मौसम खुलाने से हिमाचल मे परेशानी बढ़ी, भारी बर्फबारी से 4 हाईवे सहित 754 रोड बंद !

मौसम खुलाने से हिमाचल मे परेशानी बढ़ी, भारी बर्फबारी से 4 हाईवे सहित 754 रोड बंद !

वीकेंड पर आए हजारों सैलानी शिमला, डलहौजी, मनाली समेत अन्य क्षेत्रों में होटलों में फंसे हुए हैं. 24 घंटे बाद भी राजधानी शिमला का कई बाहरी क्षेत्रों से सड़क संपर्क ठप है. शिमला से चंडीगढ़, मंडी, और रामपुर हाईवे बंद रहा. शिमला शहर

 

हिमाचल प्रदेश में दो दिन भारी बर्फबारी और बारिश के बाद मौसम खुल गया है. शनिवार को प्रदेशभर में धूप खिली है, लेकिन लोगों की दिक्कतें बढ़ गई हैं. 6 जिलों में भारी बर्फबारी से हालात खराब हैं. सबसे ज्यादा परेशानी शिमला शहर में है. यहां पर लोकल बस सेवा ठप है. सभी सड़कें हैं, जिन्हें खोलने की कोशिशें हो रही हैं.

स्टेट इमरजेंसी सेंटर के अनुसार, शनिवार सुबह प्रदेश में 3 नेशनल हाईवे, 1 स्टेट हाईवे समेत 754 सड़कों पर आवाजाही ठप थी. वहीं, 2442 बिजली ट्रांसफार्मर बंद हैं. इसके अलावा, 196 पेयजल योजनाएं भी प्रभावित चल रही हैं. निजी और सरकारी 550 से ज्यादा बस रूट ठप हैं. हालांकि, कालका- शिमला रेल सेवा नियमित रूप से चल रही है. लेकिन शोघी से आगे गाड़ियां नहीं जा रही हैं और एसे में सैलानी और स्थानीय लोग परेशान हैं. सबसे ज्यादा 303 सड़कें शिमला जिले में ठप हैं. मंडी में 100, लाहौल-स्पीति 119, कुल्लू 96 और चंबा में 88 सड़कें अवरुद्ध हैं, पहाड़ों में हुई भारी बर्फबारी के बाद सासे ने पूरे हिमालय क्षेत्र में हिमखंड गिरने की चेतावनी जारी की है.

आइडिया फॉर न्यूज़ के लिए शिमला से शिवानी नेगी की रिपोर्ट।

One thought on “मौसम खुलाने से हिमाचल मे परेशानी बढ़ी, भारी बर्फबारी से 4 हाईवे सहित 754 रोड बंद !

  • February 6, 2022 at 10:50 am
    Permalink

    ple like and shear

    Reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *