10 वर्ष वहनो के लिए कम NGT का विरोध!

10 वर्ष वहनो के लिए कम NGT का विरोध!

एंकर उत्तराखंड के ऋषिकेश संयुक्त परिवहन यात्रा व्यवस्था समिति के अध्यक्ष सुधीर राय ने आज देहरादून स्थित परिवहन मंत्री के कार्यालय में एक ज्ञापन सौंपते हुए मांग की कि सरकार
10 वर्ष वहनो के लिए कम NGT का विरोध!https://ideafornews.in/wp-admin/post-new.php
द्वारा एनजीटी के सुझाव के अनुसार संभाग में पर्यावरण कारणों से वाहनों की समय सीमा 10 वर्ष करने पर आपत्ति है उन्होंने बताया कि जिस व्यक्ति के पास वाहन है उसका 10 वर्ष तो केवल बैंकों की कर्ज चुकाने में ही खत्म हो जाता है और वह इस नियम के अनुसार कर्जे में डूब जाएगा उन्होंने प्रधानमंत्री से अनुरोध करते हुए कहा है कि सरकार जो पूर्व में यथास्थिति के नियम है उसी को लागू रखा जाए जिससे वाहन स्वामियों को राहत मिलने के साथ-साथ रोजी रोटी के लिए इधर-उधर नहीं भटकना पड़ेगा उन्होंने बताया कि यात्रा में लाखों लोगों की रोजी-रोटी इसी व्यवसाय से चलती है यदि यह नियम लागू किया गया तो लाखों लोग बेघर हो जाएंगे साथ ही उन्हों ने बताया कि अभी यह नियम लागू नहीं हुआ है जब खटीमा में एक व्यक्ति द्वारा आत्महत्या कर ली गई यदि यह नियम लागू हुआ तो आप सोच सकते हैं कि राज्य का क्या हाल होगा साथ ही  कहा है कि मंत्री द्वारा हमें आश्वस्त किया गया कि शीघ्र ही कार्रवाई की जाएगी
 बाइत सुधीर राय   अध्यक्ष उत्तराखंड परिवहन महासंघ ऋषिकेश
आइडिय फॉर न्यूज़ के लिए देहरादून से अमित सिंह नेगी की रिपोर्ट /

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *