महाकुम्भ में भाजपा सरकार के संरक्षण में कोरोना जांच का महाघोटाला- कांग्रेस !

महाकुम्भ में भाजपा सरकार के संरक्षण में कोरोना जांच का महाघोटाला- कांग्रेस !

Big scam of corona investigation under the protection of BJP government in Mahakumbh – Congress :-

 

लाखों लोगों की कोरोना से हुई मृत्यु के लिए भाजपा सरकार पर दर्ज हो हत्या का मुकद्दमा-
हम 25 जून को हरिद्वार में गंगा तट पर करेंगे उपवास-प्रीतम सिंह

 

देहरादून: हरिद्वार महाकुंभ में कोरोना जांच में हुए महाघोटाले पर आज उत्तराखंड कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने भाजपा सरकार पर जम कर हमला बोला और पूरे घोटाले का पर्दाफाश करने के लिए हाई कोर्ट के सिटिंग जज की निगरानी में न्यायिक जांच करवाने की मांग करते हुए ऐसा न होने पर 25 जून से राज्यव्यापी आंदोलन का ऐलान कर दिया। उन्होंने कहा कि यह केवल आर्थिक अपराध नहीं बल्कि लाखों लोगों की असमय मृत्यु जो दूसरी कोरोना लहर में कुम्भ के दौरान हुई उसके लिए सीधे उत्तराखंड की भाजपा सरकार को दोषी ठहराते हुए सरकार के जिम्मेदारों पर हत्या का मुकद्दमा कायम करने की मांग की। श्री प्रीतम सिंह ने कहा कि कांग्रेस आगामी 25 जून को हरिद्वार में गंगा तट पर उपवास करेगी व उसके बाद पूरे राज्य में आंदोलन चलाया जाएगा। उन्होंने कहा कि भाजपा जो पूरे हिन्दू धर्म व सनातन परंपरा की ठेकेदार बनती है उसके राज में व उसके संरक्षण में महाकुंभ 2021 में कोरोना वैश्विक महामारी में कोरोना जांच में महाघोटाले का महापाप किया गया। सरकार के मुखिया व पूर्व मुखिया इस घोटाले को स्वीकार कर चुके हैं और दोषारोपण एक दूसरे पर कर रहे हैं। यह केवल आर्थिक अपराध नहीं बल्कि उत्तराखंड व देश के लोगों की जान व स्वास्थ से घिनौना खिलवाड़ है।

प्रीतम सिंह ने इस महाघोटाले पर बिंदुवार बात करते हुए कहा कि

कुछ तथ्य जो सिद्द कर रहे हैं घोटाला

1.बिना आईसीएमआर के अनापत्ति व मान्यता वाली कम्पनी को कैसे दे दिया गया जांच का काम ?

2. मैक्सवेल सर्विस और दो लैब्स नलवा व लाल चंदानी के बीच एक mou के आधार पर क्यों दे दिया गया महाकुंभ में कोरोना की जांच का काम।

 

3. 1 अप्रैल को हरिद्वार जिले का संक्रमण दर पूरे उत्तराखंड के 12 जिलों के संक्रमण दर से 75 प्रतिशत कम था, 2 अप्रैल की यह अंतर 20 प्रतिशत व 4 अप्रैल को 85 प्रतिशत कम था। 5 अप्रैल को 82 प्रतिशत व 6 अप्रैल को फिर 85 प्रतिशत कम था। कुल मिला कर पूरे अप्रैल के महीने हरिद्वार जहां सरकारी दावे के अनुसार महाकुंभ स्नान के लिए करीब पचास लाख श्रद्धालु आये वहां कोरोना संक्रमण का पाजिटिविटी दर उत्तराखंड के अन्य जनपदों की तुलना में 80 प्रतिशत कम रहा जो आश्चर्यजनक था किंतु मेला प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग व सरकार किसी ने भी इस पर गौर नहीं किया।

4. 1 मई से 15 जून तक भी हरिद्वार का पाजिटिविटी दर राज्य के अन्य 12 जनपदों की तुलना में 55 प्रतिशत कम है , जांच का काम इन्हीं एजंसियों के माध्यम से चल रहा था।
हरिद्वार में इस बीच जो
314204 टैस्ट हुए उसमें केवल 18312 पोसिटिव आये जो यानी पाजिटिविटी दर 5.83 %

जबकि अन्य जनपदों में इस अवधि में 12 जनपदों में हुए 1071142 लोगों के टेस्ट हुए जिनमें 138616 पॉजिटिव आये यानी 12.94 %

उपरोक्त तथ्यों से यह स्पष्ट है कि जिस जगह (हरिद्वार) में पूरे देश के अलग अलग प्रान्तों से लोग आए वहां पाजिटिविटी दर 55 से 85 प्रतिशत कम आना ही अपने आप में सारी जांचों को कठघरे में खड़ा कर रहा है।
यह राज्य सरकार , स्वास्थ्य विभाग व मेला प्रशाशन की बहुत बड़ी आपराधिक चूक है क्योंकि इतनी बड़ी संख्या में लोग महाकुंभ में आये और फिर अपने अपने प्रान्तों में वापस लौट कर गए तो इस पूरे प्रकरण को अगर सुपर स्प्रैडर नहीं कहेंगे तो क्या कहेंगे? और इसके लिए मेला प्रशाशन, स्वास्थ्य विभाग व राज्य सरकार पूर्ण रूप से दोषी है।

श्री प्रीतम सिंह ने कहा कि उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी इस पूरे महाघोटाले का पर्दाफाश होने तक चुप नहीं बैठेगी और 25 जून को हरिद्वार के उपवास कार्यक्रम के बाद आगे का आंदोलनात्मक कार्यक्रम घोषित किया जाएगा।
प्रेस वार्ता में पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना, पूर्व विधायक श्री जोत सिंह गुनसोला,पूर्व विधायक श्री विक्रम सिंह नेगी, प्रदेश महासचिव राजेन्द्र शाह, डॉक्टर प्रतिमा सिंह, श्री नवीन पयाल, श्री महेश जोशी आदि उपस्थित रहे।
सादर
सूर्यकांत धस्माना

आइडिया फॉर न्यूज़ के लिए देहरादून से अमित सिंह नेगी रिपोर्ट

Big scam of corona investigation under the protection of BJP government in Mahakumbh – Congress :-

A case of murder should be filed against the BJP government for the death of lakhs of people due to corona. We will fast on the banks of the Ganges in Haridwar on June 25 – Pritam Singh Dehradun: Today, Uttarakhand Congress state president Pritam Singh attacked the BJP government fiercely on the big scam in the Corona investigation in Haridwar Mahakumbh and demanded a judicial inquiry under the supervision of the sitting judge of the High Court to expose the entire scam. Failure to do so announced a statewide agitation from June 25. He said that it was not only an economic crime but the untimely death of lakhs of people during the Kumbh in the second corona wave, directly blaming the BJP government of Uttarakhand and demanded a murder case against the government responsible. Shri Pritam Singh said that the Congress will fast on the banks of the Ganges in Haridwar on June 25 and after that the movement will be launched in the entire state. He said that under the rule and protection of the BJP, which becomes the contractor of the entire Hindu religion and Sanatan tradition, in the corona investigation in the Corona global epidemic in the Maha Kumbh 2021, the great sin of the great scam was committed. The head of the government and the former chief have accepted this scam and are blaming each other. This is not only an economic crime but it is a disgusting play with the life and health of the people of Uttarakhand and the country. Pritam Singh while talking point by point on this mega scam said that Some facts that prove the scam 1. How was the investigation work given to a company with no objection and recognition without ICMR? 2. Why was the work of investigation of corona in Mahakumbh given on the basis of a MoU between Maxwell Service and two labs Nalwa and Lal Chandani. 3. On April 1, the infection rate of Haridwar district was 75 percent less than the infection rate of 12 districts of entire Uttarakhand, the difference was 20 percent on April 2 and 85 percent on April 4. On April 5, it was 82 percent and again on April 6, 85 percent was less. Overall, for the whole month of April, Haridwar, where according to the government claim, about fifty lakh devotees came for the Maha Kumbh bath, the positivity rate of corona infection was 80 percent less than other districts of Uttarakhand, which was surprising but the fair administration, health department and government Nobody noticed this. 4. Even from May 1 to June 15, the positivity rate of Haridwar is 55 percent less than the other 12 districts of the state, the work of investigation was going on through these agencies. Beach in Haridwar 314204 tests were done in which only 18312 positives came which means positivity rate 5.83 % Whereas in other districts during this period 1071142 people were tested in 12 districts in which 138616 came positive i.e. 12.94%. It is clear from the above facts that the place (Haridwar) where people came from different provinces of the whole country, the lower positivity rate of 55 to 85 percent is itself putting all the investigations in the dock. This is a very big criminal lapse of the state government, health department and fair administration because such a large number of people came to the Mahakumbh and then went back to their respective provinces, then what if this whole episode is not called a super spreader? And for this the fair administration, health department and the state government are completely to blame. Shri Pritam Singh said that the Uttarakhand Pradesh Congress Committee will not sit silent till the entire mega scam is exposed and further agitational program will be announced on June 25 after the Haridwar fasting program. State Vice President Suryakant Dhasmana, Former MLA Shri Jot Singh Gunsola, Former MLA Shri Vikram Singh Negi, State General Secretary Rajendra Shah, Dr. Pratima Singh, Shri Naveen Payal, Shri Mahesh Joshi etc. were present in the press conference. Regards Suryakant Dhasmana

Amit Singh Negi reports from Dehradun for Idea for News

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *