाम की कोशिशों को तेज करने के लिए भी कहा. बताते चलें कि इससे पहले पीएम नरेंद्र मोदी भी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ हुई बैठक में इस फॉर्म्यूले पर काम तेज करने की अपील कर चुके हैं.
आईडिया फॉर न्यूज़ के लिए दिल्ली से अमित सिंह नेगी की रिपोर्ट
Central government in tension due to rising cases of corona virus, cabinet secretary meeting to handle the situation!
New Delhi: The Central Government has become attentive in view of the fast growing corona cases in the country. The cabinet secretary held a virtual meeting with the chief secretaries of all states on Friday to discuss the situation. The meeting discussed ways to prevent the corona epidemic and intensify vaccination.
The meeting lasted for about 2 hours
In the meeting that lasted more than 2 hours, the central government asked all the states to ensure strict adherence to the Kovid-19 protocol. The cabinet secretary said that it is impossible to stop this epidemic without following the Corona protocol.
Governments should work on triple ‘T’
The cabinet secretary said that all the state governments should work on the formula of trace, track and treatment in their respective states. He said that the state governments should take strict action against those who do not wear masks and do not follow social distance.
Chief Secretaries need to be alert
He told the Chief Secretaries of the states that they can adopt whatever measures they want to adopt to stop the fast growing Coronavirus. The cabinet secretary also said that in some states, double variant cases of Corona are being seen. In such a situation, the Chief Secretaries of the states need to be more vigilant.
Also read- Robert Vadra, who was hit by Coronavirus, committed himself to home isolation; Canceled election meetings
Appeal to speed up work on the ground
The cabinet secretary also asked the state governments to take precaution regarding Corona and intensify efforts on ground containment. Let us tell you that earlier in the meeting with the Chief Ministers of the states, Prime Minister Narendra Modi has appealed to speed up the work on this formula.
Amit Singh Negi reports from Delhi for Idea for News