ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर दो दिवसीय कार्यक्रम एम्स ऋषिकेश का !

ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर दो दिवसीय कार्यक्रम एम्स ऋषिकेश का !
AIIMS Rishikesh’s two-day program on online platform :-

अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, एम्स ऋषिकेश एवं इंडियन एसोसिएशन ऑफ रेस्पिरेटरी केयर के संयुक्त तत्वावधान में ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर दो दिवसीय कार्यक्रम विधिवत शुरू हो गया। कार्यक्रम के पहले दिन स्वांस रोग से जुड़े देश-दुनिया के विशेषज्ञों द्वारा कोविड-19 के दौरान रेस्पिरेटरी केयर (श्वसन संबंधी देखभाल ) के आधारभूत सिद्धांतों पर चर्चा की गई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि एम्स निदेशक पद्मश्री प्रोफेसर रवि कांत जी व स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय भारत सरकार के स्वास्थ्य प्रकोष्ठ की राष्ट्रीय मानव संसाधन सलाहकार कविता नारायण ने बतौर विशिष्ट शिरकत की। इस अवसर पर मुख्य अतिथि एम्स निदेशक प्रो. रवि कांत जी ने अपने व्याख्यान के दौरान इस विधा के विकास पर बल दिया और इसे मरीजों के स्वास्थ्य लाभ के लिए बेहतर जरुरी व कारगर बताया।

विशिष्ट अतिथि राष्ट्रीय मानव संसाधन सलाहकार, भारत सरकार कविता नारायण ने कहा कि यद्यपि कि इस विधा का विदेशों में काफी प्रचलन है, मगर भारत में इसके विस्तार की काफी आवश्यकता है। बताया कि उनकी ओर से स्वास्थ्य मंत्रालय में अपने कार्यकाल के दौरान रेस्पिरेटरी थेरेपी के विकास के लिए काफी प्रयास किए गए। संस्थान के डीन एकेडमिक प्रोफेसर मनोज गुप्ता ने इस पाठ्यक्रम के विस्तार पर बल दिया। उन्होंने बताया कि संस्थान में मरीजों के लिए बेहत जरुरी कई अन्य तरह के कोर्स भी संचालित किए जा रहे हैं। कार्यक्रम में देश- विदेश से करीब 1200 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। गौरतलब है कि हमारे देश में रेस्पिरेटरी थेरेपी नामक विधा को अभी तक अधिक प्रोत्साहन नहीं मिल पाया है। लिहाजा इस थेरेपी को बढ़ावा देने के लिए एम्स ऋषिकेश उत्तर भारत का पहला संस्थान है, जहां इस विधा में बीएससी कोर्स की शुरुआत की गई है। अब तक रेस्पिरेटरी थेरेपी विषय में देश के किसी अन्य एम्स संस्थान में भी किसी प्रशिक्षण पाठ्यक्रम की शुरुआत नहीं हो पाई है।

बताया गया कि कोविड-19 के रोगियों में श्वास संबंधी विकार की स्थिति में यह विधा

 

आईडिया फॉर न्यूज़ के लिए ऋषिकेश देहरादून से अमित सिंह नेगी के साथ ब्यूरो रिपोर्ट।
AIIMS Rishikesh’s two-day program on online platform :-

The two-day program duly started on the online platform under the joint aegis of All India Institute of Medical Sciences, AIIMS Rishikesh and Indian Association of Respiratory Care. On the first day of the program, the basic principles of respiratory care during Kovid-19 were discussed by experts from the country and the world related to respiratory diseases. The Chief Guest in the program was AIIMS Director Padma Shri Professor Ravi Kant ji and National Human Resource Advisor Kavita Narayan of the Health Cell of the Ministry of Health and Family Welfare, Government of India as a special guest. On this occasion the chief guest AIIMS Director Prof. Ravi Kant ji during his lecture stressed on the development of this mode and described it as better necessary and effective for the health benefits of the patients.

Special guest National Human Resource Adviser, Government of India Kavita Narayan said that although this mode is very popular in foreign countries, there is a great need for its expansion in India. Told that during his tenure in the Ministry of Health, a lot of efforts were made for the development of respiratory therapy. The Dean of the Institute, Academic Professor Manoj Gupta emphasized on the expansion of this course. He said that many other types of courses which are very important for the patients are also being conducted in the institute. About 1200 participants from the country and abroad participated in the program. It is worth noting that in our country, the method called Respiratory Therapy has not received much encouragement so far. Therefore, to promote this therapy, AIIMS Rishikesh is the first institute in North India, where B.Sc course has been started in this discipline. Till now no training course has been started in any other AIIMS institute in the country in the subject of Respiratory Therapy.

It was told that in case of respiratory disorder in patients of Kovid-19, this mode

 

Bureau report with Amit Singh Negi from Rishikesh Dehradun for Idea for News.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *