कोविड-19 के दृष्टिगत प्रदेश में इण्टरमीडिएट की परीक्षा की गई निरस्त!

कोविड-19 के दृष्टिगत प्रदेश में इण्टरमीडिएट की परीक्षा की गई निरस्त!
Intermediate examination canceled in the state in view of Kovid-19 :-

 

मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत की सहमति के पश्चात् शिक्षा मंत्री श्री अरविन्द पाण्डे ने कोविड-19 के दृष्टिगत प्रदेश में भी इण्टरमीडिएट परीक्षा निरस्त करने की घोषणा की है। इस सम्बन्ध में बुधवार को सचिवालय में शिक्षा मंत्री श्री अरविन्द पाण्डे की अध्यक्षता में बैठक भी आयोजित हुई। बैठक में मुख्य सचिव श्री ओम प्रकाश, सचिव शिक्षा श्री आर0मीनाक्षी सुन्दरम, महानिदेशक शिक्षा श्री विनय शंकर पाण्डे सहित शिक्षा विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।
बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि प्रदेश में भारत सरकार एवं सीबीएसई बोर्ड द्वारा राष्ट्रहित में लिये गये निर्णय एवं दिशा निर्देशों के अनुसार प्रदेश में इण्टरमीडिएट परीक्षा को निरस्त किया जायेगा। शिक्षा मंत्री ने कहा कि इण्टरमीडिएट में किसी भी छात्र को अनुतीर्ण नही किया जायेगा। इस सम्बन्ध में सीबीएसई बोर्ड के मानको एवं निर्णय के अनुसार प्रदेश में भी तदनुसार कार्ययोजना तैयार करने के भी उन्होंने निर्देश दिये तथा सीबीएसई द्वारा अपनायी गई प्रक्रिया का अनुपालन किये जाने की बात कही।
बैठक के पश्चात् मीडिया से वार्ता करते हुए शिक्षा मंत्री श्री अरविन्द पाण्डे ने बताया कि देश में कोरोना के हालात देखते हुए केन्द्र सरकार एवं सीबीएसई बोर्ड ने छात्रो, शिक्षकों एवं अभिभावकों एवं राष्ट्रहित में इण्टरमीडिएट परीक्षा को निरस्त करने का निर्णय लिया गया है उसका वे स्वागत करते हैं। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री श्री तीरथ सिंह रावत द्वारा दिये गये निर्देशों के क्रम में वे प्रदेश में इण्टरमीडिएट परीक्षा निरस्त करने की घोषणा करते हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार का यह निर्णय कोविड 19 के दृष्टिगत प्रदेश, छात्रों शिक्षकों एवं अविभावकों के व्यापक हित में लिया गया है।

आइडिया फॉर न्यूज़ के लिए देहरादून से अमित सिंह नेगी की रिपोर्ट।

After the consent of Chief Minister Tirath Singh Rawat, Education Minister Shri Arvind Pandey has announced to cancel the Intermediate examination in the state also in view of Kovid-19. In this regard, a meeting was also held under the chairmanship of Education Minister Shri Arvind Pandey at the Secretariat on Wednesday. Chief Secretary Shri Om Prakash, Secretary Education Shri R. Meenakshi Sundaram, Director General Education Shri Vinay Shankar Pandey and officers of Education Department were present in the meeting.
It was also decided in the meeting that as per the decision and guidelines taken by the Government of India and the CBSE Board in the state in the national interest, the intermediate examination will be canceled in the state. The Education Minister said that no student will be failed in Intermediate. In this regard, according to the norms and decision of the CBSE Board, he also directed to prepare an action plan accordingly in the state and said that the process adopted by CBSE should be followed.
Talking to the media after the meeting, Education Minister Shri Arvind Pandey said that in view of the situation of Corona in the country, the Central Government and CBSE Board have decided to cancel the Intermediate examination in the interest of students, teachers and parents and the nation. We do. He said that as per the instructions given by Chief Minister Shri Tirath Singh Rawat, he announces to cancel the Intermediate examination in the state. He said that this decision of the State Government has been taken in the larger interest of the State, students, teachers and parents in view of the COVID 19.

Amit Singh Negi reports from Dehradun for Idea for News.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *