Covishield लेने के बाद ब्लड क्लॉटिंग के मामले मिले, स्वास्थ्य मंत्रालय ने जारी की एडवाइजरी !
Covishield लेने के बाद ब्लड क्लॉटिंग के मामले मिले, स्वास्थ्य मंत्रालय ने जारी की एडवाइजरी !
Blood clotting cases were found after taking Covishield, Health Ministry issued advisory :-
नई दिल्ली: भारत में कोरोना वैक्सीनेशन की शुरुआत से लेकर अब तक 23000 से ज्यादा एडवर्स इवेंट के मामले रिपोर्ट हुए हैं. ये मामले देश के 684 जिलों से हैं. जिनमें से 700 मामले सीरियस और सीवियर हैं. 498 सीरियस और सीवियर मामलों की जांच जब AEFI कमेटी ने की तो उसमें 26 मामले ब्लड क्लॉटिंग के मिले. ये मामले 0.61% केस प्रति मिलियन हैं.
सभी मामले कोविशील्ड के
ब्लड क्लॉटिंग के सभी मामले कोविशील्ड (Covishield) देने के बाद के हैं. कोवैक्सीन (Covaxin) को लेकर AEFI कमेटी को एक भी ब्लड क्लॉटिंग की शिकायत नहीं मिली है. यूके में 4 केस प्रति मिलियन और जर्मनी में 10 केस प्रति मिलियन ब्लड क्लॉटिंग की शिकायत आई है. अब केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने एडवाइजरी जारी की है.
स्वास्थ्य मंत्रालय ने जारी की एडवाइजरी
स्वास्थ्य मंत्रालय ने हेल्थ केयर वर्कर और खासकर कोविशील्ड लेने वाले लोगों को एडवाइजरी जारी की है कि टीका लेने के 20 दिन तक AEFI (Adverse events following immunization) की शिकायत आ सकती है और अगर शिकायत आए तो जहां टीका लिया है वहां सम्पर्क करें. ब्लड क्लॉटिंग के अलावा कई दूसरी समस्या हो सकती है, जिसमें सीने में दर्द, सांस की तकलीफ, पेट में दर्द, कमजोरी, देखने में दिक्कत शामिल हैं. खास बात यह है कि AEFI का कोवैक्सीन (Covaxin) का एक भी मामला ब्लड क्लॉटिंग का नहीं मिला है.
अन्य देशों की अपेक्षा काफी कम हैं मामले
भारत में AEFI के आंकड़ों से पता चला है कि भारत में ब्लड क्लॉटिंग के मामले 0.61% केस प्रति मिलियन हैं जो यूके में 4 मामले/मिलियन से बहुत कम है. जर्मनी में प्रति मिलियन खुराक पर 10 मामले दर्ज किए गए हैं. बता दें, भारत में 27 अप्रैल 2021 तक कोविशील्ड वैक्सीन की 13.4 करोड़ से अधिक खुराक दी जा चुकी हैं. MoHFW सभी COVID-19 टीकों की सुरक्षा की लगातार निगरानी कर रहा है और संदिग्ध प्रतिकूल घटनाओं को लगातार दर्ज किया जा रहा है.
कॉपी पेस्ट के साथ आभार।
आइडिया फॉर न्यूज़ के लिए दिल्ली से अमित सिंह नेगी की रिपोर्ट।
New Delhi: Since the inception of Corona Vaccination in India, there have been reports of more than 23000 Adverse events. These cases are from 684 districts of the country. Of which 700 cases are serious and serious. When the AEFI committee investigated 498 serious and serious cases, 26 cases of blood clotting were found in it. These cases are 0.61% cases per million.
All matters to Kovishield
All the cases of blood clotting are after giving Covishield. The AEFI committee has not received a single blood clotting complaint regarding covaxin. There have been complaints of 4 cases per million in the UK and 10 cases per million in blood clotting in Germany. Now the Union Health Ministry has issued an advisory.
Health Ministry issued advisory
The Health Ministry has issued an advisory to health care workers and especially to those taking the covicshield that a complaint of AEFI (Adverse events following immunization) can come up to 20 days after taking the vaccine and if the complaint comes, contact the place where the vaccine is taken. Apart from blood clotting, there can be many other problems, including chest pain, shortness of breath, abdominal pain, weakness, difficulty in seeing. The special thing is that not a single case of blood clotting has been found in AEFI of Covaxin.
Cases are much less than other countries
AEFI figures in India have shown that blood clotting cases in India are 0.61% of cases per million, which is much less than 4 cases / million in the UK. In Germany, 10 cases have been reported per million doses. Let me tell you, till April 27, 2021, more than 13.4 crore doses of Kovishield vaccine have been given. MoHFW is constantly monitoring the safety of all COVID-19 vaccines and suspected adverse events are being continuously recorded.
Gratitude with copy paste.
Amit Singh Negi reports from Delhi for Idea for News.