भगवंतपुर के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र्रों में आक्सीजन बेड की व्यवस्था-गणेश जोशी!
भगवंतपुर के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र्रों में आक्सीजन बेड की व्यवस्था-गणेश जोशी!
Arrangement of oxygen beds in primary health centers of Bhagwantpur – Ganesh Joshi :-
कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने राजपुर और भगवंतपुर के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र्रों में आक्सीजन बेड की व्यवस्था करने के दिए निर्देश, पेरीअर्बन व ग्रामीण चिकित्सालयों के नेटवर्क को कोविड उपचार के अनुकूल बनाने पर कर रहे हैं काम।
देहरादून, 17 मई 2021, सीमांत/पेरीअरबन व ग्रामीण क्षेत्रों की स्वास्थ्य सुविधाओं को कोविड उपचार के अनुकूल बनाने के क्रम में मंगलवार को देहरादून जनपद के कोविड उपचार व्यवस्थाओं के प्रभारी मंत्री तथा सैनिक कल्याण, औद्योगिक विकास, एम0एस0एम0ई0 तथा खादी एवं ग्रामोद्योग मंत्री गणेश जोशी द्वारा राजपुरएवं भगवंतपुर स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचकर वहां मौजूद व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
राजपुर धर्मशाला प्रांगण में संचालित हो रहे राजकीय एैलोपेथिक चिकित्सालय में विद्युत संयोजन पुनः स्थापित करने हेतु विद्युत विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया। अस्पताल की प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डा0 आशीष को उन्होंने तत्काल विद्युत संयोजन हेतु ऑनलाईन आवेदन करने हेतु निर्देशित किया ताकि विद्युत विभाग अस्पताल को विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करवा सके।
उपाध्यक्ष दीपक पुण्डीर द्वारा काबीना मंत्री के समक्ष क्षेत्र के रिखोली, भितरली, गंगोल पंडितवाडी तथा भगवंतपुर इत्यादि क्षेत्रों में कोविड जांच शिविर आयोजिन करने की मांग की। मंत्री ने प्रभारी चिकित्सा अधिकारी को जांच शिविर लगाने हेतु व्यवस्था बनाने को कहा।
काबीना मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत द्वारा निर्देशित किया गया है कि ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना संक्रमण रोकने तथा उपचार हेतु तत्काल प्रयास किए जाएं। इसी क्रम में हम अपने नगरों के सीमांत क्षेत्रों तथा ग्रामीण क्षेत्रों में जानकारी, जांच तथा उपचार सुविधाएं विकसित करने के काम में लगे हैं।
आइडिया फॉर न्यूज़ के लिए देहरादून से अमित सिंह नेगी की रिपोर्ट
Cabinet Minister Ganesh Joshi gave instructions to arrange oxygen beds in the primary health centers of Rajpur and Bhagwantpur, work is being done on making the network of periurban and rural hospitals compatible with Kovid treatment.
Dehradun, 17 May 2021, in order to make the health facilities of marginal / periurban and rural areas favorable for Kovid treatment, Minister in charge of Kovid treatment systems and Military Welfare, Industrial Development, MSME and Khadi and Village Industries Minister Ganesh Joshi on Tuesday After reaching the primary health center at Rajpur and Bhagwantpur, he took stock of the arrangements there.
Directed the officers of the Electricity Department to re-establish the power connection in the Government Allopathic Hospital being operated in the Rajpur Dharamshala premises. He directed the Medical Officer-in-charge of the hospital, Dr. Ashish, to apply online for immediate power connection so that the Electricity Department could ensure the power supply to the hospital.
Deputy Speaker Deepak Pundir demanded to organize Kovid investigation camp in the areas of Rikholi, Bhitrali, Gangol Panditwadi and Bhagwantpur etc. before the Kabina Minister. The minister instructed the medical officer in-charge to make arrangements for holding an investigation camp.
The Kabina Minister said that it has been directed by Chief Minister Tirath Singh Rawat that immediate efforts should be made to prevent and treat corona infection in rural areas. In this sequence, we are engaged in the development of information, testing and treatment facilities in the border areas and rural areas of our cities.
Amit Singh Negi reports from Dehradun for Idea for News