पूर्व सैनिकों संग सुबेदार नीरज चोपड़ा द्वारा ओलंपिक गोल्ड जीतने पर जश्न मनाते कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी
पूर्व सैनिकों संग सुबेदार नीरज चोपड़ा द्वारा ओलंपिक गोल्ड जीतने पर जश्न मनाते कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी
Cabinet Minister Ganesh Joshi celebrates winning Olympic gold by Subedar Neeraj Chopra with ex-servicemen :-
देहरादून 8 अगस्त, भारतीय सेना में सूबेदार नीरज चोपड़ा के टोक्यो ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीत देश का गौरव बढ़ाने पर आज न्यू कैंट रोड स्थित कैंप कार्यालय में कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने पूर्व सैनिकों संग जश्न मनाया।
इस दौरान मौके पर आतिशबाजी की गई और मौजूद लोगों को मिठाई वितरित की गई। साथ ही पूर्व सैनिकों संग कैबिनेट मंत्री ने नृत्य कर जश्न मनाया। उन्होंने कहा कि फौजी नीरज चोपड़ा ने वर्षों का सुखा तोड़ा है और उनकी जीत के जश्न को मनाने के लिए हम सब आज यहां पर एकत्रित हुए हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि उनको विश्वास है जो सुखा नीरज चोपड़ा ने तोड़ा है उससे प्रेरणा लेते हुए अगले ओलंपिक में भारत के खिलाड़ी दोगुनी शक्ति के साथ ओलंपिक में जाएंगे और ज्यादा से ज्यादा गोल्ड मेडल देश में लेकर आएंगे।
इस दौरान भाजपा मण्डल अध्यक्ष पूनम नौटियाल, मण्डल अध्यक्ष राजीव गुरुंग, पूर्व अध्यक्ष गोरखा कल्याण परिषद् टी. डी भूटिया, कैप्टन सी.वी थापा, करन सिंह, नरेंद्र सिंह रावत, सुरेंद्र जोशी, राजकुमार, कैप्टन कुवंर सिंह, बबीता सहौत्रा, मंसूर खान, अनुज रोहिला, कैप्टन आरडी शाही, प्रभा शाह आदि मौजूद रहे।
आईडिया फॉर न्यूज़ के लिए देहरादून से अमित सिंह नेगी की रिपोर्ट।
Cabinet Minister Ganesh Joshi celebrates winning Olympic gold by Subedar Neeraj Chopra with ex-servicemen :-
Dehradun August 8, Cabinet Minister Ganesh Joshi celebrated with the ex-servicemen at the camp office on New Cantt Road today on the Indian Army’s gold medal win in the Tokyo Olympics by Subedar Neeraj Chopra.
During this, fireworks were burst on the spot and sweets were distributed to the people present. Along with the ex-servicemen, the cabinet minister celebrated by dancing. He said that Fauji Neeraj Chopra has broken the drought of years and we all have gathered here today to celebrate his victory. At the same time, he said that he is confident that taking inspiration from what Sukha Neeraj Chopra has broken, in the next Olympics, India’s players will go to the Olympics with double strength and bring more and more gold medals to the country.
During this, BJP Mandal President Poonam Nautiyal, Mandal President Rajiv Gurung, former President Gorkha Welfare Council TD Bhutia, Captain CV Thapa, Karan Singh, Narendra Singh Rawat, Surendra Joshi, Rajkumar, Captain Kunwar Singh, Babita Sahoutra, Mansoor Khan , Anuj Rohilla, Captain RD Shahi, Prabha Shah etc. were present.
Amit Singh Negi reports from Dehradun for Idea for News.