कोविड रोकथाम के लिए सभी संसाधन जुटाए जा रहे – मुख्यमंत्री !

कोविड रोकथाम के लिए सभी संसाधन जुटाए जा रहे – मुख्यमंत्री !
All resources are being mobilized for prevention of Kovid – Chief Minister!

 

रुद्रप्रयाग- मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने शनिवार को जनपद में कोटेश्वर स्थित माधवाश्रम कोविड केयर सेंटर व जिला चिकित्सालय का निरीक्षण किया। उन्होंने चिकित्सकों से यहां पर भर्ती कोविड मरीजों के स्वास्थ्य की जानकारी ली।

मुख्यमंत्री ने कहा कि कोविड रोकथाम के लिए सभी संसाधन जुटाए जा रहे हैं। साथ ही कहा कि राज्य में आॅक्सीजन की कमी नही है। इसके लिए सभी जिलों में आॅक्सीजन प्लांट लगाए जा रहे हैं।

पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत करीब 11ः30 बजे गुलाबराय हैलीपेड पहुंचने के बाद मुख्यमंत्री ने कोटेश्वर माधवाश्रम कोविड सेंटर में स्वास्थ्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने यहां तैनात चिकित्सकों को कोरोना संक्रमण के तहत जरूरी दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि मरीजों से लगातार संवाद करते हुए उनकी निगरानी सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा कोविड नियंत्रण को लेकर कार्यवाही गतिमान है। डीआरडीओ के माध्यम से ऋषिकेश व हल्द्वानी में पांच-पांच सौ बेड के अस्पताल अगले कुछ दिनों में बनकर तैयार हो जाएंगे।

इस दौरान जिलाधिकारी मनुज गोयल ने मुख्यमंत्री को कोविड की रोकथाम के लिए जनपद में संचालित किए जा रहे कार्यों से अवगत कराते हुए कहा कि जनपद में वैक्सीनेशन का कार्य भी सुचारू रूप से चल रहा है। कोविड की रोकथाम के लिए अधिक से अधिक संख्या में सैंपलिंग लिए जा रहे हैं।

इस अवसर पर उच्च शिक्षा राज्य मंत्री/प्रभारी मंत्री डाॅ. धन सिंह रावत, जिला पंचायत अध्यक्ष अमरदेई शाह, केदारनाथ विधायक मनोज रावत, जिलाध्यक्ष भाजपा दिनेश उनियाल, जिलाधिकारी मनुज गोयल, पुलिस अधीक्षक आयुष अग्रवाल, अपर जिलाधिकारी दीपेंद्र सिंह नेगी, उप जिलाधिकारी बृजेश तिवारी, प्रभारी मुख्य विकास अधिकारी मनविंदर कौर, कोविड सेंटर प्रभारी डाॅ. डी.बी.एस. रावत, डाॅ. नीतू तोमर, डाॅ. आशुतोष सहित अन्य विभागीय अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे। जिला सूचना कार्यालय रुद्रप्रयाग।

आईडिया फॉर न्यूज़ के लिए रुद्रप्रयाग से अमित सिंह नेगी की रिपोर्ट।
Rudraprayag- Chief Minister Tirath Singh Rawat on Saturday inspected Madhavashram Kovid Care Center and District Hospital located in Koteshwar in the district. He inquired from the doctors about the health of the Kovid patients admitted here.

The Chief Minister said that all resources are being mobilized for prevention of Kovid. Also said that there is no shortage of oxygen in the state. For this, oxygen plants are being set up in all districts.

After reaching Gulabarai Heliped at around 11:30 am, the Chief Minister took stock of health arrangements at Koteshwar Madhavashram Kovid Center. He gave necessary guidelines under the corona infection to the doctors posted here and said that their monitoring should be ensured by constantly communicating with the patients. He said that action is being taken by the government regarding Kovid control. Through DRDO, five-five hundred-bed hospitals in Rishikesh and Haldwani will be ready in the next few days.

During this, District Magistrate Manuj Goyal, while informing the Chief Minister about the work being done in the district for the prevention of Kovid, said that the work of vaccination in the district is also going on smoothly. More and more samples are being taken for prevention of Kovid.

On this occasion, the Minister of State for Higher Education / Minister in-charge Dr. Dhan Singh Rawat, District Panchayat President Amardei Shah, Kedarnath MLA Manoj Rawat, District President BJP Dinesh Uniyal, District Magistrate Manuj Goyal, Superintendent of Police Ayush Agarwal, Additional District Magistrate Dependra Singh Negi, Deputy District Magistrate Brijesh Tiwari, Chief Development Officer-in-Charge Manvinder Kaur, Kovid Center Incharge. Dr. D.B.S. Rawat, Dr. Neetu Tomar, Dr. Ashutosh and other departmental officers and employees were present. District Information Office Rudraprayag.

Amit Singh Negi reports from Rudraprayag for Idea for News.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *