ब्लैक फंगस के बाद अब व्हाइट फंगस का खतरा!
ब्लैक फंगस के बाद अब व्हाइट फंगस का खतरा!
After black fungus, now the danger of white fungus :-
शरीर के इन हिस्सों पर कर रहा अटैक; जानें क्या बोले एक्सपर्ट,
नई दिल्ली। कोरोना वायरस की दूसरी लहर में ब्लैक फंगस (म्यूकरमाइकोसिस) लोगों को अपनी चपेट में ले ही रहा था कि अब व्हाइट फंगस भी आ गया है। बिहार में व्हाइट फंगस के चार मामले सामने आए हैं। जिन चार मरीजों में व्हाइट फंगस की पुष्टि हुई हैं वे सभी पटना मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल (पीएमसीएच) में भर्ती है।
रिपोर्ट के अनुसार स्वास्थ्य विशेषज्ञ व्हाइट फंगस को ब्लैक फंगस से ज्यादा खतरनाक बता रहे हैं क्योंकि यह शरीर के अन्य भागों जैसे त्वचा, पेट, गुर्दा, मस्तिष्क, निजी अंगों और फेफड़ों के अलावा मुंह को प्रभावित कर सकता है। हालांकि, राहत की बात है कि अभी तक दूसरे राज्यों में व्हाइट फंगस के फैलने के ज्यादा सबूत नहीं मिले हैं।
कोरोना जितना ही हो सकता है खतरनाक
रिपोर्ट्स के मुताबिक विशेषज्ञों का मानना है कि यह वायरस जितना खतरनाक हो सकता है। फिलहाल इसकी मृत्यू दर के बारे में कोई जानकारी नहीं है क्योंकि अभी केवल चार मामलों की ही पुष्टि हुई है। व्हाइट फंगस के मरीजों में कोरोना जैसे लक्षण दिखाई दिए हैं। हालांकि, मरीजों की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई है।
मरीजों को कराना पड़ सकता है एचआरसीटी स्कैन
चिकित्सा विशेषज्ञों का मानना है कि इस फंगल के संक्रमण का पता लगाने के लिए एचआरसीटी स्कैन की आवश्यकता हो सकती है। रिपोर्ट्स के मुताबिक कोरोना वायरस की तरह ब्लैक फंगस भी कम एंटीबॉडी वाले लोग, पहले से मौजूद चिकित्सा समस्याएं, डायबिटीज वाले लोग या फिर स्टेरॉयड का उपयोग करने वाले लोगों में संक्रमण का अधिक खतरा होता है।
आईडिया फॉर न्यूज़ के लिए दिल्ली से अमित सिंह नेगी की रिपोर्ट। ]
Attack on these parts of the body; Know what the experts said,
New Delhi. In the second wave of corona virus, black fungus (mucarmycosis) was engulfing people that now white fungus has also come. There have been four cases of white fungus in Bihar. The four patients in whom white fungus has been confirmed are all admitted in Patna Medical College Hospital (PMCH).
According to the report, health experts are describing White Fungus as more dangerous than Black Fungus as it can affect other parts of the body such as skin, stomach, kidney, brain, personal organs and mouth besides lungs. However, it is a matter of relief that there is not much evidence of outbreak of white fungus in other states so far.
Corona can be just as dangerous
According to reports, experts believe that this virus can be as dangerous. At present there is no information about its death rate as only four cases have been confirmed so far. White fungus patients have seen corona-like symptoms. However, the corona report of patients has been negative.
Patients may have to undergo HRCT scan
Medical experts believe that HRCT scans may be needed to detect this fungal infection. Reports suggest that black fungus, like the corona virus, also has a higher risk of infection in people with low antibodies, pre-existing medical problems, people with diabetes, or people who use steroids.
Amit Singh Negi reports from Delhi for Idea for News.