30 जून की महत्त्वपूर्ण घटनाएँ /Important Events of 30 June
आज का इतिहास
30 जून की महत्त्वपूर्ण घटनाएँ /Important Events of 30 June
स्विट्जरलैंड के बर्ने प्रांत से यहूदियों को 1294 में बाहर निकाला गया।
क्रिस्टोफर श्लेस ने 1868 में टाइपराइटर के लिए पेटेंट अधिकार हासिल किया।
अदा केपले यूएस में 1870 को लॉ कॉलेज से ग्रेजुएट करने वाली पहली महिला बनीं।
सर्बिया ने 1876 में तुर्की के खिलाफ युद्ध की घोषणा की।
फ्रेडरिक डगलस 1888 में अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के लिए नामांकित होने वाले पहले अफ्रिकी-अमेरिकी बने।
सोलबॉन पेरिस में अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति की स्थापना 1894 में हुई।
लंदन में टॉवर ब्रिज काे 1894 में खाेला गया।
दक्षिण अफ्रीका में भारतीयों के अधिकारों के लिये आंदोलन करने के दौरान राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को 1914 में पहली बार गिरफ्तार किया गया।
फासीवाद के खिलाफ 1933 को एंटवर्प में 50 हजार लोगों ने प्रदर्शन किया।
ईसवी को जर्मनी के तानाशाह एडोल्फ़ हिटलर ने 1934 में अपनी नेशनल सोशियालिस्ट पार्टी में विरोधियों का सफ़ाया कर दिया।
दुनिया का पहला इमरजैंसी नंबर 999 लंदन में 1937 को जारी किया गया था।
बच्चों का पसंदीदा कार्टून सुपरमैन पहली बार 1938 में कॉमिक्स (डीसी कॉमिक्स एक्शन सीरीज भाग-1) में नज़र आया।
ब्रिटिश सेना की अंतिम टुकड़ी इजरायल छोड़ स्वदेश 1948 को रवाना हुयी।
अमेरिका ने 1960 में क्यूबा से चीनी का आयात बंद करने का निर्णय लिया।
रवांडा और बुरूंडी देश 1962 में स्वतंत्र हुये।
अमेरिका का पहला महिला संगठन नेशनल ऑर्गनाइदेशन फॉर वुमेन का गठन 1966 में किया गया।
पूर्वी और पश्चिमी जर्मनी ने 1990 में अपनी अर्थव्यवस्था का विलय किया।
आस्ट्रेलियाई उप-प्रधानमंत्री तथा नेशनल पार्टी के नेता टीम फ़िशर का इस्तीफ़ा 1999 में दिया।
अमेरिकी राष्ट्रपति बिल क्लिंटन ने 2000 में इलेक्ट्रॉनिक हस्ताक्षर को कानूनी मान्यता दी।
संयुक्त राष्ट्र महासभा ने 2007 में आम सहमति से शांति रक्षण विभाग के बंटवारे का निर्णय किया।
रविकांत, उमा शंकर चौधरी व विमल चन्द्र पाण्डेय को 2008 में संयुक्त रूप से भारतीय ज्ञानपीठ का नवलेखन पुरस्कार प्रदान किया गया।
भारतीय पत्रकार अनीसुद्दीन अजीज को 2008 में इंटरनेशनल एसोसियेशन आफ़ बुक कीपर्स (आईएबी) के न्यू बिजनेस आफ़ द ईयर अवार्ड से सम्मानित किया गया
30 जून को जन्मे व्यक्ति —
भारतीय राजनीतिज्ञ तथा लोक सभा के सदस्य मुकुट बिहारी लाल भार्गव का जन्म 1903 में हुआ।
भारतीय साहित्यकार नागार्जुन का जन्म 1911 में हुआ।
हिन्दी फ़िल्मों के प्रसिद्ध संगीतकर कल्याणजी का जन्म 1928 में हुआ।
भारत के प्रसिद्ध वैज्ञानिक सी. एन. आर. राव का जन्म 1934 में हुआ।
अमेरिका के बॉक्सर माइक टाइसन का जन्म 1966 में हुआ था।
श्रीलंका के क्रिकेटर सनत जयसूर्या का जन्म 1969 में हुआ।
30 जून को हुए निधन –
भारत के प्रसिद्ध दिग्गज राजनेता, उद्योगपति, शिक्षाविद और विचारक दादा भाई नौरोजी का निधन 1917 में हुआ
चार आस्कर पुरस्कार प्राप्त अभिनेत्री कैथरीन हेपबर्न का निधन 2003 में हुआ।
आईडिया फॉर न्यूज़ के लिए लखनऊ से अनुज त्यागी के साथ देहरादून से अमित सिंह नेगी की रिपोर्ट।
Important Events of 30 June:-
Jews were driven out of the Berne province of Switzerland in 1294. Christopher Schles acquired the patent rights for the typewriter in 1868. Ada Kepley became the first woman in the US to graduate from law college in 1870. Serbia declared war on Turkey in 1876. Frederick Douglass became the first African-American to be nominated for the US presidential election in 1888. The International Olympic Committee was established in 1894 in Soulbonne Paris. Tower Bridge in London was opened in 1894. The Father of the Nation Mahatma Gandhi was arrested for the first time in 1914 during the movement for the rights of Indians in South Africa. In 1933, 50 thousand people demonstrated against fascism in Antwerp. In 1934, German dictator Adolf Hitler eliminated opponents in his National Socialist Party. The world’s first emergency number 999 was released in London in 1937. Children’s favorite cartoon Superman first appeared in the comics (DC Comics Action Series Part I) in 1938. The last contingent of the British army left Israel and left for home in 1948. The US decided to stop importing sugar from Cuba in 1960. Rwanda and Burundi became independent in 1962. America’s first women’s organization, the National Organization for Women, was formed in 1966. East and West Germany merged their economies in 1990. The Australian Deputy Prime Minister and National Party leader Tim Fischer resigned in 1999. US President Bill Clinton gave legal recognition to electronic signatures in 2000. The United Nations General Assembly unanimously decided to split the Department of Peacekeeping in 2007. Ravi Kant, Uma Shankar Choudhary and Vimal Chandra Pandey were jointly awarded the Navlekhon Award of Bharatiya Jnanpith in 2008. Indian journalist Aneesuddin Aziz was awarded the International Association of Book Keepers (IAB) New Business of the Year Award in 2008 Person born on 30th June- Mukut Bihari Lal Bhargava, Indian politician and member of the Lok Sabha, was born in 1903. Indian litterateur Nagarjuna was born in 1911. The famous composer of Hindi films, Kalyanji was born in 1928. India’s famous scientist C.N. R. Rao was born in 1934. American boxer Mike Tyson was born in 1966. Sri Lankan cricketer Sanath Jayasuriya was born in 1969. Died on 30 June – India’s famous veteran politician, industrialist, educationist and thinker Dadabhai Naoroji died in 1917 Four Oscar-winning actress Katharine Hepburn died in 2003.
Amit Singh Negi from Dehradun reports with Anuj Tyagi from Lucknow for Idea for News.