उपनल को 15 दिन में खाली करने का नोटिस गणेश जोशी ने सी डी एस को लिखा पत्र।
उपनल को 15 दिन में खाली करने का नोटिस गणेश जोशी ने सी डी एस को लिखा पत्र।
सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने की सीडीएस जनरल बिपिन रावत से दूरभाष पर वार्ता*
कहा-उपनल कार्यालय की लीज बढ़ाये सेना
देहरादून 06 अप्रैल : मंगलवार को प्रदेश के सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने चीफ आफ डिफेन्स स्टाफ जनरल विपिन रावत से दूरभाष पर वार्ता की।
सैनिक कल्याण मंत्री ने सीडीएस को बताया कि सब एरिया उत्तराखण्ड द्वारा उपनल को 15 दिवस के भीतर कार्यालय खाली करने का नोटिस दिया गया है जबकि उपनल का मुख्य कार्य पूर्व सैनिकों को राजकीय सेवाओं के लिए अवसर दिया जाना है। मंत्री ने बताया कि उपनल कार्यालय छावनी क्षेत्र में है और राज्य सरकार के अनुरोध पर जीओसी सब एरिया द्वारा इस कार्यालय हेतु लीज प्रदान की गयी थी किन्तु लीज खत्म होने के तुरन्त बाद सैन्य अधिकारियों द्वारा उपनल कार्यालय को खाली करने के निर्देश दिये जा रहे हैं। उन्होनें बताया कि सरकार उपनल कार्यालय सैन्यधाम के निकट बनाने जा रहे हैं और अगले दो वर्ष में यह तैयार हो जाऐगा। उन्होनें सीडीएस से कार्यालय की लीज को बढ़ाये जाने का अनुरोध किया।
सीडीएस जनरल बिपिन रावत ने मंत्री से उनकी कुशलक्षेम जानी और उपनल कार्यालय की लीज का बढ़ाने जाने का आश्वासन दिया।
मनोज जोशी
Idea for news ke liye dehradun se amit singh negi ki report.