मुख्यमंत्री तीरथ सिंह ने एम्स ऋषिकेश का दौरा किया जाना कोविड का हाल !
मुख्यमंत्री तीरथ सिंह ने एम्स ऋषिकेश का दौरा किया जाना कोविड का हाल !
Chief Minister Tirath Singh to visit AIIMS Rishikesh Kovid’s condition!
मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत जी शुक्रवार को अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान एम्स ऋषिकेश पहुंचे और अस्पताल में संचालित की जा रही कोविड केयर व्यवस्थाओं समेत विभिन्न बिंदुओं पर एम्स प्रशासन से विस्तृत पर चर्चा की। इस दौरान एम्स संस्थान की ओर से निदेशक पद्मश्री प्रोफेसर रवि कांत जी की अगुवाई में अधिकारियों व फैकल्टी सदस्यों ने उनका स्वागत किया। इस अवसर पर आयोजित बैठक में मुख्यमंत्री ने एम्स में कोविड केयर मैनेजमेंंट पर चर्चा की और मरीजों को दिए जा रहे उपचार आदि बिंदुओं के बाबत जानकारी हासिल की। एम्स निदेशक पद्मश्री प्रोफेसर रवि कांत जी ने मुख्यमंत्री को बताया कि आईडीपीएल में डीआरडीओ द्वारा तैयार किए जा रहे 500 बेड के कोविड केयर सेंटर का संचालन एम्स संस्थान करेगा और उसमें चिकित्सकों, नर्सिंग स्टाफ आदि की व्यवस्थाएं की जाएंगी,जिससे कोविड संक्रमित मरीजों को बेहतर उपचार मिल सके। निदेशक एम्स प्रो. रवि कांत जी ने सीएम तीरथ सिंह रावत जी से एम्स में ऑक्सीजन स्टोरेज के लिए 40,000 लीटर क्षमता का अतिरिक्त ऑक्सीजन स्टोरेज टैंक लगाने का अनुरोध किया है। उन्होंने अवगत कराया कि एम्स में वर्तमान में 30,000 लीटर क्षमता का ऑक्सीजन टैंक स्थापित है, मगर अस्पताल में ऑक्सीजन पर आधारित बेड,वेंटिलेटर व आईसीयू की अत्यधिक संख्या को देखते हुए मौजूदा 30,000 लीटर के टैंक के अलावा ऑक्सीजन सिलेंडरों पर निर्भर रहना पड़ता है। लिहाजा संस्थान में अतिरिक्त ऑक्सीजन टैंक लगने से कोविड काल में ऑक्सीजन की सतत आपूर्ति कोई कठिनाई नहीं होगी
एम्स निदेशक ने बताया कि वर्तमान में संस्थान में कोविड के गंभीर मरीजों के अलावा कोविड पॉजीटिव गर्भवती महिलाओं का प्रसव, दुर्घटना में घायल ट्रॉमा पेशेंट को भी इमरजेंसी के माध्यम से भर्ती किया जा रहा है। बैठक में विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल जी, ऋषिकेश मेयर अनीता ममगाईं जी, सीएम के ओएसडी जगमोहन सुंद्रियाल जी , डीन एकेडमिक प्रो. मनोज गुप्ता जी, मेडिकल सुपरिटेंडेंट प्रो. बीके बस्तिया जी,प्रो. डीके त्रिपाठी जी, डा. पीके पंडा जी, डा. मधुर उनियाल जी, विधि अधिकारी प्रदीपचंद्र पांडेय जी, जनसंपर्क अधिकारी हरीश मोहन थपलियाल जी आदि मौजूद थे।
आईडिया फॉर न्यूज़ के लिए ऋषिकेश से अमित सिंह नेगी की रिपोर्ट।
Chief Minister Tirath Singh Rawat ji reached All India Institute of Medical Sciences AIIMS Rishikesh on Friday and held detailed discussions with AIIMS administration on various points including the Covid Care arrangements being operated in the hospital. During this, officers and faculty members led by Director Padmashri Professor Ravi Kant ji welcomed him on behalf of AIIMS Institute. In a meeting organized on this occasion, the Chief Minister discussed AIIMS on Kovid Care Management and got information about the treatment, etc. points being given to the patients. AIIMS Director Padmashree Professor Ravi Kant ji told the Chief Minister that AIIMS will run the 500-bed Kovid Care Center being prepared by the DRDO at IDPL and arrangements will be made by doctors, nursing staff etc. to provide better treatment to Kovid infected patients So to receive. Director AIIMS Prof. Ravi Kant ji has requested CM Tirath Singh Rawat ji to install an additional oxygen storage tank of 40,000 liters capacity for oxygen storage in AIIMS. He informed that AIIMS currently has a 30,000 liter capacity oxygen tank, but due to the large number of oxygen-based beds, ventilators and ICUs in the hospital, one has to rely on oxygen cylinders in addition to the existing 30,000 liter tanks. Therefore, there will be no difficulty in continuous supply of oxygen during the Kovid period due to installation of additional oxygen tanks in the institute.
AIIMS Director informed that at present, apart from serious patients of Kovid in the institute, delivery of Kovid positive pregnant women, accidentally injured trauma patients are also being admitted through Emergency. At the meeting, Assembly Speaker Premchand Agarwal Ji, Rishikesh Mayor Anita Mamgainji, CMD OSD Jagmohan Sundriyal Ji, Dean Academic Prof. Manoj Gupta, Medical Superintendent Prof. BK Bastia Ji, Prof. DK Tripathi ji, Dr. PK Panda ji, Dr. Madhur Uniyal ji, Law Officer Pradeepchandra Pandey ji, Public Relations Officer Harish Mohan Thapliyal ji were present.
Amit Singh Negi reports from Rishikesh for Idea for News.